B.com Degree क्या है ?
हेलो दोस्तों हमारी ब्लॉग Saphalzindagi.com में, एक बार फिर आपका स्वागत है, आज के Article में हम B.com Course के बारे में कवर करेंगे, काफी लोगों का ये सवाल रहता है, B.com क्या है, B.com क्यों किया जाता है? हम आपको बता दें,
ये Business, Finance, and Banking से संबंधित कोर्स है, इसको करके आप काफी कुछ सीख सकते हैं B.com Degree व Course क्या है? B.com कैसे कर सकते हैं? B.com के लिए कोई Entrance Exam देना पड़ता है या नहीं।
B.com से हमारा Future क्या होगा, B.com में क्या क्या Career Opportunity है? इसके लिए हमें क्या योग्यताएं होनी जरूरी है? B.com में हमे यह तो पता होना चाहिए कि इसको करने से हमें क्या लाभ होगा, यह सब आज के आर्टिकल में बेहद ही आसानी से इस को हम कवर करेंगे और जितना ज्यादा हो सके उतना हम आप को ज्ञान देने की कोशिश करेंगे चलिए तो…
What is B.com Degree ? B.com Degree Full Detailed in Hindi…
B.com Degree क्या है, इसको कैसे करतें हैं?
B.com Degree एक Under Graduate Degree Course है, यह कोर्स तकरीबन 3 साल का होता है, B.com Full Form “Bachelor of Commerce” होता है,
ये Course कॉमर्स Stream वालो के लिए एक अच्छा कोर्स है, लेकिन इस Course को Art, Science, Commerce वाले कोई भी छात्र कर सकते हैं, लेकिन Commerce वाले इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि ये B.Com Course फाइनेंस, बैंकिंग और बिजनेस मैनेजमेंट तथा Income Tax से संबंधित होता है, इस कोर्स को Commerce वाले आसानी से निकाल सकते हैं,
इस कोर्स को करने के बाद आपको बिजनेस फाइनेंस ही नॉलेज काफी हद तक बढ़ जाएगी और B.Com होने के बाद आप चाहे तो M.Com Course भी कर सकते हैं, या फिर आप किसी अच्छी कंपनी मैं Job कर सकते हैं,
B.com Degree Eligiblity क्या है ?
- B.Com Course को करने के लिए आपको केवल 12th पास करना जरूरी है।
- B.Com आप किसी भी Subject से Art, Science या Commerce अगर आप Commerce से हैं तो और भी अच्छा है।
- B.Com Course करने के लिए आपको 12th में 45% से पास होना जरूरी है।
B.com College Admission Process क्या है ?
बी. कॉम कोर्स B.Com Course के लिए College में Admission का Process बहुत ही आसान है, आप 12th पास करने के बाद किसी भी College में B.Com Course के लिए Admission ले सकते हैं, काफी College आपको Direct Admission दे देते हैं, और काफी कॉलेज ऐसे भी हैं जो आपको Entrance Exam के जरिए Admission देते हैं, आप किसी भी तरीके से Admission ले सकतें हैं,
B.com General और B.Com Hons. दोनो में क्या Difference हैं ।
बी. कॉम (B.Com) एक सामान्य कोर्स है जो आपको कई सारे Subject की अधिक से अधिक Knowledge देने की कोशिश करता है,
B.Com honours किसी एक Subject में Expert बना देता है ये आपको एक Subject की इतनी Knowledge दे देता है, कि आप उस Subject के Expert बन जाओगे, यही कारण है B.Com honours की मार्केट में ज्यादा Demand होना।
B.Com Course के Subjects.
- Economics
- Marketing Management
- Finance Management
- Human Resource
- Financial Management
- Statistics
- English
- Computer
B.com का Future क्या होगा ?
अगर आपको B.Com मैं एक अच्छा करियर बनाना है या अपने Future को Secure करना है, तो आपको B.Com के आगे पढ़ाई करना जरूरी है, आपको B.Com के आगे M.Com जैसे Master Course कर सकते हैं,
वैसे तो आप B.Com से एक लोकल जॉब ही कर सकते हैं, पर आप M.Com Degree Course करके आप किसी भी कंपनी में Manager की पोस्ट की Job आसानी से पा सकते हैं, इसलिए आपको B.Com के आगे पढ़ना जरूरी है, अगर आप अपने Future को Secure करना चाहते हैं,
B.com को करने में कितना खर्चा आएगा।
B.Com Course करने के लिए हमे कितना खर्चा होगा यह अधिकतर लोगों का सवाल रहता है, आपको B.Com करने में ज्यादा कुछ खर्चा नहीं होगा, आपको साधारण सा ही खर्चा होगा,
आप अगर Government College में Admission लेते हैं, तो आपको ₹10 से 40 हजार तक का सालाना खर्चा ही होगा और अगर आप Private College में Admission ले कर अपनी पढ़ाई को जारी रखते हैं, तो आपको एक लाख रुपए सालाना तक का खर्चा हो सकता है,
दूसरा आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने घर से बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं, या आपके College पर निर्भर करता है कि वह College कितनी फीस चार्ज करता है, लेकिन आपको इतना ही खर्चा आएगा जितना की हमने बताया है।
Related Post :
- Civil Engineering Course क्या होता है जानिए –
- MBBS Degree क्या है जानिए –
- MBA Course क्या है जानिए –
- CA Course क्या होता है जानिए –
- NEET के Exam क्या होते हैं जानिए –
- MC Donald Fast Food Success Story जानिए –
- Apple Company Success Story जानिए –
- MDH Masala Success Story in Hindi जानिए –
- AB de Villers Success Story in Hindi जानिए –
- JEE Main Exam क्या होते है –
- B.com के बारे में और जाने –
Note : आपको B.com Course के बारे में पढ़कर कैसा लगा ये Comment Section में जरूर बताएं।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..