BSc Course Kya Hota Hai.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज का लेख काफी खास होने वाला है क्युकी आज हम BSc छात्रों के लिए ये लेख लाएं हैं,
कई लोग BSc Course को उतनी Respect नहीं देते हैं, जितना की आप इस Course से फायदा होता है ये इसलिए होता है, क्योंकि उन्हें यह पता नहीं है कि BSc Course होता क्या है,
आज का लेख खास है हम उन्हीं लोगों के लिए लाए हैं, जो जान सके कि आखिर BSc Course क्या होता है? BSc Course को करने का Process क्या है? BSc Course Benefits, BSc Subject, BSc Course Exam Syllabus, BSc Course Fees, BSc Full Form, Duration इत्यादि ये सब आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेंगे, आप हमे अपना अमूल्य समय दे रहें हैं इसके लिए धन्यवाद…
BSc Course Kya Hota Hai? BSc Course एक Undergraduate Course है Science फील्ड में रुचि रखने वाले Candidate इस Course काफी ज्यादा पसंद करते हैं, और BSc का मतलब “Bachelor of Science” होता हैं, BSc Course को इतना ज्यादा पसंद करने का कारण ये भी है, यह Course शहर के College में आसानी से मिल जाता है, और इसलिए इस Course को Science फील्ड वाले कोई भी Candidate कर सकता है।
बीएससी BSc Course का Full Form “Bachelor of Science” होता है, ये Science Stream विधार्थी के लिए Medical Course है।
बीएससी BSc Course की समय अवधि यानि Time Duration 4 साल की है, इस Time Duration में आपको Course से संबंधित पुरी जानकारी दी जाती है, और आपको Training के पश्चात डिग्री दी जाती है,
ये कुछ Best BSc Courses जो आप 12th Science से Admission लेकर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं, ये Medical Field में आपको Best बना देगा।
बीएससी BSc Course Subject ढेर सारे हैं, BSc Course करने की जैसे कि कई सारे तरीके हैं, उसी तरह कई सारे BSc Course के Subject हैं, BSc के अलग-अलग फील्ड में आपको अलग-अलग Subject देखने को मिलेंगे, लेकिन आपको Science संबंधित Subject ही देखने मिलेंगे।
बीएससी BSc Course को करने के लिए आपको उस कॉलेज में एडमिशन के लिए कॉलेज के निर्धारित Entrance Exam को क्लियर करना पड़ता है, BSc Exam Syllabus में आपको – Biology, Physics, Chemistry, Zoology, Botany आदि के Subject देखने को मिलेंगे, और अब BSc में Admission के लिए NEET का Exam देना भी अनिवार्य होने वाला है, NEET Exam जानकारी हमसे लिजिए, इसमें भी यही सारे Subject संबंधित आता है।
बीएससी BSc Course को करके आपके Physics, Chemistry, Biology, जैसे Subject की काफी सारी Knowledge ले सकते हैं, और आप में Analytical skills, Observation, Research, Logical Skills इत्यादि कई सारी Skills आप में आ जाती हैं, BSc Course करने के बाद आप M.Sc और PhD को करके आप अपने Future को काफी हद तक Secure कर सकते हैं, इस Course को करने के बाद आपके पास काफी सारी Job Opportunity आ जायेंगी, और सरकारी नौकरी मिलने के भी कभी अच्छे मौके मिलेंगे।
बीएससी BSc course को करने के लिए College में Admission का Process बड़ा ही आसान है, आप 12th को पास करने के बाद BSc course को करने के लिए College के लिए अप्लाई कर सकते हैं,
कई कॉलेजों में आपके 12th के Exam Marks पर आपको Marit List में Add कर लिया जाता है, और कई कॉलेज ऐसे भी हैं, जो BSc course को करने वाले Candidates के Admission के लिए अपने कॉलेज में Entrance Exam Conduct कराते हैं, और इस Entrance Exam को Crack करने के बाद आप BSc College में Admission ले सकते हैं।
आप चाहे तो After BSc Course को करने के बाद आप किसी भी अच्छी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन BSc में आपके Mark का अच्छा होना भी जरूरी है, तो ही आप BSc के बाद Job हासिल कर पायेंगे,
After BSc Course को करके आप MSc, PhD और MBA जैसे बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स भी कर सकते हैं, आप Teacher फील्ड में जा सकते हैं, Education Consultor, Analyst जैसे Career को चुन सकते हैं या आप Banking Field में जाना चाहे तो आप वहां भी जा सकते हैं, Civil Service या Government Exam को Crack करके आप Government Job भी कर सकतें है,
बीएससी BSc Course को करने में आपकी ज्यादा Fees नहीं होगा, मैं आपको Clear नहीं बता सकता, कि आपकी कितनी Fees होगा, लेकिन BSc Course Fees आपकी ₹1 लाख/सालाना में आपकी Fees आ जाएगी, क्योंकि हर कॉलेज की अपनी अलग अलग Fees होती है,
इस BSc Course के खर्चे में आपके हॉस्टल का खर्चे भी रहेगें जो Rs.30-35 हजार /- के अन्दर आ जायेगी, और बाकी का आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप किस शहर के कॉलेज में और कैसे College में Admission ले रहे हैं, लेकिन आपको इतना ही खर्च आएगा, BSc course को करने में इससे ज्यादा का खर्चा नहीं आएगा।
Read More Post :-
Note: आपने हमारे लेख की BSc Course Kya Hota hai और इसकी पूरी जानकारी कैसी लगी ये Comment Box में जरूर बताएं और आपने अपना अमूल्य समय हम दिया इसके लिए धन्यवाद…
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..