Career

BSc Course Kya Hota Hai? BSc Course Kaise Kare जानिए पूरी जानकारी –

BSc Course Kya Hota Hai.

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज का लेख काफी खास होने वाला है क्युकी आज हम BSc छात्रों के लिए ये लेख लाएं हैं,

कई लोग BSc Course को उतनी Respect नहीं देते हैं, जितना की आप इस Course से फायदा होता है ये इसलिए होता है, क्योंकि उन्हें यह पता नहीं है कि BSc Course होता क्या है,

आज का लेख खास है हम उन्हीं लोगों के लिए लाए हैं, जो जान सके कि आखिर BSc Course क्या होता है? BSc Course को करने का Process क्या है? BSc Course Benefits, BSc Subject, BSc Course Exam Syllabus, BSc Course Fees, BSc Full Form, Duration इत्यादि ये सब आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेंगे, आप हमे अपना अमूल्य समय दे रहें हैं इसके लिए धन्यवाद…

BSc Course क्या होता है – BSc Course Kya Hota Hai?

BSc Course Kya Hota Hai?

BSc Course Kya Hota Hai? BSc Course एक Undergraduate Course है  Science फील्ड में रुचि रखने वाले Candidate इस Course काफी ज्यादा पसंद करते हैं, और BSc का मतलब “Bachelor of Science” होता हैं, BSc Course को इतना ज्यादा पसंद करने का कारण ये भी है, यह Course शहर के College में आसानी से मिल जाता है, और इसलिए इस Course को Science फील्ड वाले कोई भी Candidate कर सकता है।

BSc Course Full Form क्या है ?

बीएससी BSc Course का Full Form “Bachelor of Science” होता है, ये Science Stream विधार्थी के लिए Medical Course है।

BSc Course Duration क्या है ?

बीएससी BSc Course की समय अवधि यानि Time Duration 4 साल की है, इस Time Duration में आपको Course से संबंधित पुरी जानकारी दी जाती है, और आपको Training के पश्चात डिग्री दी जाती है,

BSc Course Eligibility क्या है ?

  • BSc course को करने के लिए आपकी उम्र 17 बर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • ‌आपको 12वीं कक्षा में Science Subject में Maths, Physics, Chemistry, Biology से पास होना जरूरी है,
  • BSc Course को करने के लिए अब NEET Entrance Exam को क्लियर करना अनिवार्य है,
  • B.Sc Course के लिए आपके 12th में 55%+ होनी चाहिए, और SC, ST के लिए थोड़ी छूट मिल जाती है।

Best BSc Courses List after 12th Science

ये कुछ Best BSc Courses जो आप 12th Science से Admission लेकर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं, ये Medical Field में आपको Best बना देगा।

  • BSc in Nursing
  • BSc in IT (Information Technology)
  • BSc in Physics
  • BSc in Computer Science
  • BSc in Chemistry
  • BSc in Biology
  • BSc in Psychology
  • BSc in Hospitality Management

BSc Course Benefits क्या है ?

  • BSc course को करने का सबसे बड़ा लाभ benefits यह है कि आपके पास इस Course की डिग्री आ जाती है, जिससे आप किसी अच्छे स्कूल में Higher Education के लिए अपना नाम बना सकते हैं,
  • आप हॉस्पिटल Hospital में इत्यादि जैसे जॉब कर सकते हैं, आप गवर्नमेंट हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम कर सकते हैं, इससे आपको काफी Benefits होंगे,
  • इसमें Good Job Scope है, जो आपको कम समय में अच्छी खासी Salary देगा, और आगे की पढ़ाई करके आप एक अच्छे Doctor के तौर पर अपना क्लीनिक खोल सकते हैं या किसी अच्छे हॉस्पिटल में जॉइनिंग ले सकते हैं,
  • आप BSc Course को करके Chemist बनकर जॉब कर सकते हैं, और अपनी मेडिकल भी खोल सकते हैं सिर्फ आपको इसके लिए Licence लेना पड़ेगा।

BSc Course Subject…

बीएससी BSc Course Subject ढेर सारे हैं, BSc Course करने की जैसे कि कई सारे तरीके हैं, उसी तरह कई सारे BSc Course के Subject हैं, BSc के अलग-अलग फील्ड में आपको अलग-अलग Subject देखने को मिलेंगे, लेकिन आपको Science संबंधित Subject ही देखने मिलेंगे।

BSc Exam Syllabus क्या है ?

बीएससी BSc Course को करने के लिए आपको उस कॉलेज में एडमिशन के लिए कॉलेज के निर्धारित Entrance Exam को क्लियर करना पड़ता है, BSc Exam Syllabus में आपको – Biology, Physics, Chemistry, Zoology, Botany आदि के Subject देखने को मिलेंगे, और अब BSc में Admission के लिए NEET का Exam देना भी अनिवार्य होने वाला है, NEET Exam जानकारी हमसे लिजिए, इसमें भी यही सारे Subject संबंधित आता है।

BSc Course Future क्या होगा ?

बीएससी BSc Course को करके आपके Physics, Chemistry, Biology, जैसे Subject की काफी सारी Knowledge ले सकते हैं, और आप में Analytical skills, Observation, Research, Logical Skills इत्यादि कई सारी Skills आप में आ जाती हैं, BSc Course करने के बाद आप M.Sc और PhD को  करके आप अपने Future को काफी हद तक Secure कर सकते हैं, इस Course को करने के बाद आपके पास काफी सारी Job Opportunity आ जायेंगी, और सरकारी नौकरी मिलने के भी कभी अच्छे मौके मिलेंगे।

BSc College Admission Process क्या है ?

बीएससी BSc course को करने के लिए College में Admission का Process बड़ा ही आसान है, आप 12th को पास करने के बाद BSc course को करने के लिए College के लिए अप्लाई कर सकते हैं,

कई कॉलेजों में आपके 12th के Exam Marks पर आपको Marit List में Add कर लिया जाता है, और कई कॉलेज ऐसे भी हैं, जो BSc course को करने वाले Candidates के Admission के लिए अपने कॉलेज में Entrance Exam Conduct कराते हैं, और इस Entrance Exam को Crack करने के बाद आप BSc College में Admission ले सकते हैं।

After BSc Course क्या करे ?

आप चाहे तो After BSc Course को करने के बाद आप किसी भी अच्छी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन BSc में आपके Mark का अच्छा होना भी जरूरी है, तो ही आप BSc के बाद Job हासिल कर पायेंगे,

After BSc Course को करके आप MSc, PhD और MBA जैसे बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स भी कर सकते हैं, आप Teacher फील्ड में जा सकते हैं, Education Consultor, Analyst जैसे Career को चुन सकते हैं या आप Banking Field में जाना चाहे तो आप वहां भी जा सकते हैं, Civil Service या Government Exam को Crack करके आप Government Job भी कर सकतें है,

BSc Course की Fees कितनी है ?

बीएससी BSc Course को करने में आपकी ज्यादा Fees नहीं होगा, मैं आपको Clear नहीं बता सकता, कि आपकी कितनी Fees होगा, लेकिन BSc Course Fees आपकी ₹1 लाख/सालाना में आपकी Fees आ जाएगी, क्योंकि हर कॉलेज की अपनी अलग अलग Fees होती है,

BSc Course का खर्च कितना है ?

इस BSc Course के खर्चे में आपके हॉस्टल का खर्चे भी रहेगें जो Rs.30-35 हजार /- के अन्दर आ जायेगी, और बाकी का आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप किस शहर के कॉलेज में और कैसे College में Admission ले रहे हैं, लेकिन आपको इतना ही खर्च आएगा, BSc course को करने में इससे ज्यादा का खर्चा नहीं आएगा।

Read More Post :-

Note: आपने हमारे लेख की BSc Course Kya Hota hai और इसकी पूरी जानकारी कैसी लगी ये Comment Box में जरूर बताएं और आपने अपना अमूल्य समय हम दिया इसके लिए धन्यवाद…