First Step on Success Hindi Speech
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज के इस लेख को हम एक शानदार मोटिवेशन के साथ आपके लिए लाये है जो आपको अपनी आदतों में और जीवन में बृद्धि लाने में मदद करेगा।
लोग जीवन को अच्छा बनाना चाहते है पर वो उस हद तक अच्छा नहीं बन पता उसमे लोगो में कमी नहीं होती उनके काम करने के उद्देश्य में कमी होती है उन्हें एक ऐसा मोटिवेशन नहीं मिल पता जिससे वह जान सकें की वह आखिर मेहनत क्यों कर रहे है ? और इससे न वह अपनी स्पीड जान पाते है की वह दुनिया की रफ़्तार में उसी रफ़्तार से चल रहे है की नहीं, इसीलिए आप इस मोटिवेटिंग लेख को पढ़िए और सफलता में पहला कदम बढाइये।
ज़िन्दगी में सफलता पर पहला कदम सिर्फ 30 दिनों में – First step on success in life in just 30 days.
आज मैं आपको ऐसे कई तरीके बताऊंगा जिसे आप अपने जीवन जीने के तरीके को पूरी तरह और आसानी से बदल देंगे मुझे उम्मीद है, आप यह सब कर पाएंगे आपको पता है, कि आप सिर्फ़ 30 दिन अच्छे से मेहनत करके आप अपने जीने के तरीके को पूरी तरह बदल कर रख देंगे सिर्फ 30 दिन आपको कुछ भी सीखना है।
सुबह जल्दी उठने की आदत डालना है या आपको 3 घंटे लगातार पढ़ने की आदत डालना है कुछ भी करना सिर्फ आप 30 दिन मेहनत करके आप अपने जीवन के हर एक आदत को बदल सकते हैं। चाहे वह कितनी भी पुरानी आदत क्यों ना हो ।
अधिकतर लोग क्या करते हैं कि फालतू की बातों में ही अपना सारा समय बर्बाद करते रहते हैं दिन रात किसी से भी बातें करने जैसी आदत पाल लेते हैं यह काम जरूरी नहीं होता है, पर वह सब करते रहते हैं सब कुछ भूल जाते हैं कि उन्हें अपने सपने के लिए जीना है और वह इस बात की परवाह ही नहीं करते हैं।
एक से एक मोटिवेशनल वीडियो या कुछ भी देखते रहते हैं यहां यह देखेंगे वहां वो देखेंगे पर अपने सपने के लिए मेहनत कभी नहीं करेंगे और ये लोग अपनी जिद अपनी आदतें बदलना चाहते हैं।
उसके लिए कोई कोशिश ही नहीं करनी किसी को, अरे भाई तुम्हें अपनी ज़िन्दगी बदलनी है लोगों के अपने लिए विचारों को बदलना है, अपनी जिंदगी को पूरी तरह बदलना है तो आपको ये करना ही पड़ेगा आप सिर्फ 1 महीने अपने शरीर को अपने आप को कष्ट देकर कुछ आदतें डाल कर तो देखो फिर देखना 1 महीने के बाद आप कितना Relax फील करोगे।
आपको जो काम करने में लगता था कि ये काम बहुत मुश्किल है वह आपको 1 महीने के बाद बिल्कुल आसान लगने लगेगा आप अपनी आदतों को बदलने के लिए जरूरी चीज तो जुनून होता है।
Read More :-
ये जूनून रखकर देखना जरूर आप अपने आप को बदल सकोगे, एक से एक सफल व्यक्ति इस जूनून के चलते सफलता हासिल कर पाता है तो आप भी तो कर सकते हैं, कुछ मत सोचिए और जो मैंने बताया है, वह करके देखिए आपको 5 दिन 10 दिन 15 दिन तकलीफ होगी फिर आदत पड़ जाएगी। ऐसी अच्छी आदत डाल कर तो देखिए यकीन मानना कि आप मुझे दोबारा एक महीने बाद से ढूंढोगे और मुझे थैंक यू बोलोगे।
असफल लोगों की सोच में ही खोट होती है और वह अपनी सफलता के लिए मेहनत करना ही नहीं चाहते ना अपनी सोच को बदलेंगे ना कुछ करेंगे उनका ऐसा मानना होता है कि उन्हें कोई सफलता थाली में परोस के दे देगा तो भी वह बोलेंगे कि मुझे हाथ से खिला और दो,
एक मजदूर जो होता है दिन रात मेहनत करता है पर अपने दिमाग से हार बैठता है अगर वह उसी मजदूरी की जगह अपना दिमाग चलाया तो वह मजबूरी से ₹300 कमाता है और ₹3000 दिन भी कमा सकता है, सिर्फ एक महीना करके तो देखो इस दुनिया में क्या मुश्किल रहा है।
जो अब रहेगा पर मजदूर अपने दिमाग का इस्तेमाल करना ही नहीं चाहता मुझे दो वक्त का खाना खाने के लिए मिल जाय इतना ही सोचता है वो लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास दिमाग से सोचने की शक्ति भरपूर होती है और उसे अपने दिमाग चलाने का तरीका भी पता है वह व्यक्ति घर बैठकर लाखों का भी कमा रहा है सिर्फ अपने दिमाग का इस्तेमाल करके क्योंकि वह जानता है कि मेरा दिमाग किस हद तक काम कर सकता है।
एक मजदूर व्यक्ति गरीब सोच वाला व्यक्ति जो अपने आप ही बदलना तो चाहता है पर बदल नहीं पाता ऐसे ही लोगों के लिए हम ये ब्लॉग चला रहे हैं और ऐसे ही लोगों को ट्रेनिंग दे रहे हैं, कि वह अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करने की सोच रखे और हमारे ब्लॉग पर एक से एक लेख आपके लिए हम डालते हैं जिससे आप अपनी सोच में या अपने व्यापार काम में एक नया बदलाव ला सकें चलिए तो फिर मिलेंगे जय हिंद बन्दे मातरम।
Read More Posts:
- Success Story of Balaji Wafers in Hindi जानिए –
- Success Story of Naukri.com in Hindi जानिए –
- MDH Masala Success Story in Hindi जानिए –
- OLA Cabs Success Story in hindi जानिए –
- Zomato Foods Success Story in Hindi जानिए –
- 5 Unique Things for Success जानिए –
- Success Formula’s in hindi जानिए –
- Smart Work Vs Hard Work जानिए –
- Value of Time in Hindi जानिए –
- Good Habbits in Hindi जानिए –
- Motivational Hindi Speeches को और पढ़ें…
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..