Jaguar Success Story in Hindi.
हैलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज के आर्टिकल कि आपने कल्पना भी नहीं की होगी, इस Jaguar Success Story के लेख की, Jaguar Car को लेने का काफी लोगों का सपना रहता है, क्योंकि जैगुआर एक Car से अमीरी की पहचान होती है, इतनी महंगी और मन को लुभाने वाली है,
जी हां आज हम Jaguar Car के बारे में बात करेंगे, जो कि अपने नाम से ही विश्व प्रसिद्ध है, और आज के लेख में Jaguar Success Story यानी Jaguar की पूरी Success Journey बताएंगे, कि आखिर जैगुआर की शुरुआत कैसे हुई थी? Jaguar Car कैसे इतनी लोकप्रिय और दिलों में ख़ास जगह बना पाए, और Jaguar Company आज किसके पास है? Jaguar का Owner कौन है? ये सब कुछ Jaguar Success Story in Hindi के इस आर्टिकल में, आपको पढ़ने को मिलेगा।
जैगुआर Jaguar की Story कहानी शुरू होती है, सन् 1922 से जब Willian Lyons और Willian Walmsley ने जैगुआर कंपनी को शुरू किया था, Jaguar Company को पहले SS Car Limited Company के नाम से जाना जाता था,
इसका प्रारंभिक नाम तो Swallow Sidecar Company था, पर इसमें बदलाव किया गया था, और ये अपनी Motor Two Vehicle बनाया करती थी, उनकी Motor Cycle की खास बात यह थी, कि अपनी Motor Cycle में Side Car लगा कर दिया करती थी,
जैगुआर कुछ समय बाद अपनी सेल में गिरावट देख कर इसके Partner ने इसके शेयर बेचने का सोच लिया, जिससे फिर उन्होंने अपने शेयर बेच दिए और फिर कंपनी का नाम बदला और इसका पुनर्गठन हुआ था, उस कंपनी का नाम Swallow Sidecar Company से हटाकर SS Car Limited Company रख दिया था जो कि Standard Motor Corporation में आती थी, उसके पार्टनर हो गई थी, इन दोनों ने हाथ मिलाया और जैगुआर कंपनी को आगे बढ़ाया।
जैगुआर अभी तक इस कंपनी का नाम पढ़ा नहीं था, पर इस कंपनी की पहली गाड़ी SS 90 Sports Saloon के साथ 2nd Half Litre Engine के साथ उतरी गई, जो कि 1935 में आई थी, इस कंपनी के कार का Model का नाम ही जैगुआर था,
फिर सन् 1945 की Share Holder की Meeting में इस कंपनी के मॉडल पर ही इस कंपनी का नाम ही जैगुआर रख दिया,
सन् 1948 में Jaguar Motor की First Car XK 120 Car मार्केट में उतारी गई, तो यह कार सफल साबित हुई फिर जैगुआर कंपनी ने XK140 & XK150 Sportcar को भी मार्केट में उतारा जोकि एक अच्छी Sportcar के रूप में लोगों ने खूब पसंद किया है और खूब ख़रीदा,
Jaguar Company धीरे-धीरे बुलंदियों पर पहुंचने लगी देश की सफल कारों में आने लगी थी, पर तभी सन् 1965 में जो हुआ उसने जैगुआर को पूरा बदल कर रख दिया,
उससे Willian Lyons बहुत ही परेशान होने लगा, क्योंकि सन् 1965 में जैगुआर की जो कंपनी बॉडी बनाया करती थी, उसे किसी दूसरी कंपनी ने खरीद लिया, जिससे वे काफी सारी परेशानी का सामना करना पड़ा, और वह चिंता में पड़ गए, उनकी चिंता बढ़ने का कारण उनकी उम्र भी थी,
इस जैगुआर कंपनी से परेशान होकर उन्होंने इस कंपनी को बेचने का सोच लिया बात है, 1 साल बाद सन् 1966 में Willian Lyons जी ने Jaguar को BMC कंपनी को बेच दिया,
जैगुआर Company और भी आगे जाती है और वह नाम नहीं कमा पाई थी, फिर London Stock Exchange Market में उतारा पर Stock Exchange Market में चल नहीं पाई, जिससे London Stock Exchange Market निकाल दिया,
सन् 1999 के दशक में Ford Company ने इस जैगुआर कंपनी को खरीदने का इच्छा जताई, जिसमें वह सफल भी हो गए फिर इसके बाद Jaguar Company, Bill Ford के अंडर में आने लगी थी,
Jaguar Company को वह और भी ज्यादा चला नहीं पाए।
Bill Ford को भारी नुक्सान होने के कारण इन्होंने फिर सन् 2008 में Jaguar Company को Land Rover के साथ Tata Motors को बेच दिया,
इसके बाद जैगुआर की तो जैसे किस्मत ही बदल गई थी, आज Jaguar Company लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही है, वजह है Tata Motors की मेहनत Tata Motorsखुद तो लोकप्रिय है ही साथ में और भी जितनी कंपनी उनके पास है, उनको भी इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया,
फिर बात सन् 2011 की है जब Tata Motors जैगुआर के पुणे में पहला प्लांट लगवाया था, जहां पर जैगुआर कंपनी से सभी काम हुआ करते थे अब फिर 2017 में लोगों की जरूरतों को देखकर लोग टेक्नोलॉजी में जितने जा रहे हैं, उनको देखकर सन् 2017 में एक Festival में Self Driving कार को भी लॉन्च किया,
हां लेकिन ऐसी कार अभी ज्यादा चल नहीं रही है, हमारे भारत में तो नहीं चल रही है, लेकिन बाहर के देशों में काफी ज्यादा इसकी बिक्री हो रही है, और यही तक थी हमारी Jaguar Company गाड़ी की कहानी Story जिसे बुलंदियों तक पहुंचाने में आप का भी हाथ है, आपने और लोगों ने जैगुआर को जितना प्यार दिया है उसी से Jaguar विश्व प्रसिद्ध हुई,
Related Posts:
Note: आपने हमारे इस लेख को इतना बहुमूल्य समय दिया उसके लिए आपका धन्यवाद…
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..