Personality Growth

मानलो तो मुश्किल है और जान लो तो आसान – Let’s say it’s hard and know | Motivational Hindi Speech.

Let’s say it’s hard and know Motivational Speech in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग saphalzindagi.com में, आप सफलता के रास्ते में मान लो तो मुश्किल है और उसे समझ लो तो आसान लगेगा यूं ही हंसते हंसते अपने जख्मों को छुपा कर सफलता हासिल कर लेते हैं लोग क्योंकि वह उसे जानकर उसे अच्छे से समझ कर आगे बढ़ते हैं वह ओरो की तरह मुश्किल है,

यह मानकर बैठकर नहीं रह जाते, क्योंकि आसान काम बेहतर इंसानों के लिए होते ही नहीं है, आप खुद को बेहतर समझते हो या और कुछ यह मुझे नहीं पता, लेकिन आप हमारा ये लेख पढ़ रहे हैं तो आप जरूर सफलता पाना चाहते है। 

इसी के चलते आज का लेख उन लोगो के लिए है जो छोटी सी हार से खुद की काबिलियत पर सक करने लगते है, और अपनी मंज़िल को छोड़ भाग जाते है, हमसे जितने हो सके हम आपको Motivate करेंगे इस लेख के जरिये इसलिए इसको पूरा पढ़ें चलिए तो…

मानलो तो मुश्किल है और उसे समझ लो तो आसान लगेगा | Motivational Hindi Speech…

अगर सचिन मान लेता मुश्किल है तो क्या हमें सचिन तेंदुलकर जैसा महान बल्लेबाज मिल पाता नहीं, अगर अंबानी मान लेते की यह मुश्किल है इसमें मैं असफल हो सकता हूं जबकि उन्होंने Rs.1.5 लाख करोड़ का Investment किया था और वह बिल्कुल भी घबराय नहीं क्युकी उन्हें खुद पर बिस्वास था ऐसाहि विश्बास क्या आप खुद पर नहीं कर सकते हैं,

उन्होंने इतना बड़ा Investment करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा कि अगर मैं फेल हो जाऊंगा तो मैं कंगाल हो जाऊंगा  क्यों,

क्योंकि खुद पर भरोसा था वह अच्छे से जानते थे कि मुझे क्या करना है, क्या नहीं, अगर वह इसे मुश्किल मानकर बैठ जाते हैं तो शायद हमें Jio मिल ही नहीं पाता और आज भी हम 2G 3G नेट का उपयोग ही कर रहे होते, लोग कहते हैं वक्त का बदलाव है,

असल तो यह है कि लोगों ने ही वक्त को बदला है आज भी लोग व्यापार शब्द से डरते हैं की कहीं मैंने व्यापार किया और कहीं मैं फेल ना हो जाऊं, उनका यही डर उस काम को उतना ही मुश्किल बना देता है जितंना की वह काम होता नहीं है। 

अगर वह उसी को समझ के आगे बढ़े तो सफलता जरूर मिलती है, उन्हें किसी चीज को समझना ही नहीं है सीधा तीर छोड़ना है और उन्हें तो बस सफलता से मतलब है, ना कि ज्ञान से ज्ञान के बिना किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल करना नामुमकिन है। 

Read More :-

क्योंकि जब हमें उसके बारे में ज्ञान ही नहीं होगा, तो आप कुछ भी नहीं कर सकते इसलिए आप मुश्किल है यह मानकर बैठना बंद करो और समझना शुरू करो हर एक व्यक्ति सब कुछ कर सकता है,

अगर उसे ज्ञान की जरूरत पड़ती है, तो ज्ञान देने वाले तो कई मिल जाते हैं, हजारों की संख्या में, उस ज्ञान को हम समझे जब ही कुछ होगा, वरना कुछ भी नहीं होगा और आप जब तक किसी चीज को समझोगे नहीं तो आप कल भी वही थे। 

आज भी वही हो और कल भी वही रहोगे आप किसी काम को करने के लायक कभी नहीं बन पाओगे, अगर आप किसी चीज को अच्छे से समझोगे नहीं,

तो एक गधे को तो आप जानते ही होगे वह मजदूरी करता है पर बहुत मेहनती होता है पर फिर भी बदनाम है  क्योंकि आपको गधा मजदूरी करनी पड़ती है आपको दिमाग का उपयोग करना है इस्तेमाल करना है उसी के बल पर आप किसी भी चीज को समझकर उस में महारत हासिल कर सकते हो,

एक ही जिंदगी दी है भगवान ने दूसरी का पता नहीं मिलेगी या नहीं और हर एक जिंदगी जीरो से शुरू होती है  इसलिए आपको इसी जिंदगी में सब कुछ करना होगा, आपने कल तक क्या किया है और कल क्या करोगे यह सोचना बंद करो सिर्फ आप अपना एक लक्ष्य बनाओ और उसे पाने के लिए जिद्दी बन जाओ। 

किसी भी काम को करने से पहले जितना भी हो सके उसके बारे में पहले ज्ञान अपने अंदर समाहित कर लो क्योंकि यही ज्ञान आपको सफलता तक ले जाएगा। .

Read More :-

मान लेती है दुनिया कि मुझसे जरा सा भी नहीं होगा तो ही वह दसवीं में दो बार फेल हो जाते हैं, वरना एक आठवीं के बच्चे को 12वीं की पढ़ाई करवा के उससे बारहवीं कि परीक्षा में अव्वल नंबर से पास कराया जा सकता है,

जन्म से ज्ञान कौन ला पाता है, दुनिया में आकर ही महानता का दर्जा हासिल कर पाते हैं, आप भी खुद को महान समझो आज से ही मुश्किलों से डरना नहीं उससे डट के मुकाबला करना सीखो, मुश्किलों से डरने से कई गुना बेहतर है कई बार फ़ैल होना चलिए तो जय हिंद वंदे मातरम…

Read More Posts:

Note: अगर आपको Motivational Hindi Speech के लेख को पढ़कर कैसा लगा ये Comment Box में जरूर बताएं।