MBA Chai Wala, Mr.Praful Billore
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आपको तो पता ही है कि हम एक से एक लेख और उनमें एक से एक Success Story यानी सफलता की कहानियां लाते रहते हैं… और उन कहानियों में से एक है यह MBA Chaiwala की करोड़ों तक पहुंचने का सफर की कहानी।
आप लोग अच्छे से जानते होंगे MBA Chaiwala को कि इस एक अकेले बंदे ने कैसे करोड़ों का स्टार्टअप शुरू किया और उसे ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया, जिसके लोग सिर्फ सपने देखते हैं, लोगों को चाय का इतना आदि बना दिया कि लोग सिर्फ इनके पास ही आते हैं क्योंकि इन्होंने Market को समझा, Market कैसे Work करता है?
लोगों की क्या Needs है? और उन्होंने इस Business Model को भी समझा कि ‘Chai’ आज के समय में हर व्यक्ति की पहली पसंद है, सुबह लोगों की चाय से होती हैं… इसी से प्रेरित होकर उन्होंने MBA Chaiwala का Startup शुरू किया था और इसके काफी सारे Facts है जो मैं आपको इस लेख के जरिए बताऊंगा।
दोस्तों हमारे लेख आप लोगों को प्रेरित करने के लिए होते हैं, हम आपको एक कहानी बताते हैं ताकि आप भी उस कहानी से प्रेरित होकर अपनी जिंदगी में कुछ एक अच्छा करने की सोच रख पाए हम तो आपके लिए ऐसे ऐसे लेख लाते हैं, जिनसे आप प्रेरित हो और उन्हें किस तरह अपनी जिंदगी में उतारना है, किस तरह उस से प्रेरणा लेकर अपनी जिंदगी को बदलना है, ये आपको पता होगा और उसे आपको अपने तरीके से ही बदलना होगा।
आप हमारे लेखों को पढ़िए और अगर आप हमें पसंद करते हैं, तो हमें Comment में जरूर बताएं और ऐसे ही लेख हम आपके लिए लाते हैं, तो उन्हें आप अपना ढेर सारा प्यार दें ताकि हम भी प्रेरणा लेकर आपके लिए ऐसे लेख लिखें जिससे कि आपको एक अच्छा ज्ञान मिले और जीवन बदलने में काम आए।
प्रफुल्ल बेल्लोरे जी एक किसान के बेटे थे, वह अपने जीवन में बहुत कुछ करना चाहते थे, उनका सपना एमबीए (MBA) करने का था, पर एमबीए (MBA) के एग्जाम यानी कि कैट (CAT) में काफी सारे Failures का सामना करना पड़ा, जिससे उन्होंने उसमे Give Up कर लिया और वह छोड़ दिया उनका सपना मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने का भी था,
उस सपने को भी उन्होंने छोड़ दिया सिर्फ एक चीज देखी चाय चाय चाय उन्होंने मार्केट की जरूरत को समझा और लोगों की जरूरत चाय से थी और उन्होंने समझा चाय का व्यापार खत्म नहीं होगा, लोग हमेशा चाय पीते रहेंगे।
तो उन्होंने इसी चाय से ही स्टार्टअप शुरू किया इन्होंने शुरुआत सिर्फ एक चाय की टपरी से कि इनके पास पैसे नहीं थे तो इन्होंने ₹8000 से शुरुआत की और लोग इनके पास चाय पीने नहीं आ रहे थे तो ये लोगों के पास जा जाकर चाय पिलाते थे, उनसे न्यू न्यू फीडबैक(Feedback) लेते थे, और उन्हें अपनी चाय का आदि बना रहे थे कि लोग उनकी चाय को पसंद करें,
वह नहीं चाहते थे कि सिर्फ पैसे कमाए, वह लोगों का Support भी चाहते थे क्युकी उन्हें पता था कि मैं सिर्फ लोगों के Support से कुछ कर सकता हूं, इसके बिना मैं कुछ नहीं उन्होंने लोगों की पावर को समझा कि लोग अगर उन्हें सपोर्ट करेंगे, उन्हें पावर देंगे, उनकी चाय को पसंद करेंगे, तो ही उनकी चाय बेमिसाल होकर रहेगी।
उन्होंने लोगों के स्वाद को समझा, उससे लोगों के लिए कई प्रकार की चाय लाये और धीरे-धीरे उस चाय की एक टापरी से एक स्टार्टअप बना डाला, एमबीए चायवाला (MBA Chaiwala) उसकी एक स्टोर से उन्होंने काफी सारे स्टोर को खोला और लोगों को मोटिवेट (Motivate) किया और आज लोगों की नजरों का तारा बन चुके है
जब Mr Praful ने चाय के स्टार्टअप को शुरू कर रहे थे, तो उन्होंने पहले से Predict कर लिया था की मेरा स्टार्टअप बड़ा बनेगा, उसे बुलंदियों तक पहुंचाने का सपना था जो उन्होंने पूरा भी किया है,
Read More :-
अभी उनकी Mentality उनके आज से पता लगती है जिस तरह वह लोगों को मोटिवेट करते हैं उसी तरह वह पहले भी खुद से Motivate थे कुछ कर दिखाने के लिए उनकी मेंटालिटी एक बिजनेस मॉडल तैयार करने की थी कि लोग उनकी बिजनेस को समझें हालांकि शुरुआत में काफी सारे Challenges फेस करने पड़ते हैं, तो उन्होंने किए भी और उन्हीं Challenges से उन्होंने अपनी मेंटालिटी इतनी स्ट्रांग को है कि आज एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन कहलाते हैं, जिनसे उन्हें खुद पर Proud होता है, वह जानते है की मुझमे पोटेंशियल (Potential) है मुझ में हिम्मत है कुछ भी कर दिखाने की तो ही आज वह Success है।
दोस्तों चाय हमारे देश में लोगों की सबसे प्रिय पीने वाली चीज है, लोगों की सुबह चाय से होती है और चाय हमारे लिए कितनी जरूरी हो गई है यह हम सभी भारतवासी जानते हैं उसी जरूरत को देखकर Mr. Praful ने इस चाय के बिजनेस में अपना एक अच्छा पोटेंशियल (Potential) देखा और इस मार्केट में उतर गए अपने एमबीए चायवाला के सपने को लेकर,
उन्होंने एक छोटी चाय की दूकान डाली उस दुकान को उन्होंने एक स्टार्टअप में बदला और वह काफी अच्छे व्यक्ति और अच्छे एजुकेटेड (Educated) व्यक्ति थे, उन्होंने मार्केट की नींव को समझा कि लोग चाय को कितना पसंद करते है,
लोग किस किस प्रकार की चाय पसंद है और लोग कब-कब चाय पीते हैं, उन्होंने एक सही मार्केट को समझा और अच्छी तरह से Market को सीखा और अपने चाय के स्टार्टअप को मार्केट में लोगों के सामने प्रस्तुत किया और आज भारत के बेहतरीन चाय बाले व्यक्ति के नाम से प्रसिद्ध है।
Mr. Praful एक किसान के बेटे थे वह पढ़ाई में उतने अच्छे तो नहीं थे पर उनका सपना था, एमबीए (MBA) करके एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने का वह अपने सपने के लिए आगे बढ़ते गए,
एमबीए (MBA) तक पहुंचे पर उन्हें कैट (CAT) के एग्जाम में काफी बार Failure का सामना करना पड़ा जिस वजह से उनकी उम्मीदें टूट चुकी थी, उन्होंने सोचा कि मुझसे नहीं होगा पर फिर भी उन्होंने एमबीए (MBA) में एडमिशन लेकर कुछ दिन वहां पढ़ाई की,
वह अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते थे, वह रुकना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने एडमिशन वापस लिया और दुकान डाली और कुछ ही सालों में उसे देश की नंबर 1 स्टार्टअप बना दिया सिर्फ उन्हें अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते थे,
Read More :-
उन्हें लोगों को भी जवाब देना पड़ा पर अपनी मेहनत पर डटे रहे, उन्होंने जो सपना देखा था उसे पूरा करने में जोर दे रहे थे इसलिए उन्होंने किसी चीज की परवाह नहीं कि अपने सपने में जुटे रहे और एक दुकान को एक टॉप का स्टार्टअप बनाया और उसे सक्सेस तक पहुंचाया और लोगों को दिखा दिया कि मैं एमबीए करने जा रहा था पर इससे भी बेहतरीन काम मैंने कर देखा है आज भी लोगों को एक मोटिवेशन देते हैं अपनी जिंदगी में कुछ करने का इनसे आपको भी बहुत कुछ सीखना चाहिए।
उन्होंने लोगों को बताया कि हमे किसी चीज की परवाह नहीं करनी चाहिए कोई हमारे बीच में आ रहा है तो हमें उन को दूर करना चाहिए, जो हमें शर्म रहती है अपने काम को लेकर उसे भी दूर करनी चाहिए, और किसी चीज की परवाह ना कर के अपने सपनों को पूरा करना चाहिए, जिस सपने में हमें सब कुछ दिख रहा है उसमें आगे बढ़ना चाहिए और जब तक वह पूरा ना जाये तब तक सब कुछ छोड़ कर उस काम को करना चाहिए।
Mr. Praful बोलते हैं कि अगर हमें खुद पर Believe नहीं है तो हम कुछ भी नहीं कर सकते है पहले नंबर तो हमें खुद पर विश्वास होना चाहिए और उसी विश्वास को हमें अपने एक्शन में उतार कर, उसे दुनिया के सामने प्रस्तुत करना चाहिए क्योंकि जो हमारे खुद के प्रति विश्वास होता है वह हमारे काम में देखता है और हमारे काम को और भी ज्यादा कॉन्फिडेंस (Confidence) के जरिए, बहुत ही बेहतरीन तरीके से लोगों के सामने प्रस्तुत करता है पहला खुद पर विश्वास करो कि मैं कर सकता हूं फिर दुसरे लोगों की बातों पर विश्वास करो कि तुम कर सकते हो या नहीं।
दोस्तों हमें अपना काम सबसे ऊपर रखना चाहिए क्योंकि कर्म में हमारा जीवन है वह कर्म से ही हम हैं कर्म के बिना कुछ भी संभव नहीं है, इसके बारे में भगवत गीता में लिखा हुआ है उसी बात को प्रफुल जी कहते हैं अपने काम को सबसे ज्यादा महत्त्व देना चाहिए क्योंकि हमारा काम कर्म करना है अगर हमारा काम नहीं है तो कुछ भी नहीं हम पहचाने जाते हैं तो अपने काम से और जो कुछ भी है तो सिर्फ काम है अपने काम को इतना मजबूत बनाओ कि अपनी पहचान को लोगों को बताने की जरूरत ना पड़े।
Mr. Praful जी खुद में बहुत Potential रखते है जो अपने को काम से कभी भी पीछे नहीं हटते है, अपने काम की टेंशन से अपने को इतना ज्यादा जोर डाल देते हैं कि उस काम सफल होना पड़ता है उनकी यही खास बात थी, कि वो अपने काम को कुछ इस तरीके से करते थे कि उसमें पूरा जी जान लगा दिया करते थे,
अगर उन्हें कुछ करना कुछ हासिल करना है, तो वह करना है मतलब होना ही चाहिए At any Cost इसीलिए वह आज Success है आज लोगों को अपना उदाहरण देकर प्रेरित करते हैं तो ही वह आज दुनिया में छाए हुए हैं ये बात आपको पता होनी चाहिए और आपको भी इन बातों को अपनाना चाहिए।
हर एक काम को करने में हमें काफी सारे चैलेंज आते है उसको फेस करना पड़ता है काफी सारे फेलियर का सामना करना पड़ता है, और Mr Praful जी की Life इतनी आसान नहीं थी कि उन्होंने कोई Challenge को फेस न किया हो,
उन्होंने बहुत सारे Failure को फेस किया है और उन से निकालकर एमबीए चायवाला (MBA Chaiwala) जैसे स्टार्टअप को शुरू किया उन्होंने पहले नंबर तो अपनी शर्म को छोड़ दिया, आज के समय में किसी से अगर चाय की दुकान डालने को बोलो तो वह अपना कैरेक्टर समझ जाते हैं, और वह कभी नहीं डालेंगे।
उन्होंने काम को अपने को चैलेंज किया उन्होंने दुनिया को अपनी पहचान बताई और MBA तक पहुंचने तक उन्होंने काफी सारे संघर्ष किए दुकान शुरू करने में उसे चलाने में उसे इतना बड़ा स्टार्टआप बनाने में बहुत सारे challenges को, जिनको समझना इतना आसान नहीं है जब तक हम कुछ काम करते नहीं उसके चैलेंज समझ नहीं आते है जब हम कुछ काम करने बैठ जाते हैं तो उसमे गहराई पता लगने लगती है, उसी गहराई से Mr. Praful लोगों के सामने प्रस्तुत हुए हैं।
आप सभी लोगों को पता है कि Mr. Praful जी अपने (MBA Chaiwala) के स्टार्टअप से कैसे दुनिया के सामने प्रसिद्ध हुए हैं कैसे उन्होंने अपनी Growth की, उन्होंने पहले तो अपनी शर्म को छोड़ा और अपने काम में अपना सब कुछ लगा दिया।
उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सब कुछ हासिल किया और डटे रहे कभी उन्होंने हार नहीं मानी इसलिए वह आज सफल है और आप भी कर सकते हैं पर आपका छोटी छोटी सी बातों में रिजल्ट ना देखना या हार मान जाना या अपने किसी भी काम को छोटा आंकना आपकी सबसे बड़ी गलती होती है, और ऐसी गलतियों से समझ कर (MBA Chaiwala) जैसे स्टार्टअप को लेकर Mr. Praful जी आप लोगों के सामने खड़े हैं।
एमबीए चायवाला (MBA Chaiwala) सिर्फ अपनी चाय के लिए फेमस (Famous) नहीं है क्योंकि वैसे भी उससे भी अच्छी चाय बहुत से लोग बनाते हैं ये फेमस (Famous) है तो सिर्फ और सिर्फ एक बंदे के संघर्ष के नाम पर जो उस बंदे ने संघर्ष किया, अपने स्टार्टअप को इतना ऊंचाइयों तक पहुंचाया तो आज उनका एमबीए चायवाला (MBA Chaiwala) स्टार्टआप उनके नाम से जाना जाता है।
Read More :-
इस स्टार्टअप में इतनी खास बात थी कि उस एकमात्र बंदे ने चाय की छोटी सी दुकान को इतना बड़ा स्टार्ट बना दिया, उसके पास एक अच्छी दुकान खोलने के लिए पैसे भी नहीं थे, उन्होंने एक चाय की टपरी को इतना बड़ा स्टार्टअप बनाया ये छोटी बात नहीं है उसकी इतनी बड़ी Success से एमबीए चायवाला (MBA Chaiwala) इतना फेमस (Famous) है।
एमबीए चाय वाले की story से लोग आश्चर्यचकित हैं कि एमबीए चायवाला (MBA Chaiwala) में MBA का मतलब क्या है? एमबीए MBA को Mr. Billore Ahmedabad बोला जाता है, और इसी नाम से उन्होंने अपनी चाय की दुकान शुरू की थी और उसका नाम एमबीए चायवाला (MBA Chaiwala) पड़ गया और एमबीए चाय वाले के नाम से लोग एमबीए पढ़कर चाय की दुकान खोलना वाला व्यक्ति समझने लगे, लोग इसे एक डिग्री के नाम से ही जांच करते हैं, कि बंदा डिग्री करके एक चाय की दुकान डालता है और उसे स्टार्टअप बनाता है पर यह बात सच नहीं है।
दोस्तों जैसा कि आप खुद भी जानते हैं कि ऐसी काफी सारी ब्रांच है, और उन सब के Revenue को पता करना इनकम को पता करना इतना आसान नहीं है, आज एमबीए चायवाला की पूरी Net Worth 50 करोड़ से भी ज्यादा की है जो की एक बहुत अच्छी Net Worth है और उनकी फ्रेंचाइजी है जो देश भर में फैली हुई है और इनकी Franchise अलग-अलग इनकम है जो उनकी एरिया उनकी सिटी के हिसाब से निर्भर करते हैं।
Related Post :-
Note :- आपको हमारा ये MBA Chaiwala का लेख कैसा लगा ये हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..