McDonald’s Company Success Story in Hindi
हेलो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, इस आर्टिकल में हम एक और सफलता की कहानी लाए है, इसे पढ़कर आपको खूब आनंद आएग यह कहानी है, McDonald’s की जिसका नाम आज भी विश्व प्रसिद्ध है,
McDonald’s नाम तो लोगों को खुब पसंद है, और इनका काम भी लोगों को पसंद आता है वैसे ये Burger बनाते हैं, इसे खाकर लोग काफी अच्छा महसूस करते हैं, McDonald’s Company के रोजाना के एक करोड़ से भी ज्यादा Burger बेचे जाते हैं।
McDonald’s 125+ से भी ज्यादा देशों में McDonald’s फैली हुई है, जिसका पूरा श्रेय McDonald’s की Best Service को ही है, ये McDonald’s Company Success Story in Hindi के शानदार आर्टिकल में, हम आपको McDonald’s की ही सफलता की कहानी यानी Success Journey बताएंगे, McDonald’s कैसे इसने बुलंदियों तक का सफर तय किया है जानिए –
McDonald’s Company Success Story in Hindi, McDonald’s Founder, CEO, History – Success Story
Why is McDonald’s so Successful?
McDonald’s History:- McDonald Company के शुरुआत Richard और Morries McDonald दो भाइयों ने की थी, जिन्होंने McDonald’s की शुरुआत कैलिफोर्निया के एक छोटे से Restaurant की थी, पर इनकी Restaurant की एक खास बात यह थी, कि अच्छा Burger सेल करते ही थे, साथ में कम रुपयों में यानी कि सस्ते में ही बेचा करते थे, जिससे इनकी बिक्री काफी हुआ करती थी, दोनों भाई सिर्फ एक Restaurant चलाया करते थे, पर बुलंदियों तक पहुंचाने का श्रेय जाता है,
जो कि Ray Korc को जाता है, इनका जन्म 8 अक्टूबर 1910 को Oak park, Illinois United States में हुआ था, यह बचपन से ही Attractive थे, नई-नई चीजों को किया करते थे, पर इनकी शुरुआत स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी यह बहुत ही गरीब परिवार से थे जोकि दो वक्त का खाना भी नसीब से कर मिल पाता था, एक छोटी सी उम्र से काफी कुछ काम करने लगे थे,
ये कुछ काम की तलास में, दूसरे विश्व युद्ध में ड्राइवर की नौकरी करने लगे और विश्व युद्ध खत्म होने तक नौकरी छोड़ने के बाद और लोकल रेडियो स्टेशन में आने का काम भी किया करते गए, अपने जीवन के 25 साल निकाल दिए विश्व युद्ध खत्म होने के बाद,
McDonald’s की शुरुआत कैसे हुई ?
इन्होंने Korc ने Milk Sekh Machine रेस्टोरेंट को बेचना शुरू कर दिया, पर यह बदलाव तो तब आया, जब उन्होंने देखा कि कैलिफोर्निया के एक Restaurant McDonald’s ने हमारे 6 मशीनें खरीदी हैं, और वह भी सबसे ज्यादा खरीदी इनसे रहा नहीं गया,
Korc उस Restaurant के मालिक से मिलने चले गए, इन्होंने Restaurant में जाकर देखा तो काफी ज्यादा भीड़ लगी हुई थी, उन्होंने व्यक्ति से पूछा कि यहां इतनी भीड़ क्यों है, तो लोगों ने कहा इनके जैसा Burgers कोई नहीं बनाता है, और केवल 15 Cents में, जिससे और भी ज्यादा अचंभित हुए, Korc जी Restaurant के पास चले गए, उनसे उनकी फ्रेंचाइजी लेने को कहा,
McDonald’s की दूसरी Franchise कैसे शुरू हुई ?
अब बात आती है सन् 1955 की जब Des Plain Illunois में McDonald’s की दूसरी Franchise खोली गई, इसकी Franchise खोल के सेल काफी ज्यादा बढ़ गई, उस साल Korc जी ने उस Restaurant को चलाया फिर McDonald Brothers से बात करने गए, उन्होंने सोचा कि क्यों ना McDonald’s के और भी Franchise बेचें जाएं,
McDonald’s दो भाइयों से पूछा पर वह कहते हैं कि मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है, इसकी Franchise बढ़ाने में, मेरे पास जितना पैसा आ रहा है मैं उतने में ही खुश हूं।
McDonald’s ने Franchise बढ़ाने से किया माने था ।
मुझे और पैसे की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा कि अगर तुम्हें इस की Franchise बढ़ाने का ज्यादा ही शौक है, तो तुम इस कंपनी को खरीद लो पर Ray Korc Ji के पास पैसे नहीं थे, उन्होंने कुछ साल मेहनत करके 1961 में 2.7 Million Dollars में 1.9% की रॉयल्टी पेनल्टी के साथ में,
McDonald’s Company को खरीद लिया और फिर McDonald’s इनके नाम से इस कंपनी को जाने जाना लगा, क्योंकि ये कंपनी के मालिक तो को बन गए पर सन् 1983 तक जाते-जाते,
McDonald’s पहुंची सफलता तक कैसे पहुंची ?
इन्होंने अपनी Franchise को 31+ से भी ज्यादा देशों में फैला दिया था, जोकि तब तक McDonald’s Company एक Successful Restaurant कंपनी में आने लगे थे, पर सन् 1983 में Ray Korc जी का निधन हुआ तो McDonald’s थोड़े समय के लिए उदास जरूर हो गई, पर McDonald’s Company को और आगे बढ़ाया गया और
आज McDonald’s Company के 119+ Contries में अपनी Service दे रही है, साथ में McDonald’s रोज एक करोड़ से भी ज्यादा के Burger बेचती है और McDonald’s Company में 70 Lacs से भी ज्यादा लोग सब डेली आते हैं, और भारत में McDonald’s की पहली Restaurant 13 अक्टूबर 1996 को बसंत विहार, न्यू दिल्ली में खुली थी, McDonald’s के साथ का सफर यहीं तक था.
Related Post :-
- Ola Cabs Success Story in Hindi जानिए –
- Sundar Pichai Success Story in Hindi जानिए –
- Ratan Tata Success Story in Hindi जानिए –
- Subway Restaurant Success Story in Hindi जानिए –
- Whatsapp App Success Story in Hindi जानिए –
- Starbuck Coffee Success Story in Hindi जानिए –
- Swiggy Success Story in Hindi जानिए –
- Zomato Food Chain Success Story in Hindi जानिए –
- Gareena Free Fire Game Success Story in Hindi जानिए –
- McDonald के बारे में और जाने। –
Note: आपने हमारे लेख को अपना बहुमूल्य समय दिया इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..