Hindi Articles

खुद को हारा हुए समझना आज ही बंद करो – Motivational Stories in Hindi.

Motivational Stories in Hindi.

आप खुद को हारा हुआ समझोगे तो दुनिया आपको हारा हुआ समझेगी और आप खुद को जीता हुआ समझोगे तो दुनिया आपको विजेता समझेगी हमारे खुद के फैसले पर दुनिया टिकी है, दूसरों के फैसले सिर्फ सुनना है आपके रिश्तेदार आपके दोस्तों जो भी कुछ बोल रहे हैं। 

वह सिर्फ आपको सुनना है और करना सिर्फ और सिर्फ अपने मन की है, वो लोग सिर्फ फिजूल की सलाह देते रहेंगे, उसे मानना या ना मानना यह आपके हाथ में होता है,

आज के लेख में हम आपके लिए एक ऐसा ही Motivation Stories Hindi में आपके लिए लाएं है जिससे आपके अन्दर एक नई ऊर्जा का विकास होगा… 

खुद को हारा हुए समझना आज ही बंद करो – Motivational Stories in Hindi…

बुरा वक्त दुनिया में हर किसी का आता है, पर इससे हारना हमारी सबसे बड़ी हार होती है अगर आप अपने बुरे वक्त से नहीं जीत सकते तो आप किसी सफलता को जीत नहीं सकते हैं, सफल बनना आपका सपना है,मेरा नहीं,  इस बात को याद रखना। 

अगर आपने अपने बुरे वक्त को अपना मुकद्दर बना लिया तो आप कुछ भी नहीं कर सकोगे और अगर आपने अपने बुरे वक्त को सुधारने का फैसला कर लिया तो आप दुनिया बदल सकते हैं, अपने बुरे वक्त से जीत हासिल करने वाले मैं कुछ ऐसे शख्स ऐसे महान लोग और उनके ऐसे महान कामो की बात करूंगा जो दुनिया के लिए एक Inspiration के रूप में सामने आए हैं। 

उन्होंने दुनिया को अपनी मेहनत के आगे, जो लोग उन्हें कुछ करने लायक ही नहीं समझते थे, उन्होंने इतना बड़ा नाम कमाया है कि लोग उन्हें आज भी याद करते हैं। 

Turia Pitt

Turia Pitt की कहानी ।

ये जो एक समय में अपनी खूबसूरती से जानी जाती थी, वो अब यह है Turia Pitt की Motivational Stories in Hindi एक ऐसी अध्भुत कहानी जिसे पड़ आपको अपने सपनो के लिए ऊर्जा मिलेगी, ये एक सुपर मॉडल थी और सुपरमॉडल के लिए तो अपना चेहरा और अपनी बॉडी ही सब कुछ होती है, और वह अपनी खूबसूरती दुनिया के सामने पेश करती हैं, इसलिए दुनिया उन्हें पसंद करती है,

ये एक Fire Accident में इनका Face Body इस तरह जल गया था, कि 100 से भी ज्यादा ऑपरेशन हुए हाथ की सारी उंगली चली गई पर यह बच गई थी तब ये अपनी जिंदगी को एक लाश समझने लगी थी क्योंकि उनके पास जो कुछ था उस Fire Accident में सब चला गया था, ये कुछ करने लायक नहीं बची थी,

इतना बुरा वक्त भी किसी का आ सकता है पर इन्होंने हार ना मानते हुए एक NGO (Non-Govermental Organization) शुरू कर दिया, जो लोग महंगे Operation या Surgery नहीं करवा पाते थे,

यह उनके लिए सेवा के रूप में काम किया करने लगी थी, इन की टीम 17 से भी ज्यादा देशों में काम करती है, और इन्होंने अपने NGO को अपनी मेहनत से इतना बड़ा बना लिया है, कि आज इन्हें किसी चीज की जरूरत नहीं इन्होंने अपने बुरे वक्त को तो दूर किया ही और साथ ही में अपनी किस्मत मैं भी सुधार किया।

Muniba Mazari

Muniba Mazari की कहानी ।

इन्होंने तो सिर्फ Wheelchair पर बैठ कर ही अपना नाम पूरी दुनिया में फैला दिया।

ये ऐसी औरत हैं जिनकी एक Accident में रीड की हड्डी टूट गई तब से इन्हें अपनी पूरी जिंदगी Wheelchair पर ही  गुजारनी पड़ी और इनके पास तो अफसोस करने के अलावा और कुछ भी नहीं था, क्योंकि इनकी हालत ही ऐसी थी पर इन्होंने अपने सपनों को पूरा करने का ठान लिया था,

आज इतनी बड़ी पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया है और ये Motivational Speaker, Model और Painter के रूप में दुनिया के सामने अपना हुनर दिखाया है,

इन्होंने उस Accident में 2 साल तक एक बेड पर बिताये और तो और इनके पति ने भी इन्हे Divorce दे दिया यह जिंदगी में सब कुछ हार चुकी थी पर खुद से नहीं हारी थी और इन्होंने वो कर दिखाया जो लोग सिर्फ सोचते हैं और करना तो दूर की बात है।

इनके पास तो कारण था रुक कर बैठ जाने का क्योंकि इनकी हालत ही ऐसी हो गई थी, कि दुनिया भी इनसे क्या उम्मीद रखती,

उन्होंने दुनिया की ना मानते हुए खुद से उम्मीद रखी और वह कर दिखाया जो कभी लोग सोचते ही रह जाते है, अगर किसी को थोड़ी सी चोट लग जाए तो वह 2 दिन के लिए उसका बहाना लेकर बैठ जाएगा पर इनके पास जिद्द थी, कुछ कर दिखाने की जो हर किसी के पास नहीं होती। 

अगर वह हर किसी के पास आ जाए तो हर कोई सफलता हासिल कर सकता है, वह अपने आप नहीं होती हमें खुद से करनी पड़ती है, खुद को इतनी तकलीफ देनी पड़ती है कि उसकी कोई सीमा नहीं होती, और पहले तो हमें जीवन में आने वाली मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जब हमें सफलता मिलती है ,

वह हजार मुश्किलें एक सफलता के आगे कुछ भी नहीं लगेगी, इसलिए आज आप मेहनत करो कल तुम्हें सफलता अपने आप मिलेगी।

Stephen Hawking की कहानी ।

अब इनका क्या कहना है इनके पास तो दिमाग के अलावा कुछ नहीं था।

ये ऐसे व्यक्ति हैं जिनको एक बीमारी के चलते इनके हाथ पैर और पूरा शरीर सब कुछ चलना बंद हो गया था और डॉक्टर ने तो यह भी कह दिया था, कि ज्यादा से ज्यादा 2 साल तक जिंदा रह सकते है पर इनका पूरा शरीर नहीं चलता था इनका दिमाग बस चलता था,

और उसके चलते इन्होंने इतने बड़े Scientist का पद हासिल किया की कि शायद ही कोई कर पाए पर इन्होंने अपने शरीर के ना होने के बावजूद भी सिर्फ अपने दिमाग का इस्तेमाल कर Scientist बने यह लोगो के लिए Inspiration भी बने इस व्यक्ति ने Wheelchair पर ही अपनी जिंदगी बिताई सब कुछ खोने के बाद इन्होने अपनी हिम्मत नहीं हारी और महान वैज्ञानिकों मैं अपना नाम बखूबी से शामिल किया। ये होता है अपने बुरे वक्त में ना हारना।

किस्मत खेलती भी उसके साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन हो अरे तो खेलो यार और जीत के जाओ जिंदगी कुछ करने वालो को छोटी लगती है और कुछ ना करने वालों को बड़ी लगती हैं जिंदगी का खेल है यार जी भर के खेलो।

Nick Vijicic

4. Nick vujicic की कहानी ।

इनके बारे में क्या कहना है आपका इनके पास हाथ पैर कुछ भी नहीं थे।

ये ऐसे व्यक्ति है जिनके पास सिर्फ शरीर है ना हाथ ना पैर अब आप ही बताओ जिसके पास हाथ पैर नहीं भला वह क्या कर सकता है, उसके पास तो कारण है, कुछ ना कर पाने का,

वह अपनी जिंदगी कैसे जी पा रहा होगा शायद आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं, पर इन्होंने अपनी किस्मत को बदलते हुए यह एक इतने बड़े Motivation Speaker बने हैं और वह भी यह अपने दम पर बने हैं, अब आप ही बताओ कि जिसके पास हाथ पैर कुछ नहीं है, वह भला क्या कर सकता है पर यह सबसे अलग है एक Entrepreneur भी है उन लोगों के लिए एक Inspiration भी हैं, जो अपनी Life में कुछ बड़ा करना चाहते हैं..

यह जिनके पास हासिल करने के लिए कुछ नहीं था, फिर भी इतने बड़े Motivation Speaker बने और आपके पास तो सब कुछ है पर आप खुद को बदलना ही नहीं चाहते और खुद को एक नया Excuse देते रहते है. खुदको Excuse देना बंद करो तभी आप सफलता पाओगे।

Read More Post:

View Comments