Career

NEET Exam क्या है और कैसे करते हैं, जानिए NEET Course Full Detailed Information in Hindi

NEET Exam Kya Hai.

हेलो दोस्तों हमारी Saphalzindagi.com  में, आपका स्वागत है, हम आज आपको बताने जा रहे हैं NEET Exam, Course के बारे में  कि आखिर NEET Exam होता क्या है? इसकी तैयारी कैसे करते हैं? इसके एडमिशन का प्रोसेस क्या होता है? इसके फायदे और घाटे के बारे में और क्या इससे हमारा आगे का Future Secure रहेगा, और साथ ही हम आपको NEET के Top College भी बताएंगे चलिए तो…

NEET Exam क्या है और कैसे करते हैं, जानिए NEET Course Full Detailed Information in Hindi…

NEET Exam क्या है – What is NEET Exam?

ये NEET एक Medical Exam है, बहुत से लोगों का सपना होता है Doctor बनने का Medical Field में जाने के लिए प्रवेश लेने के लिए अब ये Exam भी अनिवार्य है जो लोगो के डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करते है,

NTA (National Testing Agency) ये एजेंसी NEET के एग्जाम का आयोजित करती है, 12वीं के बाद डॉक्टर की फील्ड में जाने के लिए ये एक उत्तम और बहुत अच्छा जरिया है जो आपको डॉक्टर बनने में मदद करता है,

ये Exam दो Level पर होता है UG और PG. UG Level MBBS और BDS जैसे Medical Colledge में Admission के लिए Entrance Testing Exam होता है और PG पर MS और MD जैसे Medical Colledge में Admission के लिए Entrance Testing Exam किया जाता है.

NEET का Full Form क्या होता है।

NEET का Full Form – “National Eligibility Entrance Cum Test” यानि  “राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा” है, ये UG Level (Under Graduation) College में Admission के लिए होता है, NEET से पहले मेडिकल में प्रवेश लेने के लिए कई एग्जाम होते थे, जैसे कि AIPMT यानी “ALL India pre-Medical Test” यानि की “ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट” और CBSE यानी “सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन” इनके द्वारा मेडिकल एग्जाम किए जाते थे और WBJEE, Delhi-PMT जैसी स्टेट लेवल परीक्षाएं हुआ करते थी, और पहले विद्यार्थियों को 7 से 8 एग्जाम देने पड़ते थे जिन्हें पास करना आसान नहीं था, बच्चे बहुत Stress में रहते थे,

यही Stress को कम करने के लिए NEET Exam को लाया गया जिससे बच्चों को सिर्फ NEET का एग्जाम देकर मेडिकल में प्रवेश लेना आसान हो जाया करता हैं,

NEET Exam Eligibility योग्यताएं कौन-कौन-सी है?

  • NEET Exam के लिए 12th में Biology या Bio- Technology, Physics Chemistry सब्जेक्ट होना चाहिए,
  • ये Exam साल में दो बार भी हो सकते हैं,
  • NEET एग्जाम को विद्यार्थी कितने भी बार दे सकता है,
  • NEET Exam के लिए विद्यार्थी की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए, और अधिकतम 25 बर्ष होनी चाहिए।
  • इस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थी को 12th में General Cast, OBC के लिए कम से कम 50% मार्क्स लाना जरूरी है, और SC और ST के लिए 40% मार्क्स जरूरी है,
  • NEET एग्जाम के लिए इंडियन होना जरूरी है।

NEET Exam Fees में कितना खर्चा आ सकता है।

इस NEET Exam को Crack करने के लिए आपको एक अच्छी कोचिंग लेना भी जरूरी है आपको Biology, Physics, Chemistry कि कोचिंग लेने का खर्च पूरे साल का ₹50000 तक आ सकता है, बह आपके ऊपर Depend करता है,

आपकी कोचिंग पर कि आप किस Coaching Center में Coaching ले रहे हो, आप किस City से Coaching कर रहे हो, यह आपके ऊपर Depend करता है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा ₹50 हज़ार तक का ही खर्चा Coaching में हो सकता है,

आपके Books का खर्च टेस्ट सीरीज का खर्च पूरे साल का ₹10-15 हज़ार तक हो सकता है, Entrance Form का खर्च ज्यादा से ज्यादा ₹5 हज़ार तक हो सकता है इसमें सब कुछ आ गया है आपकी NEET एग्जाम का पूरा खर्चा पूरे साल का ज्यादा से ज्यादा ₹70 हज़ार तक हो सकता है, और इससे ज्यादा भी हो सकता है ये आपके ऊपर निर्भर करता है,

Best Doctor Courses after NEET

UG (Under Graduate) Doctor Course After NEET Course.

  • B.Sc (Ophthalmic Technology)
  • B.Sc (Medical Lab Technology)
  • Bachelor of Physiotherapy (BPT)
  • B.Sc. Biotechnology
  • B.Sc (Allied Health Services)
  • B.Sc in Operation Theatre Technology
  • Nuclear Medicine in B.Sc.

NEET Exam Syllabus क्या है ?

इस Exam के Syllabus में क्या क्या आएगा ये सबाल हर किसी का रहता है, ऐसा ही आपका भी होगा, NEET Exam Syllabus में Physic, Chemistry, Biology के सबाल पोछे जाते है जो आपने 11th,12th में पड़े थे और आपके Basic से जुड़े सबाल आते है इसलिए हर चीज को समझ के पढ़ना जरुरी होता है इस एग्जाम के लिए आप Book जरूर खरीदें चाहे तो कोचिंग भी करें, पुराने NEET एग्जाम पेपर भी Solve करें।

NEET Course का Future क्या होगा ?

NEET के एग्जाम का Future अच्छा होता है। इससे आप डॉक्टर की फील्ड में बड़ी ही आसानी से जा सकते हैं, आप MBBS जैसे कोर्स को करके आप एक अच्छे और सफल डॉक्टर बन सकते हैं, यह जरूरी नहीं है कि आप NEET का Exam दे रहे हो, तो आप डॉक्टर बन जाओगे आपको उसके लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी आपको Hard Work के साथ आगे बढ़ना पड़ेगा,

आपका फ्यूचर आपके ऊपर ही रहेगा कि आप कैसा Perform करते हो आपकी Performance अगर इसमें अच्छी होगी तो आप एक सफल डॉक्टर बन सकते हो डॉक्टर की पढ़ाई के लिए अब एग्जाम देना जरूरी है और आप इसी एग्जाम से डॉक्टर के सपने को पूरा कर सकते हैं,

आपके अंदर एक आग होनी चाहिए कुछ कर दिखाने की तभी आपके लिए NEET Exam का फ्यूचर अच्छा होगा।

नीट एग्जाम (NEET Exam) Official Website

नीट एग्जाम की और जानकारी पाने के लिए आप उसकी Official Website पर जा सकतें है.

NEET Official Website: https://ntaneet.nic.in/

NEET Exam Registration Process क्या है ?

नीट एग्जाम (NEET Exam) के Registration Form की process बहुत ही आसान है आप NEET की साइट पर पर इसके लिए आवेदन कर सकते है, और आप अगर NEET के एग्जाम देने के लिए Eligible होंगे तो आप NEET एग्जाम दे पाएंगे।

Best Govt. Medical College After NEET in India.

ये कुछ Best Medical Colleges जो आपको NEET एग्जाम पास करने के बाद काम आएँगी,

  1. Armed Force Medical College in Pune
  2. Madras Medical College in Chennai
  3. Grant Medical College in Mumbai
  4. Medical Institute of Education & Research in Chandigarh
  5. Read more…

उपसंहार – Conclusion.

आखिर आप NEET का एग्जाम क्यों देना चाहते हो, यह आपको पता होना चाहिए तभी आप NEET का एग्जाम दीजिए खुद को एक कारण दीजिए कि मैं इसलिए NEET का Exam देना चाहता/चाहती हूं,

आपके पास कारण है कि मैं इसलिए NEET का Exam देना चाहता हूं तो आप जरूर दे पाओगे, लेकिन अगर आपने अभी तक कोई कारण नहीं दिया है कि आप किस कारण से NEET का एग्जाम Qualifier करना चाहते हो तो पहले उस कारण को ढूंढिए ऐसा कारण मत सोचना कि मुझे डॉक्टर अच्छे लगते हैं इसलिए मैं डॉक्टर की पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहता हूं क्योंकि आप ऐसे कुछ भी नहीं कर पाओगे, और हां ये भी मत सोचना कि मैं इसमें Qualifier नहीं हुआ तो मैं कोई जॉब कर लूंगा ऐसा कभी मत सोचना ।

आपको NEET का Exam Qualifier करना है यही गोल रखकर और पूरे जोश के साथ पूरी मेहनत लगा देना Exam को Qualifier करने में और अपने एक Dream को पूरा करना में। 

Read More Post:-

Note: आपको हमारा NEET एग्जाम क्या होता है? का लेख कैसा लगा ये Comment Box में बताएं।