Never Underestimate Yourself in Hindi.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, काफी लोग है जो खुद को ओरो कम समझते है खुद को Underestimate करते है, ये बिलकुल से गलत है ऐसा करने से आप खुद को अपने लक्ष्य से भटका सकतें है, ऐसा करना अपनी क़ाबिलियत पर सक करना होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने को दूसरों से काम समझ लेते हैं…
आज का लेख उन लोगो के लिए खास होने वाला है जो लोग खुद को नीचे रखते है उनमे कुछ बड़ा करने का हौसला नहीं होता है.. वो खुद को किसी लायक ही नहीं समझते है, लेकिन इस लेख को पूरा पढ़ियेगा,
आपके अंदर से कई हद तक खुद को ओरो से कम समझने (Underestimate) की आदत निकल जाएगी, हमारे दिए हुए Hindi Motivation से आपके अंदर कितनी आग लगी ये Comment Section में बताएं।
आज मैं आपको ऐसा कुछ बताऊंगा जो आपको सफल होने के लिए बहुत जरूरी होगी, क्योंकि क्या होता है की कई लोग अपनी तुलना दूसरों से करने में लग जाते हैं, जिससे हम खुद को ही हमेशा दूसरों से कम समझते हैं खुद को ही Underestimate करते हैं, और ऐसा करने से हम बहुत बड़ी गलती करते हैं, आज हम इसी बात पर बातचीत करेंगे और आपको एक गहरा Motivation भी देंगे और कुछ लेसन्स सिखाएंगे…
कभी खुद को किसी से कम मत समझो – Never underestimate yourself in Hindi Motivation…
हर काम का सीमित समय होता है – Have Limited Time.
सफलता पाने के लिए हमें समय भी देना पड़ता है, क्योंकि किसी भी काम को करने में एक सीमित समय जरूर लगता है, और हमारे पास किसी किसी काम को करने के लिए एक समिति समय ही होता है,
हमें Paper में Top करने के लिए Paper तक का एक सीमित समय ही होता है, इसलिए हमें हर एक काम को करने के लिए एक सीमित समय ही देना होगा, जरूरत से ज्यादा समय किसी काम को नहीं देना है, तभी आप सफलता कम समय में धारण कर पाओगे।
सफलता हमेशा कदमों में घुटने टेक देती है और आपको उसी सफलता को अपने कदमों में देखना है, ऐसा सपना रखकर चलना तो आप सफलता इतनी जल्दी पाओगे की कभी किसी ने ना पाई होगी पर उसके लिए आपको मेहनत बहुत ज्यादा करनी होगी, आप अगर मेहनत करने से पीछे हटोगे तो आप सफलता उतनी ही देर में ही पाओगे…
दूसरो से तुलना करना – Don’t Compare Yourself.
काफी घरों में ऐसा होता है कि उनके माता-पिता या उनके परिवार वाले दूसरे लोगों से अपने बच्चों का तुलना करने बैठ जाते हैं… जिससे खुद तो टेंशन लेते ही है और अपने बच्चों को भी टेंशन दे देते हैं, कि तू क्या करेगा लाइफ में पर उनके परिवार वाले ये भूल जाते हैं की हर एक व्यक्ति का कोई ना कोई सपना होता है।
Read More :-
- Khud ko Busy Rakho।। Best Hindi Motivation जानिए –
- भगवद गीता की 15 बातें जो जीवन में बहुत काम आती है जानिए –
सपना चाहे वह बड़ा हो या छोटा पर वह सपना /चाहत होती है और अपने बच्चों को उन्हें पूरा करने के हौसले देने की जरूरत होती है ना कि दूसरों से तुलना करने की अगर वही मां बाप अपने बच्चों पर विश्वास रखें तो वह बच्चे भी कुछ ना कुछ कर सकते हैं, पर इतना भी ज्यादा विश्वास नहीं.. की बच्चें विश्वास का गलत फायदा उठाएं सच बात तो यह है की एक सफल व्यक्ति हजार बार दर-दर की ठोकरे खाकर सफल बन पाता है, उस ठोकर में ये ठोकर भी कही न कहीं सामिल रहती है…
सफलता आसान नहीं है – Success isn’t Easy.
अगर किसी व्यक्ति को ऐसे हजार ऐसो आराम सुख-सुविधा मिल जाए तो वह कभी जरूरत ही नहीं समझता सफल होने की और जिंदगी में कुछ करने की पर Parents की responsibility है कि उन्हें जिम्मेदार बनाओ ना कि ऐसे हजार ऐसो आराम दो, क्योंकि ऐसे जो भी आप बड़े और Successful Business को देखोगे वह जीरो से होकर इतने बड़े हुए हैं…
ना कि लाखों रुपए लगाकर, क्योंकि वह लोग लाखों रुपए लगाकर Business खड़ा तो कर देते हैं लेकिन उसे चलाने लायक नहीं बना पाते और जल्दी बंद कर देते हैं, पर जो जीरो से शुरू होते हैं वह अपने Business को एक नई मंजिल तक पहुंचा कर ही छोड़ते हैं,
उनके पास और कोई रास्ता ही नहीं रहता है उसके अलावा और आप लोगों से अपनी तुलना करने बैठ जाते हैं, कि उनका Business इतना बड़ा हो गया और मेरा वही का वही रह गया, यह आपकी तुलना ही आपको मन ही मन से जलाएगी दूसरों के लिए आपके मन में बदले की भावना प्रकट करेगी… इसलिए आपको इस तुलना शब्द को अपनी शब्द कोशिका में से निकाल फेंकना है, और खुद को किसी से कम नहीं समझना है खुद को Underestimate नहीं करना है, क्योंकि जितना खुद को कम समझोगे Underestimate करोगे, उतना ही दूसरे तुम्हें कम समझेंगे Underestimate करेंगे और खुद को औरों से बेहतर समझोगे तो और लोग तुम्हें सबसे बेहतर समझेंगे।
मेहनत करो जी तोड़ करो – Don’t Underestimate…
रोजाना हजार लोग सफल होते हैं और हजार लोग जी तोड़ मेहनत करने में लगे रहते हैं वह भी सिर्फ 1 दिन के लिए जो उन्हें सफल व्यक्ति के रूप में दिखेगा सिर्फ इसी का उन्हें इंतजार रहता है, और वह सालों मेहनत कर करके ही निकाल देते हैं, और खुद से संघर्ष करते रहते हैं पर वह कभी खुद को किसी से तुलना नहीं करते हैं और उनका यही काम उन्हें सफल बनाने में मदद करता हैं।
Read More :-
मान के चलो कि अगर कोई बहुत पैसे उड़ा रहा है और तो हम उसे देख कर जलने लगते हैं कि वह इतने पैसे कहां से लाता है और यह सब पता करने में लग जाते हैं, यह हम इसलिए करते है क्युकि उस से हम जलते हैं पर हम खुद को और दूसरों को बताते हैं कि हमें उससे कोई मतलब नहीं है अरे जब मतलब ही नहीं है तो बिल्कुल से मतलब हटाओ…
हां.. वह बात अलग है की कोई अपने माँ-बाप के पैसों को उड़ा रहा है या कहीं से भी गलत तरीके से लाकर उसमें उड़ा रहा है पर जो खुद की मेहनत से पैसे कमा रहा है, उनसे क्यों जलते हैं उसने मेहनत की है अब वह आपको तो नहीं बताएगा कि वह कब से मेहनत कर रहा है उसका जब आपको परिणाम दिखा तो आप उसको उसी दिन को सफलता का दिन मानने लगे…
दूसरों की सफलता से जलकर खुद मेहनत करो :-
उसकी सफलता से जलकर आप खुद मेहनत करना छोड़ देते या खुद ही हार जाते हैं तो आप खुद को उस लायक ही नहीं बना पाते हैं, खुद की दूसरों से तुलना करना जिस तरह बिल्कुल गलत है इसे आप आज ही छोड़ो और आप अपनी मेहनत और अपने संघर्ष में लग जाओ आप सब कुछ भुला कर सिर्फ खुद के लिए 3 साल जी तोड़ मेहनत करके देखो परिणाम आपके सामने मिल जाएगा, आप दूसरों से जलते हो या नहीं.. यह दूसरों को बताना नहीं है,
आपको दूसरों से जलने की आग ही आपको सफलता तक पहुंचाएगी पर आपको उस आग को बुझने नहीं देना है, पर उसको बदले की भावना में बदलने भी नहीं देना है, आप उस को मुंहतोड़ जवाब देना है तो सिर्फ और सिर्फ अपनी सफलता से क्योंकि आपकी सफलता ही हर सवाल का जवाब होगी ।
Read More Post:-
- Value of Time in Hindi जानिए –
- 10 Success Tips in Hindi जानिए –
- Smart Work और Hard Work में क्या अंतर है?
- Why is Punjabi’s Youth Generation leaving India?
- 5 Earning Source while Travelling जानिए –
- 5 Unique Things for Success जानिए –
- Success Formula’s in hindi जानिए –
- Smart Work Vs Hard Work जानिए –
- Good Habits for Success in Hindi जानिए –
- Dosa Plaza Success Story in Hindi जानिए –
- Balaji Wafers Success Story in Hindi जानिए –
- Motivation भरा एक और Speech जिसे आप जरूर पढ़ें –
Note: आपको “Never Underestimate Yourself in Hindi” को पढ़कर कैसा लगा ये कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं…
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..