MORE

Situation में Give up करके पीछे हटना is not a right choice for anyone… ये आपको नाकारा बनाती है।

“Situation में Give up करके पीछे हटना”

दोस्तों सपने देखना और उन्हें पूरा करना इतना आसान नहीं है, सपने देखना और उनके लिए मेहनत करना और जब आपको पता लगे कि यह कितना मुश्किल है और तब आप उसमें और जी जान लगाकर वह काम करते जाए,

आपको हार भी दिख रही होगी, उसका डर भी लगेगा तब आप क्या करते है आप टूट जाएंगे विखर जाएंगे और आगे मेहनत करने के बारे में सोचेंगे कि मैं करता जाऊं या यहीं रुक जाऊं, यह हम सभी के साथ होता है, हम सभी एक Stage पर Self-Doubt पर आ जाते है और खुद को गलत तरीके से Justify करते है, और Give Up करने का फैसला ले लेते हैं।  

जब हमें उसकी गहराई पता लगती है तो हम Work और Goals पूरे करने की सोचते हैं ये एक Point of View से सही नहीं है, आपको नहीं करना चाहिए इससे आप अपने अंदर के मनोबल (Working Capacity) को तोड़ लेते है और आप खुद बताइए अगर आपका मनोबल आपका Self Confidence इतना टूटा हुआ रहेगा, तो आप क्या अपनी जिंदगी में कुछ कर पाएंगे जी नहीं बिल्कुल नहीं कर पाएगें,

जो आप अभी तक करते आएं हैं जिस काम को करके आपको उसकी गहराई पता लगी और गहराई तक पहुंचने से पहले आपने जितनी मेहनत की वह मेहनत आप ही के Work करने से आपके पास है और वो मेहनत आपका First Step है, एक Stage तब Self-Doubt होता है तो उसके लिए आपका first step है तो आप काम करते जाइये और Extra Efforts डालिये, इस Situation में Give up करके पीछे हटना is not a right choice for anyone…   

 उस समय आपका रुकना या हार मान जाना सबसे बड़ी गलती होती है, 

दोस्तों एक समय रहता है अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करने का उस समय में ही वो सब कुछ होता है और होना चाहिए ये हमारी Want & Needs के कारण होता है, उसके बाद सब कुछ उलट-पुलट हो जाता है, जब तक हम एक Age में रहते हैं, तब तक हमें कोई Problem नहीं रहती है, लेकिन जब हम उस Age को Cross कर जाते हैं तो दुनिया की काफी सारी Responsibilities आ जाती है, काफी सारे Challenges फेस करने पड़ते हैं,

Read More :-

आप अभी गलती मत करिए, पढ़ाई कर रहे हैं, तो उसमें लगे रहिये या आप कोई काम कर रहे हैं जॉब कर रहे तो उसमें जी जान लगाइए, उसको छोड़ना is Waste of Time Money & Effforts आप सोचिये कि मैं उससे ऊपर कैसे जाऊं, हमेशा उससे ऊपर की सोच कर चलिए कि उसके लिए इतनी मेहनत करनी पड़ेगी।

आप करते जाइए रुकना बिल्कुल नहीं है आपका रुकना सबसे बड़ी गलती होगी, लोगों का यही समझ नहीं आता कि उनको काम करते क्यों है उनके हाथों से मेहनत होती नहीं है और ये काफी लोगों की लाइफ में होता आ रहा है कि बीच में कोई थोड़ा सा Disturbance आया और Disturb हो जाते हैं, कुछ पल की खुशी के लिए वे अपने सपनों को भूल जाते हैं, तो ये सही नहीं है, यह सब बहाने, न करने के बहाने देते हैं, 

हमारी लाइफ में आते हैं और ये वह Stage है जिससे निकलना हमारी जिम्मेदारी है और उस जिम्मेदारी को अगर आप अच्छे से आज नहीं निभाओगे तो कल वहीं जिम्मेदारी आपको इतना सताएगी कि जिसका आपने सोचा भी नहीं होगा। 

Read More :-

आप कुछ ना समझ पाओगे, ना कुछ कर पाओगे, आप अपनी जिंदगी को एक बंद कमरे में खेद कर लोगे, खुद को अपने अंदर अपने मन को छुपा लोगे, आप कभी खुलकर नहीं हंस पाओगे क्योंकि जब भी आपके Dream के आपके सपनों की बात आएगी, ना कि मैंने उसके लिए इतनी मेहनत इतना Struggle किया था तो आप खुद को माफ नहीं कर पाओगे।  

आपको ये बात हमेशा सताएगी, तो यार उठो और करो तो Try हार मान लेना is not the better option आपने Failure में Give up किया इस  बात का क्यों Regret रखना आप नया कुछ पढ़ो, कुछ नया सीखो और आपने सपने Goals पूरे करो एक अच्छे Positive mindset के साथ,

आपको लगेगा कि मैंने अगर कुछ वक्त थोड़ी सी और मेहनत कर ली होती तो आज मुझे इस Problem से निकलना नहीं होता इसलिए आपको मैं यही सलाह देता हूं, कि आप अपने सपनों से डरिए मत सपनों की गहराई में डूबना नहीं है ना ही रुकना है,

बल्कि उस गहराई को आंकना है कि मैं इस गहराई में जाकर द्वारा वापस आ सकता हूं या नहीं वह गहराई आपको एक अच्छा व्यक्ति और सफल व्यक्ति के रूप में निखार कर सामने लाएगी, अवसर (Opportunities) पर विश्वास रखिए, कभी Give up मत करिए आप अपने जीवन में बहुत कुछ कर दिखाएंगे। 

Related Posts :- 

Note :- आपको हमारा ये “Situation में Give up करके पीछे हटना” लेख कैसे लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं।