Apple Company Success Story in Hindi.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज के आर्टिकल में हम एक और ऐसी सफलता की कहानी आपके लिए लाए हैं, जिसे पढ़कर आप बहुत ही अचंभित रह जाएंगे, क्योंकि ये ऐसी कंपनी है, जिसको खड़ा होने के बाद उसको बनाने वाले को ही उस कंपनी से निकाल दिया, जी हां, आप लोग I-phone बहुत ही पसंद करते हो, पर आपको पता है, Iphone यानी Apple Company किसके द्वारा बनाई गई थी,
यह Apple Company है, ये Steve Jobs द्वारा बनाई गई थी, उनके ही आईडिया से ये कंपनी बुलंदियों तक पहुंची, ये इतने महंगे-महंगे मोबाइल फोन बना रहे हैं, Apple के Product से लोगों को अपनी बट में रहते हैं, और अमीरों की निशानी भी बताई जाती है, अपनी मेहनत के बदौलत इतनी बड़ी Apple Company बनाई,
कि आप जरूर जानना चाहेंगे जानना चाहते हैं, तो हमारे Steve Jobs की Apple Company की Success Story के आर्टिकल के लिए समय निकाल कर पूरा पढ़े,
Apple Company कैसे शुरू हुई ? – Steve Jobs Apple Company Success Story in Hindi…
Steve Jobs का जीवन परिचय ।
Steve Jobs का जीवन परिचय : – यह कहानी शुरू हो रही है, Steve Jobs के जन्म से इनका जन्म 24 फरवरी 1955 को कैलिफोर्निया के एक जाने-माने शहर San Francisco में हुआ था, Steve Jobs की मां ने इन्हें College समय में ही जन्म दिया था, जिससे उनकी परवरिश नहीं कर पा रही थी, तब उनकी शादी भी नहीं हुई थी, यही वजह थी कि उनकी मां ने उन्हें अपने पास रखना ही नहीं चाहती थी, पर इनको California की एक Couple ने गोद लेने का फैसला किया जिनका नाम कॉल और कालरा जॉब था,
जिन्होंने इन्हे गोद लिया और उन दोनों को एक बच्चा मिल गया और Steve को मां बाप का प्यार मिल गया, इनकी मां बाप मध्यमवर्गीय परिवार से थे, पर इनकी हर जरूरतों को बखूबी से पूरा करते थे,
“मौत जीवन का एक सबसे अच्छा आविष्कार है। यह जीवन को बदलने वाला देवदूत है। यह पुराने को बदल कर नया बनाने वाला है!”
Steve Jobs प्रारंभिक पढ़ाई कैसे हुई ।
Steve Jobs प्रारंभिक पढ़ाई :- Steve Jobs की प्रारंभिक पढ़ाई की बात करें, तो इनकी पढ़ाई Mount Loma School से हुई थी, उस स्कूल से पढ़ाई करने के बाद, 1972 में Read College में आगे की पढ़ाई के लिए चले गए पर उस कॉलेज की फीस इतनी ज्यादा महंगी थी,
कि Steve उस College की Fees भर नहीं पा रहे थे, और उनके माता-पिता उनकी फीस को भरने में असमर्थ थे,
इन्होंने शुरुआत में फीस निकालने के लिए 11 किलोमीटर पैदल पेट भरने के लिए मंदिर जाया करते थे, जिससे अपना खाना का खर्चा बचा लेते थे, और कमरे के खर्चे के लिए अपने दोस्तों के साथ रूम शेयर किया करते थे, हालांकि उन्हें अनेक परेशानी का सामना करना पड़ता था।
Read More :-
यह संघर्ष थे उनके जीवन के, उनके कॉलेज की फीस ज्यादा ही महंगी थी, तो उन्होंने कॉलेज छोड़ने का फैसला लेकर कॉलेज को छोड़ दिया, और उसके बाद Steve Jobs ने जो पहले से सोच रखे थे, कि मुझे ये करना है, उस पर ज्यादा Focus किया, इन्होंने अपने पापा के घर के गराज से, अपने सोचे हुए कामों को अंजाम दिया,
Apple Company की शुरूआत ।
स्टीव जॉब्स जुट गए और यहां से शुरू हुई उनकी Apple Company शुरू करने की गाथा इन्होंने एक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) तैयार किया इसे बेचने के लिए वह एक Apple नाम की कंप्यूटर को बनाना चाहते थे,
वह ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) मार्केट में इतना काम का नहीं था, इसलिए वह एक नया कंप्यूटर बनाना चाहते थे, उनके आईडिया के मुताबिक वह ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) एक कंप्यूटर को चलाने में मदद करेगा इसलिए एप्पल कंप्यूटर को बनाना चाहते थे, पर वह नहीं बना पा रहे थे,
लेकिन उन्होंने कैसे भी करके Apple Company की समस्या को दूर करते हुए Apple Company की शुरुआत करवा दिए करीब 1976 में स्टीव 21 साल की युवा थे, उस समय उन्होंने Apple की स्थापना कर दी थी,
Steve को क्यूँ निकला गया Company से बाहर ?
यह कहानी अभी भी खत्म नहीं हुई थी, Apple Company की शुरुआत तो हो गई और स्टीव के दोस्तों की मेहनत से कंपनी खुल भी गई थी, पर Steve उस कंपनी में CEO थे, ना कि उस कंपनी के मालिक थे, और तो और Apple Company अरब डॉलर की भी बन गई थी,
लेकिन उनके पार्टनर उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं किया थे और उनकी लोकप्रियता कम होने लगी थी, तो 1982 में जब एक कंपनी घाटे में जाने लगी तो सारा इल्जाम डालकर उनकी कंपनी से निकाल दिया और एक नया CEO रख लिया।
Read More :-
लेकिन वह Company घाटे की वजह से उसे बंद करने का सोच लिया था, वहीं दूसरी तरफ Steve Company को छोड़कर जाने के बाद भी कंपनी को वापिस खड़ा करने आये, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में उन्हें वापिस लाने का फैसला किया गया था,
Steve की वापसी और Apple Company की सफलता ।
उन्होंने इस कंपनी में आने से पहले अपने पैरों पर खड़े हो गए थे, उन्हें जरूरत नहीं थी वह छोड़ देते Apple Company को पर वह उस कंपनी में CEO के पद पर आए और उन्होंने अपनी कंपनी को भी, एप्पल कंपनी से जोड़ लिया फिर 1998 में कंप्यूटर को लांच किया,
जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया.. आईपैड और आईफोन जैसे कई प्रोडक्ट बाजार में उतारे गए, जिससे लोगों का प्यार मिला और यहीं से Steve ji की गाड़ी चल पड़ी और एप्पल कंपनी लोकप्रिय हो गई उसके बाद एक से एक महंगी प्रोडक्ट बनाती गई और लोग खरीदते गए सफलता की सीढ़ी तो चढ़ गए थे और इनकी कंपनी सफल कंपनियों में शुमार हो गई थी.
Steve Jobs ने Company क्यू छोड़ी।
फिर 2007 में, इनके साथ कुछ ऐसा हुआ इन्हें एक बीमारी हो गई वह भी कैंसर की तो इन्होंने थोड़ा सा कंपनी से समय लेकर कुछ समय इंतजार किया पर 5 अक्टूबर 2011 को कैंसर की वजह से ही इनका निधन हो गया था, पर लोग आज भी इन्हे याद करते हैं, क्योंकि ये उन लोगों के लिए ऐसी मिसाल बन कर गए थे,
जिसे आज 10 साल बाद भी जाना जाता है और आगे 100 साल बाद भी इन्हें जाना जायेगा क्योंकि इनकी कंपनी हमेशा के लिए है यह जरूर हम सब को छोड़ कर चले गए पर उनकी कंपनी आज भी है और हमेशा रहेगी और इनकी कंपनी हमेशा स्टीव जॉब्स की याद दिलाती रहेगी।
“महान काम करने का सिर्फ एक मात्र यही उपाय है और वह यह है कि आप जो करते हैं.. उसे पसंद कीजिए!”
Related Posts:-
- Jaguar Car Success Story जानिए –
- Zomato Food Chain Success Story in Hindi जानिए –
- Subway Success Story in Hindi जानिए –
- Balaji Wafers Success Story in Hindi जानिए –
- Swiggy Success Story in Hindi जानिए –
- Naukri.com Success Story in Hindi जानिए –
- Ratan Tata Success Story in Hindi जानिए –
- MDH Masala Owner Success Story in Hindi जानिए –
- Starbucks Success Story in Hindi जानिए –
Note:- आपको हमारी ये Apple Company की Success Story कैसी लगी ये Comment Box में जरूर बताएं।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..