Successful Cricketer Success Story.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग saphalzindagi.com में, आज का लेख बहुत खास होने वाला है क्युकी आज हम आपके मनपसंद खेल के शानदार खिलाडियों के बारे में बताने बाला हूँ… आज हम आपको 5 ऐसे सफल क्रिकेटर (Successful Cricketer) की स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और अपने संघर्ष से असंभव काम को भी संभव कर दिखाया है, और अपने दम पर महान बल्लेबाज ही नहीं बने, बल्कि पूरी दुनिया मैं इतने इतिहास जनक Record बना चुके हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन सा है…
यह बल्लेबाज एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बनकर दुनिया के सामने आए और अपना नाम बनाया ये बल्लेबाज़ अपने लिए नहीं अपने Fans अपने चाहने बालो के लिए खेलते हैं, यही नहीं ये बल्लेबाज़ तो एक पल में पूरे खेल का रुख बदलने का हौसला रखते हैं, और अपने दम पर पूरा मैच जीताने का भी जोश रखते हैं,
लोगो को एक दिन की सफलता बस दिखती है पर उसके पीछे उस बन्दे ने कितनी मेहनत की वह किसी को नज़र ही नहीं, असल में व्यक्ति जानना ही नहीं चाहता तो उन तक में अपना लेख पहुंचा तो नहीं सकता पर जो मेरे लेख पढ़ते है उन तक तो ये कहानियां पहुँच ही जाएँगी… और ये कहानियां आपको एक मोटिवेशन के रूप में काम आएँगी तो जानिए…
आज का आर्टिकल बहुत ही खास होगा इसलिए कृपया कर इसे आखिर तक पढ़ें आज के शानदार लेख में हम आपके और सबके चाहेते खेल क्रिकेट, क्रिकेट (Cricket)जगत से जुड़े खिलाड़िओं की सफलता की कहनिया के अनोखे किस्से जानने की उत्सुकता आपकी बहुत ज्यादा होगी इसलिए चलिए तो शुरू करते हैं..
दुनिया के सितारे बने – Successful Cricketer Success Story.
भारतीय कप्तान विराट कोहली – Indian Captain Virat Kohli.
इस नाम से हम सभी ही बाक़िब है ये ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पिता की डेथ हो गई थी पर डेथ होने के बावजूद भी यह मैच खेलने आए और ना सिर्फ मैच खेला बल्कि इन्होंने शतक बनाकर पूरा मैच भी जिताया, जी हां हम विराट कोहली के बारे में बात कर रहे हैं, जो हमारे भारत टीम के कप्तान और महान बल्लेबाज है, Virat Kohli ना सिर्फ भारत में प्रसिद्ध है,
बल्कि पूरी दुनिया में इनका नाम बखूबी से जाना जाता है और पूरी दुनिया के महान बल्लेबाजों में इनका नाम भी शामिल है, Virat Kohli के नाम पर कई Records तो ऐसे है जिन्हें तोड़ना संभव ही नहीं है,
जब भी Virat Kohli क्रीच पर होते हैं, तो दर्शकों के मन में एक जीतने की उम्मीद जिंदा रहती हैं, इन्होंने लोगों के दिलों में जगह अपने दम पर बनाई है और वह व्यक्ति अगर क्रिकेट को जानता है तो वह Virat Kohli को भी जानता है और हो न हो क्रिकेट जैसे खेल को भारत व पूरी दुनिया में पसंद किये जाने का एक कारण Virat Kohli जैसे महान बल्लेबाज़ भी है,
आज के समय में Virat Kohli एक खुद में ही Brand बने बैठे है, क्रिकेटर में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Instagram Folllowers वाले व्यक्ति भी Virat Kohli हैं, और भारत के सभी सेलिब्रिटी से भी ज्यादा इसके Followers है।
वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल – West Indies Great Player Chris Gayle.
ये ऐसे व्यक्ति हैं जो गली से प्लास्टिक उठाने का काम किया करते थे, इनका जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था। अपने मेहनत और हौसले के चलते Successful Cricketer मैं अपना नाम शामिल कर पाए हैं यही नहीं इनके नाम पर कई World Record भी हैं।
Read More :-
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन 175 बनाने वाले बल्लेबाज भी यही है अब तो आप जान ही गए होंगे, अरे मैं Chris Gayle की बात कर रहा हूं, यह ऐसे खिलाड़ी है, जो जैसे चाहे खड़े-खड़े छक्का लगा देते हैं, प्लास्टिक उठने से लेकर क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह बनने तक का सफर इनका इतना आसान नहीं था, खैर ये सब हम किसी और लेख में बात करेंगे और उस लेख में इनकी हम पूरी Biography को कवर करेंगे।
ये अपने हौसले और कर पाने के जुनून के चलते इन्होने इतिहास रचने जैसा बड़ा काम कर दिखाया है, अगर आप क्रिकेट जैसे खेल में दिलचस्पी रखते हैं तो आपने इनका नाम जरूर सुना होगा Chris Gayle जो West Indies के जाने-माने बल्लेबाज हैं।
भारत के अनोखे खिलाड़ी केएल राहुल – Indian Cricketer KL Rahul (Kannur Lokesh Rahul).
ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी Batting Lineup अच्छी होने के कारण विराट कोहली ने बहुत अच्छा खिलाडी माना करते थे, और Virat Kohli से इनकी अच्छी गहरी दोस्ती हो गई थी, पर यह अपने मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाते थे, जिसकी वजह से इन्हें हमेशा निराश होना पड़ता था।
जी मैं KL Rahul के बारे में बात कर रहा हूँ यह ऐसा व्यक्ति है जो अपने दम पर Cricket Team में आए है और ये Opening बल्लेबाज़ के रूप में ज्यादा दिखाई देतें हैं, ये 2020 के IPL Team Punjab के Captain भी रह चुके है उसी बीच इन्होने Orange Cap भी हासिल की ये होता है कुछ कर दिखाने का जूनून इन्होने Punjab को बता दिया की उनका उन्हें Captain का फैसला बिलकुल सही था, और 2023 के मैच के लिए 17 की सबसे ज्यादा की बोली से लखनऊ की टीम में आ चुके है।
ये पहले इतना खास प्रदर्शन कर नहीं पाते थे जिसकी वजह से निराशा का मुंह देखना पड़ता था तो लोग इन्हें Virat Kohli का दोस्त है, इसलिए अभी तक Team में टिका है यह समझकर उसे ताना मारा करते थे, जिसके चलते KL Rahul ने अपनी Batting Lineup में इतना सुधार किया है,
कि शायद ही कोई बल्लेबाज कर पाए जो बल्लेबाज उतना खेल नहीं पाता था उसने T20 Match में 14 गेंदों में 50 रन का Record बना डाला और यह व्यक्ति महंगे बल्लेबाजों मैं अभी गिना जाता है,
बहुत अच्छा प्रदर्शन भी ये अब करने लगे हैं, हालाकि इन्होंने अपने मेहनत और संघर्ष से अपने मुकाम को इतना मजबूत बना लिया है और आज इनकी डिमांड इतनी ज्यादा हो गई है, कि हर टीम इन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं, कल ये बल्लेबाज दूसरों के नाम से जाना जाता था पर अब इन्होंने अपनी पहचान बनाई, पर पहचान भी ऐसी वैसी नहीं इन्होने अपने कई सारे रिकार्ड्स से दुनिया में तेहहल्का मचा दिया है।
गरीब परिवार से होकर भी इतना बड़ा मुकाम हासिल किया – Umesh Yadav.
ये ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पिता कोयले की खान में मजदूरी किया करते थे जिसके चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल से की, और तो और ना ही ये किसी महंगे Cricket Academy में Admission भी नहीं ले पाए, इतनी गरीबी होने के कारण इन्होंने एक छोटी नौकरी करनी भी चाही, यह है हमारे प्यारे Umesh Yadav जी।
हमारे Indian Team के एक Successful Cricketer में अपनी जगह बना पाए और इन्होंने अपनी मेहनत और लगन के चलते सफलता को अपने कदमों में गिराया है, कल जो एक छोटी सी नौकरी की तलाश कर रहे थे वह आज एक Successful Cricketers मैं अपनी जगह बना चुका हैं, पहले तो ये सिर्फ अपने मजे के लिए ही Cricket खेला करते थे।
Read More :-
- 5 Unique Things for Success जानिए –
- Success Formula’s in hindi जानिए –
- Smart Work Vs Hard Work जानिए –
उन्हें सफलता की किरण नजर आने से उन्हें अपनी जिंदगी मैं एक नया मौका मिल गया था और इस मौके से उन्होंने दुनिया के सामने एक अच्छा नाम बनाया है।
भारत के महान बल्लेबाज रविंद्र जडेजा – Indian Cricketer Ravindra Jadeja.
यह है हमारे प्यारे सबके चहेते Ravindra Jadeja जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाते हुए ऐसे कई Records बनाए, जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन सा है, पर इनकी सफलता पर सब ने गौर किया है पर सफलता तक पहुंचने तक का सफर इनका इतना आसान नहीं था,
इनके पिता एक Watchman Security Agency में Agent के रूप में काम किया करते थे, जिसके चलते उनकी कुछ खास कमाई नहीं हुआ करती थी, जिससे उन्हें गरीबी का भी सामना करना पड़ा पर अपनी मेहनत के चलते उन्होंने एक Cricketer बनने का फैसला किया,
वह बचपन से ही Cricket में दिलचस्पी रखा करते थे, और तो और उनके Cricket जुनून के चलते एक Cricketer बनने के हुनर को बखूबी से पहचान कर,
उसे अपनी मेहनत से और भी आगे तक ले जाने के सपनों को इन्होंने पूरा करते हुए दुनिया के सामने एक Inspiration के रूप में आए हैं और लोग इन्हे बहुत पसंद करते हैं इनकी बल्लेबाजी सबके दिल जीत लेती है।
Read More Posts :-
- Success Story of KFC in Hindi जानिए –
- Dosa Plaza Success Story in Hindi जानिए –
- Success Story of Balaji Wafers in Hindi जानिए –
- Success Story of Naukri.com in Hindi जानिए –
- MDH Masala Success Story in Hindi जानिए –
- Bata Shoes Success Story in Hindi जानिए –
- Ratan Tata Success Story in Hindi जानिए –
- OLA Cabs Success Story in hindi जानिए –
- Zomato Foods Success Story in Hindi जानिए –
- Swiggy Foods Success Story in Hindi जानिए –
- AB De Villers Success Story in Hindi जानिए –
Note:- अगर आपको Successful Cricketer की सफलता का लेख अच्छा लगा हो तो Comment में जरूर बताएं…
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..