Digital Marketing

इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग क्या होती है? – What is Inbound and Outbound Marketing ? इन हिंदी Full Detailed जानिए –

What is Inbound and Outbound Marketing?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका, हमारे ब्लॉक Saphalzindagi.com में, यह तो आपको पता ही होगा, कि हम आपके लिए एक से एक Content लाते रहते हैं,

इसे आप पढ़ कर आप एक अच्छी जानकारी हासिल करते हैं, और आपकी जानकारी बढ़ाना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है और इसी उद्देश्य पर हमारा ब्लॉक चल रहा है, इसी से जुड़ा हम आपके लिए एक गजब का आर्टिकल लाए है, वह आर्टिकल है Inbound and Outbound Marketing.

इनबॉउंड मार्केटिंग (Inbound Marketing) और आउटबॉउंड मार्केटिंग (Outbound Marketing) क्या होती है? यह आपको पता होना चाहिए अगर आप मार्केटिंग से जुड़े हैं, तो काफी सारे लोग कंफ्यूज रहते हैं, कि मार्केटिंग कौन-कौन से प्रकार की होती है, उन्हीं के सवालों से जुड़ा आर्टिकल इनबॉउंड मार्केटिंग और आउटबॉउंड मार्केटिंग आपको पूरा अच्छे से समझ में आएगा इसलिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ना।

एक व्यापार को बढ़ने के लिए और लोगों तक पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी मार्केटिंग होती है, और आज के दौर में डिजिटल मार्केटिंग तो चल ही रही है, साथ में और भी काफी सारी मार्केटिंग टेक्निक्स लोग अपने व्यापार में आजमा रहे हैं, और ऐसे ही टेक्निक से जुड़ी आउटबॉउंड मार्केटिंग और इनबॉउंड मार्केटिंग, जिसको आप अपने व्यापार मैं बहुत अच्छे से आजमा कर काफी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे चलिए तो शुरू करते हैं। 

इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग क्या है ? – What is Inbound Marketing and Outbound Marketing? in Hindi.

इनबाउंड मार्केटिंग क्या है ? – What is Inbound Marketing?

इनबॉउंड मार्केटिंग क्या होती है? दोस्तो देखा जाए तो ये एक ऐसी मार्केटिंग है, जिसको करके आप अपने व्यापार को बहुत अच्छा बना पाएंगे, बहुत अच्छी पहचान बना पाएंगे, इनबॉउंड मार्केटिंग में व्यापारी अपने संभावित ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, उन्हें काफी सारी अच्छी व्यावहारिकता से लोगो का दिल जीत लेते हैं, इससे वह ग्राहक द्वारा आते हैं,

इस मार्केटिंग में व्यापारी अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी संबंधित जानकारी देते हैं जिससे की खरीददारों के लिए उस सामान को खरीदना और भी आसान हो जाता है, इसमें जानकारी देने के साधन जैसे कि :- ब्लॉक, सोशल मीडिया, आर्टिकल, टेंप्लेट, न्यूज लेटर, इमेज, इत्यादि  इन सभी चीजों का प्रयोग करके व्यापारी अपने संभावित ग्राहकों को अपने उत्पाद के बारे में जानकारी देता है,

उन्हें प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अपनी ओर आकर्षित करता है, यह बहुत ही Organic तरीका होता है, इसमें लोग खुद आपके पास आते हैं, आपको इसमें उन पर कोई दबाव नहीं डालना पड़ता है, ना किसी प्रकार का Force करना पड़ता है,

आउटबाउंड मार्केटिंग क्या है? – What is Outbound Marketing?

आउटबाउंड मार्केटिंग क्या होती है?? ये वह मार्केटिंग होती है, जिसको करके व्यापारी अपने व्यापार और अपने उत्पाद के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों को Force करता है,

PPC (Pay Per Click) जैसी मार्केटिंग के द्वारा ग्राहकों को जबरदस्ती अपने विज्ञापन दिखाता है, और अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करता है, इस मार्केटिंग का प्रयोग करके लोग काफी ज्यादा पैसे देते हैं और काफी कम रिस्पांस पाते हैं, पर आउटबॉउंड मार्केटिंग भी एक अच्छी मार्केटिंग टेक्निक है, जिसको करके आप लोगों पर थोड़ा कम Force डाल कर एक अच्छी मार्केटिंग हासिल की जाती है। 

इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग में अंतर :-

इनबॉउंड और आउटबॉउंड मार्केटिंग में बहुत ज्यादा अंतर हैं, क्योंकि जिस प्रकार इनबॉउंड मार्केटिंग लोगों को अपनी सर्विस और अपने व्यवहारिकता से, लोगो को अपने प्रोडक्ट खरीदने के लिए आकर्षित करती है,

उसी दूसरी तरफओर आउटबॉउंड मार्केटिंग लोगों पर दबाव डालकर अपने विज्ञापन (Advertisement) दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करती है, वैसे देखा जाए तो इनबॉउंड मार्केटिंग (inbound marketing) कम पैसों मैं अपनी मार्केटिंग कर लेती है, वह सिर्फ अपनी Quality और अच्छी जानकारी के जरिए। 

Read More :-

वह अपने प्रोडक्ट में कुछ ऐसी खास बात रखते हैं, जिससे कि उन्हें ज्यादा मार्केटिंग की जरूरत ही नहीं पड़ती है, और वह अपने ग्राहक को कुछ डिजिटल तरीकों से अपने उत्पाद की जानकारी दे देते हैं, जिससे कि ग्राहक खुद उनकी तरफ आकर्षित होते हैं,

दूसरी तरफ और आउटबॉउंड मार्केटिंग में Google Ads जैसे विज्ञापन को दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना होता है, इसमें भारी मात्रा में इन्वेस्टमेंट (Investment) की जरूरत पड़ती है, साथ में अगर आपको कम Response मिले तो इसमें भारी नुकसान देखने को मिलता है।

Inbound Marketing के मुख्य तरीके –

इनबॉउंड मार्केटिंग (Inbound Marketing) करने के काफी सारे तरीके होते हैं, उनमें से एक है – ब्लॉक (Blog) इसलिए आप अपने व्यापार या अपने उत्पाद के बारे में एक अच्छा आर्टिकल लिखकर गूगल जैसी जगह पर डाल दे सकते हैं, जो लोग भी आपके उत्पाद से जुड़े सवाल को सर्च करेगा, उनको आपका आर्टिकल देखने को मिलेगा और वह पड़ेंगे भी,

सोशल मीडिया (Social Media) आप इस पर अपनी Post, Video डाल कर अपने व्यापार में काफी अच्छा Response पा सकेंगे,

यूट्यूब (Youtube) इस डिजिटल दौर में लोग वीडियो देखना बहुत पसंद करते हैं, और अगर आप अपने उत्पाद या व्यापार की एक अच्छी सी वीडियो बनाकर यूट्यूब (Youtube) पर डालेंगे और उसे रैंक (Rank) कराएंगे तो आपके व्यापार में इजाफा देखने को मिलेगा,

इनबॉउंड मार्केटिंग (Inbound Marketing) को करने के और भी काफी सारे तरीके हैं, जिनमें से एक है ई-बुक, इंफोग्राफिक, न्यूज़लेटर, सर्च इंजन मार्केटिंग, सोशल मीडिया (फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, इवेंट, वेबीनार इत्यादि  इन सभी तरीकों से आप इनबॉउंड मार्केटिंग करके काफी अच्छा Response हासिल कर पाएंगे,

Outbound Marketing के मुख्य तरीके –

आउटबॉउंड मार्केटिंग को करने के भी काफी सारे तरीके हैं, जिनमें से एक है PPC (Pay Per Click) इसमें आप अपने व्यापार या अपने उत्पाद के बारे में गूगल को पैसे देकर अपने विज्ञापन चला पाते हैं, गूगल आपके व्यापार में काफी अच्छा Response लाकर देता है,

इसके और जरिए – (इंस्टाग्राम एड्स, फेसबुक एड्स, टि्वटर एड्स, Pinterest Ads, LinkedIn ads, etc…

इसमें आप बैनर, टीवी, रेडियो, ईमेल मार्केटिंग, कोल्ड कॉलिंग, पैड एडवरटाइजिंग, जैसे साधनों का प्रयोग करके आप आउटबॉउंड मार्केटिंग कर पाएंगे, इसको आजमा कर आपको अच्छा Response देखने को मिलेगा।

Inbound और Outbound में कौन सही है :-

इनबॉउंड और आउटबॉउंड मार्केटिंग में कौन सही मार्केटिंग तरीका है? इसको हम एक विगत रूप से आपको बताते हैं, इनबॉउंड मार्केटिंग आपकी व्यवहारिकता पर चलने वाली मार्केटिंग है,

जिसमें आप अपने व्यापार या उत्पाद की पूरी जानकारी देकर, कस्टमर खुद उस प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी लेने के लिए आपके पास आते हैं, और आपके प्रोडक्ट को खुद से पसंद करते हैं, और उसे खरीदते हैं। 

Read More :-

दूसरी तरफ आउटबॉउंड मार्केटिंग में आप उनको अपनी और लाने के लिए आकर्षित करते हैं, इसमें दोनों सही हैं, अगर आप आउटबॉउंड मार्केटिंग से अच्छा रिस्पांस पा रहे हैं, तो आपके लिए मार्केटिंग करने का आउटबॉउंड मार्केटिंग एक अच्छा जरिया है, अगर आप मार्केटिंग से आ रहे हैं। 

आपके लिए इनबॉउंड मार्केटिंग भी एक अच्छा तरीका है, मार्केटिंग करने के लिए और आपके व्यापार के ऊपर निर्भर करता है, कि आप का व्यापार कैसा है, आपकी किस फील्ड से संबंधित है, उसी से आपके लिए पता लगता है कि कौन सी मार्केटिंग टेक्निक्स आपके लिए सही है आप जिसे भी चुने आपको उसकी नॉलेज होनी चाहिए। 

निष्कर्ष – Conclusion

देश बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और इसी तेजी से बढ़ता हुआ, व्यापार जोकि हमारे देश और पूरी दुनिया का एक ऐसा जरिया है जो GDP में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है, अगर व्यापार नहीं होगा तो कुछ नहीं होगा, ये व्यापार से जुड़ी एक मार्केटिंग टेक्निक्स इनबॉउंड और आउटबॉउंड मार्केटिंग यह देखा जाए तो व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छी भूमिका निभा रहे हैं उसी से हमारा देश चल रहा है…

Related Post :-

Note :- आपको ये Inbound and Outbound Marketing में अंतर का ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो Comment Box में जरूर बताएं।