Digital Marketing

ट्रेडिशनल एंड डिजिटल मार्केटिंग में अंतर जानिए – What is Traditional Marketing and Digital Marketing? in Hindi Full Detailed जानिए –

What is Traditional Marketing and Digital Marketing?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक Saphalzindagi.com में, आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर ट्रेडीशनल मार्केटिंग क्या होती है? यह तो आप नाम से जान चुके होंगे, कि ट्रेडीशनल मार्केटिंग पुराने दौर या पुराने समय में, की जाने वाली व्यापार की मार्केटिंग का तरीका था, और आज के युग में डिजिटल मार्केटिंग अपने धीरे धीरे पैर फैलाते जा रहा है, तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ये Traditional और Digital Marketing क्या होती है?

Traditional marketing और Digital marketing दोनों में क्या अंतर है? और इस Traditional मार्केटिंग को करने के मुख्य तरीके कौन-कौन से है? और डिजिटल मार्केट को करने के मुख्य तरीके कौन-कौन से हैं?

ये भी बताएंगे कि मार्केटिंग के तरीकों में क्या-क्या बदलाव आए हैं? और वह कौन से मार्केटिंग के चार स्तंभ है? और आज के समय में मार्केटिंग का सही तरीका क्या है? ये सब हम आज के आर्टिकल आपको बताएंगे…

जैसा कि आप आज के नए युग टेक्नोलॉजी के इस जमाने को देख रहे होंगे उसी से डिजिटल मार्केटिंग का जन्म हुआ है, और Traditional marketing पुराने दौर से चलती मार्केटिंग टेक्निक जिसको काफी सारे बिजनेस अभी भी अपना रहे हैं, पर वह ज्यादा समय तक टिकने वाली मार्केटिंग टेक्निक्स नहीं है,

इसी के साथ आप हमारे आर्टिकल को पूरा जाना पूरी जानकारी लें और आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा है, ये कमेंट बॉक्स में जरूर बताते जाना।

ट्रेडिशनल और डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? – What is Traditional Marketing and Digital Marketing? in Hindi

ट्रेडिशनल मार्केटिंग क्या है ? – What is Traditional Marketing?

ट्रेडीशनल मार्केटिंग (Traditional Marketing) क्या है ?, मार्केटिंग करने का पुराना तरीका है, जिसको करके काफी सारे व्यापारी ने व्यापार का विज्ञापन किया करते है, इस 17 की शतक से चली आ रही है,  मार्केटिंग टेक्निक जो भी धीरे-धीरे करके कम होती जा रही है, और इसकी जगह डिजिटल मार्केटिंग आता जा रहा है

लोग पहले ट्रेडीशनल मार्केटिंग के लिए टीवी, रेडियो, न्यूज़ पेपर, होल्डिंग जैसे पुराने तरीकों का इस्तेमाल किया करते थे, इन तरीकों का इस्तेमाल तो आज भी किया जाता है, पर इसका इस्तेमाल Online पहुंच चुका है, जो कि डिजिटल मार्केटिंग द्वारा किया जाने लगा है, मार्केटिंग में धीरे-धीरे बदलाव आ रहे हैं, और आज टेक्नोलॉजी इस पर भारी पड़ रही है,

डिजिटल मार्कटिंग क्या है? – What is Digital Marketing?

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) क्या है? मार्केटिंग करने का वह तरीका है, जिसको टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की मदद से व्यापारियों के व्यापार का विज्ञापन किया जाता है, पूरा काम ऑनलाइन, इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है, इस दुनिया के बदलते दौर में डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं, लोग आगे इंटरनेट पर चीजों को देखते हैं सर्च करते हैं, और वहीं से खरीद भी लेते हैं। 

ट्रेडिशनल एंड डिजिटल मार्केटिंग में अंतर :-

इस मॉडर्न इंडिया में ट्रेडीशनल मार्केटिंग को काफी ज्यादा गंभीर कर दिया है, हालांकि डिजिटल मार्केटिंग, ट्रेडीशनल मार्केटिंग से बहुत ज्यादा ही कम खर्च और ज्यादा रिस्पांस देने वाली मार्केटिंग टेक्निक है, जिससे कि लोगों के कम पैसे भी खर्च होते हैं, वह मार्केटिंग भी अच्छी तरीके से और टारगेट ऑडियंस तक हो जाती है, डिजिटल मार्केटिंग को लोग सीखकर के Online Servive ऐसे ही Provide करते जा रहे हैं। 

Traditional Marketing के मुख्य तरीके –

  • ट्रेडीशनल मार्केटिंग पुराने तरीके से की जाती थी जो कि Modern India को पसंद नहीं है,
  • Traditional marketing विज्ञापन करने के बहुत ज्यादा पैसे लेती है,
  • Traditional marketing अपनी उन ऑडियंस को भी अपने विज्ञापन दिखाते हैं, जिनको इसमें कोई रुचि नहीं होती है,
  • इस मार्केटिंग के बहुत ही कम साधन है।
  • Traditional marketing में बहुत ही कम ऑडियंस होती है।
  • इस मार्केटिंग में व्यापार अपनी सही ऑडियंस या टारगेटेड ऑडियंस तक नहीं पहुंच पाते हैं,
  • इस marketing के जरिए ब्रांड को काफी ज्यादा समय लगता है, अपना नाम बनाने में,
  • Traditional marketing टेक्निक बहुत ज्यादा समय लेती है,
  • इस मार्केटिंग मैं पता ही नहीं चलता है, कि हमारे विज्ञापन कहां तक पहुंचे है,
  • Traditional marketing में काफी ज्यादा Effort देना पड़ता है,

Digital Marketing Marketing के मुख्य तरीके –

  • Digital marketing नए दौर की नई मार्केटिंग टेक्निक्स है जिसको लोग बहुत पसंद करते हैं,
  • डिजिटल मार्केटिंग अपने उपभोक्ताओं को विज्ञापन के बहुत ही कम पैसे देने पड़ते हैं,
  • Digital marketing में हम अपनी टारगेटेड ऑडियंस तक बहुत आसानी से पहुंच जाते हैं,
  • Digital marketing करोड़ों की संख्या में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसी इंटरनेट के माध्यम से इस विज्ञापन को अंजाम दिया जाता है, इस Digital marketing के पास काफी सारे यूजर्स हैं,
  • डिजिटल मार्केटिंग में व्यापार बहुत आसानी से अपने उपभोक्ता तक पहुंच जाते हैं,
  • डिजिटल मार्केटिंग तकनीक के जरिए बैंड बहुत ही कम समय में अपना नाम और अपनी एक अच्छी पहचान बना लेता है,डिजिटल मार्केटिंग बहुत कम समय में और आसानी से की जाने वाली मार्केटिंग टेक्निक है,
  • Digital marketing की मार्केटिंग के बहुत सारे साधन आ चुके हैं,
  • डिजिटल मार्केटिंग में आप पता कर सकते हैं, कि हमारी विज्ञापन कहां तक पहुंची है,
  • डिजिटल मार्केटिंग में Effort तो लगता है, अगर आप इसमें एक्सपर्ट हैं, आप ने इसे सीखा है तो आप बहुत ही आसानी से इसको कर सकते हैं,

Digital marketing के लाभ :-

  • ट्रेडीशनल मार्केटिंग को करने के काफी तरीके हैं, पर डिजिटल मार्केटिंग के मुकाबले बहुत कम है, मार्केटिंग आप इन माध्यम से कर सकते हैं,
  • डिजिटल मार्केटिंग को करने के काफी सारे जरिए हैं, इंटरनेट ने इतने सारे जरिए दिए हैं, कि अपने व्यापार को मार्केटिंग करने के, जिसकी कोई सीमा ही नहीं है, ये आप जान सकते हैं,
  • डिजिटल मार्केटिंग के लाभों की कोई सीमा नहीं है, डिजिटल मार्केटिंग के इस नए दौर की ऐसी तकनीकी जिसको पहले आपको अच्छी तरीके से सीखना पड़ेगा, उसके बाद आप इसको बिजनेस में इंप्लीमेंट कर पाएंगे,
  • इसको बिजनेस में इंप्लीमेंट करने के बाद आपका बिजनेस बुलंदियों तक बहुत आसानी से पहुंच जाएगा, डिजिटल मार्केटिंग कम समय में ज्यादा रिस्पांस हासिल होने वाले मार्केटिंग करने का माध्यम है
  • ये ऐसी तकनीकों में से है जिसको आज करोड़ों लोग पसंद कर रहे हैं, और इसका इस्तेमाल करके लाखों-करोड़ों लोग पैसे कमा रहे हैं आप भी कमा सकते हैं, सिर्फ जरूरत है, आप इसको पूरी तरह अच्छे से तभी आपको इसके पूरे लाभ मिलेंगे जोकि बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं,

Evolution of Marketing – मार्केटिंग के तरीकों में बदलाब ।

व्यापार के विज्ञापन के तरीकों में जो बदलाव आए हैं, वह बदलाव समय के साथ-साथ आए हैं, और हमारा देश कैसे धीरे-धीरे करके डिजिटल दौर में आया है, ये आप जानेंगे, Evolution of marketing, मार्केटिंग के तरीकों में बदलाव कैसे आए?

The Evolution of Digital Marketing

  • 1731 – First Magazine Published
  • 1839 – Posters Became popular
  • 1922 – First Radio Ads
  • 1941 – First Tv Ads
  • 2004 – Social Media Takes off
  • 2020 – Most Popular Digital Marketing

The 4 Pillars of Marketing – मार्कटिंग करने के 4 स्तम्भ ।

मार्केटिंग ने व्यापार को चार ऐसे तरीके दिए हैं, जिसे मार्केटिंग करने के जिनको आपको भी जानना जरूरी है, The 4C’s of Marketing जो कि बहुत ही ज्यादा Communicative और Effective है, यह तरीके हमारे कस्टमर की संख्या बढ़ाने में काफी ज्यादा उपयोग होते हैं, जो आपके व्यापार में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी कर पाएंगे,

Customer Value :- आप जब तक कस्टमर की वैल्यू अहमियत नहीं समझेंगे, अब तक आपका व्यापार धरा का धरा ही रह जाएगा क्योंकि व्यापार का सबसे मूल अधिकार यही होता है, की व्यापारी कस्टमर की वैल्यू को समझें यह बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए,

Cost :- व्यापार के लिए प्रोडक्ट की कीमत भी बहुत ज्यादा जरूरी होती है, काफी सारे व्यापारी ऐसे होते हैं, जो कि लालच में आकर गलत – सलत कीमत चार्ज करते हैं,

यह सरासर गलत है इससे कस्टमर आपके पास दोबारा फिर नहीं आता है, व्यापारी सोचता है, कि हम इससे एक बार जितना चाहे उतना पैसा निकलवा ले, लेकिन यह नहीं सोचता है, कि हम एक बार तो उससे पैसे निकलवा लेंगे और दूसरी बार वह हमारे पास आएगा या नहीं आएगा,

ये भी हो सकता है कि वह व्यक्ति दूसरी बार उससे भी ज्यादा की खरीदारी करने आए क्योंकि अच्छा का परिणाम अच्छा ही होता है, वह जानता नहीं है, लेकिन ये व्यापार में ज्यादा जरूरी है,

Convenience :- अपने कस्टमर को अच्छी तरह कंवेंस करना और उनको सही प्रोडक्ट की जानकारी देना, एक अच्छे व्यापारी के लक्षण होते हैं, कस्टमर हमेशा अपना अच्छा चाहता है, और अगर व्यापारी उसे उसकी हिसाब से और उसके अच्छे, उसके भले के लिए कोई सामान दे, तो वह कस्टमर हमेशा के लिए उस दुकान का ग्राहक बन जाता है,

Communication :- व्यापारी को अपने कस्टमर से बात करने का तरीका आना चाहिए, उसे अच्छी तरह बोलने का, उनके बारे में जानने का, उनके इंटरेस्ट की चीजें, उनके पसंद की चीज जानने का तरीका आना चाहिए, व्यापारी अगर अच्छी तरह मीठी बोली बोल कर कस्टमर से बात करता है, तो वह ग्राहक दोबारा फिर से खरीदने आता है,

आज के समय में मार्केटिंग का सही तरीका –

आज का समय जो कि डिजिटल दौर से गुजर रहा है, एक दौर में जितना डिजिटल मार्केटिंग ने अपने पैर फेला लिए हैं, जिसकी कोई सीमा नहीं है, और आने वाले समय में ही ये digital मार्केटिंग बहुत ही ऊपर जाने वाली हैं,

इसको Modern काल में करने में एक से एक मार्केटिंग तकनीक ने बहुत ही अच्छा Response दिया है, और बहुत सारे व्यापारी इस तकनीक का इस्तेमाल करके बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा पा रहे हैं, आज के समय में अगर आप हमारी मानो तो डिजिटल मार्केटिंग की सबसे अच्छा तरीका है, और गूगल की रिसर्च डिजिटल मार्केटिंग को बहुत ही ज्यादा प्रमोट कर रही है, क्योंकि गूगल खुद डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करता है, गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, सभी सोशल मीडिया इस मार्केटिंग तकनीक का फायदा उठाकर अपनी कंपनी को बहुत अच्छा Response दे रहे हैं। 

Related Post :-

Note :- आपको ये Traditional and Digital Marketing में अंतर का ये लेख अच्छा लगा हो तो Comment Box में जरूर बताएं। 

View Comments