Success Story

आखिर कैसे एक Food Dilevery Company लोगों के दिलों पर छा गई? Zomato Success Story in Hindi.

Zomato Success Story in Hindi.

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक Saphalzindagi.com में, आज का आर्टिकल उन लोगों के लिए है, जो लोग खाना खाने में बहुत रुचि रखते हैं, वह बहुत ही Tasty Food खाना चाहते हैं, और जो Tasty Food के बहुत शौकीन होते हैं, उसने Zomato का नाम सुना ही रखा होगा, और आप भी Zomato Company को जानते होंगे,

कि Zomato Company आखिर क्या है? अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दूं Zomato Company एक ऐसी Food Dilevery Company है जिसने कम समय में ज्यादा लोगों को सर्विस दे कर खूब नाम कमाया, इस दुनिया में लाखों स्टार्टअप रोज बनते हैं, और रोज मिट जाते हैं लेकिन यह एक एसा Startup है जिसमें बुलंदियों तक पहुंचने का हौसला है,

तभी ये लाखों दिलों पर राज कर रहा है, किसी को भी खाना मंगवाना पड़ता है, तो वह Zomato, Swiggy को ही याद करता है, और यही कारण है कि ये कंपनी इस मार्केट पर राज कर रही है, अगर आप इसकी पूरी सफ़लता की कहानी जानना चाहते हैं, तो हमारे लेख को पूरा पढ़ें। 

जोमाटो की सफलता की कहानी – Zomato Success Story in Hindi.

Zomato Company की शुरुआत कैसे हुई ?

Zomato के Startup को शुरू करने का पूरा श्रेय पंकज चड्ढा और जीतेंद्र गोयल को जाता है, यह दोनों दिल्ली IIT के स्टूडेंट थे, इन्होंने 2006 में दिल्ली IIT से पास आउट करके, ये दोनों Management Consultant Company, Bain & Company में जॉब करते थे,

इन दोनों ने उस कंपनी में काफी समय तक काम किया फिर इन दोनों के मन में ख्याल आया, कि क्यों ना हम भी एक Startup शुरू करें, तब इन्होंने देखा कि लोग Restaurant में मेनू कार्ड देखने में, और खाना ऑर्डर करने में काफी समय बर्बाद कर देते हैं, इस समस्या को देखते हुए,

इन्होने 2008 में, Zomato को ‘Foodiebay‘ कंपनी के रूप में शुरु किया, उन्होंने इस Company में, जो कि ये एक वेबसाइट थी, जो लोगों को Restaurant के Menu Card Provide करवाती थी, यह Idea उन्हें तभी आया, जब वह अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ लंच करने किसी होटल में गए, और उस होटल के मैन्यू कार्ड की इतनी लंबी लिस्ट इनके हाथ में आई तो इन्हे कुछ समझ नहीं आया, और उसे देखते ही रह गए और उसी में इनका बहुत समय बर्बाद हो गया, इससे उन्हें ख्याल आया Foodiebay को शुरू करने का, इन्होंने इसमें रेटिंग का भी ऑप्शन दिया था, जिससे लोग पता कर सकते थे, कि कौन-सा रेस्टोरेंट अच्छा है,

Zomato का नाम Zomato कैसे पड़ा ।

इन दोनों ने अपने दम पर, मुंबई और कोलकाता के रेस्टोरेंट को भी, इसी में शामिल कर लिया, फिर जब इन्हें थोड़ा कुछ फायदा दिखा और आगे का फ्यूचर दिखने लगा, तो इन्होंने अपने Foodiebay के नाम को चेंज करने का सोचा क्योंकि Foodiebay कंपनी में Ebay के नाम को ज्यादा Present करती थी,

इसलिए इन्होंने Ebay को बदलकर Zomato रख लिया और फिर 2011 में, Delhi NCR, Mumbai, Pune, Banglore, Chennai, Kalcutta इत्यादि को भी जोड़ लिया और फ़िर धीरे-धीरे करके इन्होंने अपनी Food Dilevery Service को भी शुरू कर दिया,

Zomato को Funding कैसे मिली थी ?

जब naukri.com के Founder संजीव बिकचंदानी जी को इनकी वेबसाइट के बारे में, इन की कंपनी के बारे में पता चला, तो उन्होंने इस कंपनी को $ 1 Million Dollar की Funding दी और इसके बाद Info Edge ने भी इसमें $3.5 मिलियन डॉलर का योगदान दिया,

तब तक ये अपना मोबाइल ऐप से भी अच्छे ढंग से लोगों तक सुविधाएं पहुंचा चुके थे, लेकिन Startup तो बड़ रहा था पर उतनी तेजी से नही, फिर 2014 में Jio ने दस्तक दी, और जियो के इंटरनेट ने, जो फिर सस्ते में लोगों को पढ़ने लगा था, तो लोग मोबाइल ज्यादा चलाने लगे, जिससे इनका स्टार्टअप भी बढ़ने लगा, और जब इनका Statup बढ़ने लगा, तो ये लोगों के लिए काम करने लगे उनकी सुविधाओं को और भी बखूबी से पहचानने लगे और अपने स्टार्टअप में और भी सुधार करना शुरू कर दिया ,और इसे आगे बढ़ाया,

Zomato के Customers का रूप ।

अब इन्होंने 25 से भी ज्यादा देशों में 8 करोड से भी ज्यादा के यूजर्स अपने साथ जोड़ लिए हैं और इनमें से काफी लोग रोजाना खाना ऑर्डर करना पसंद करते हैं, आज की रेट में, इस कंपनी का शेयर मार्केट वैल्यू एक लाख करोड़ से भी ज्यादा की है, और यह एक ऐसी कंपनी है जो कि मार्केट कैप के अनुसार 45 वें स्थान पर अपनी जगह बनाती है, चलिए

आपको इन दोनों IIT स्टूडेंट कि सफ़लता की कहानी को पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा, और लगे भी क्यों ना, क्योंकि यह सफलता की कहानी लोगों को पता होनी चाहिए, जैसे लोग खाने के शौकीन हैं तो वह Zomato को जानते हैं, और लोगों के खूब प्यार की बदौलत ही Zomato बुलंदियों तक पहुंची। 

Related Post:

Note: आपको Zomato Company की Success Story कैसी लगी ये Comment Box में जरूर बताएं।