5 Life Changing Movies in Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे ब्लॉक Saphalzindagi.com में, आज का आर्टिकल काफी लोगों की समस्याओं को देख कर लाए हैं काफी लोग तरह-तरह की मूवी देखने का मन रखते हैं, पर वह कुछ काम की मूवी को देखते नहीं है, जो देखते रहते हैं इसलिए मैंने सोचा कि मैं लोगों को ऐसी मूवीस के नाम बताओ जिन्हें देखकर लोग अपनी जिंदगी को कहीं हद तक बदल सकेंगे, और अपनी लाइफ के लिए भी Mature हो पायेंगे, कि हमें कुछ बड़ा करना है, ऐसी सोच रखने लगेंगे,
इसी को लेकर मैं आपको कुछ ऐसी पांच Movies के नाम बताऊंगा, जिन Movies को देखकर आप आनंद महसूस करेंगे इसलिए आप हमारे साथ आखिर तक जरूर जुड़े रहें और सारी Movies की जानकारी लेकर किस मूवी में क्या होगा, और यह सब जानने के लिए आप हमारे साथ आखिर तक जुड़ा रहना पड़ेगा, इसलिए आप हमारे ब्लॉक नए है तो ब्लॉक को Subscribe कर लें और ब्लॉक से संबंधित कोई भी सवाल आपके पास हो तो हमसे Comment Box में जरूर पूछें,
5 Life Changing Movies in Hindi
I am Kalam – 2010
इस मूवी के नाम चाहिए आप हमें पा रहे होंगे कि यह मूवी किससे संबंधित है यह मूवी Dr APJ Abdul Kalam से संबंधित है, यह मूवी 2010 मैं बनी हुई थी यह मूवी बहुत ही इंस्पायरिंग मूवी है जो आपकी जिंदगी को बदल कर रख देगी,
इस मूवी में एक छोटा बच्चा अब्दुल कलाम जी से बहुत ही प्रेरित होता है, जिससे वह अब्दुल कलाम जी से मिलने का मन बना लेता है, और सोच लेता है कि मुझे इन से मिलना ही है, किसी भी हालत में और वह मेहनत करने में लग जाता है उन तक पहुंचने में उनसे मिलने में एक बच्चा जो छोटे से घर से निकला, बड़ी मुश्किल से अपने घर का खर्चा चला पाता था, या अपना पेट भर पाता था, उस बच्चे ने मन बना लिया कि मुझे अब्दुल कलाम जी से मिलना है, इस मूवी को आप जरूर देखना आपको भी इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा कि हम किसी चीज को ठान लेते हैं तो हम उसे करके ही छोड़ते हैं,
Rudy – Story of Footbaal Player – 1993
इस मूवी का नाम है Rudy जोकि एक Football Player की कहानी है, ये कहानी बहुत ही शानदार है, और इस मूवी को आप खुद जब देखेंगे तो यह आपको समझ में आएगा कि कितने संघर्षों से कितनी परेशानियों से, वह बंदा Football Player बना,
यह मूवी है 1993 की, इस मूवी में एक बंदा होता है, जिसके पास हो ना तो कोई Talent है, ना ही तो कोई Skill है ना ही वह उस खेल के बारे में जानता है, बस देखा और मन बना लिया, उसने उस खेल को कभी खेला ही नही है, पर उसने एक सपना देखा है, जिसे वह किसी भी हालत में पूरा करना चाहता है, भले ही उसके लिए उसे किसी भी हालातों से गुजर ना पड़े, उसके लिए वह तैयार था और यही कहानी है उस Football Player की, जिसे आप मूवी के द्वारा देखकर समझ पाएंगे कि बंदा किस हद तक मेहनत कर सकता है, इस मूवी से आपको Real Life Example देखने को मिलेगा, इसलिए आप इस मूवी को जरूर देखें और ज्यादा-ज्यादा हमारे इस आर्टिकल को फैलाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे
र्टिकल का लुफ्त उठा सकें,
Dasvidaniya – 2008
इस मूवी का नाम है Dasvidaniya यह मूवी बहुत ही रुचि रखने वाली मूवी है, ये मूवी 2008 में बनी हुई थी, जिसको लोगों ने कभी देखा और पसंद किया है, मूवी एक बहुत ही अच्छी घटना पर आधारित है, जिसको शशांत शाह जी, ने बनाया है,
मूवी की कहानी में, एक बंदे को पता होता है कि वह कुछ ही वक्त को ही जीवित रह पाएगा, लेकिन वह इस बात की कद्र ना करते हुए भी दस ऐसी ख्वाहिशों को लिखता है, और उसे इसी Time Period में करने के लिए निकल पड़ता है, और अपने सपनों को पूरा करके ही दम लेता है, इस मूवी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा कि आपके पास कितना समय है, जरूरी नहीं है, आपके पास उस काम को करने के कितने बुलंद हौसले हैं, ये जरूरी है आप इस मूवी को जरूर देखें और अपनी जिंदगी में, रोज की जिंदगी में थोड़ा और परिवर्तन लाएं
Lagaan – 2001
इस मूवी का नाम Lagaan है, यह मूवी 2001 की बहुत ही ज्यादा देखी जाने वाली मूवीज में शामिल है, ये Movie उस समय की है जब रानी विक्टोरिया और ब्रिटेन राजा राज्य करते थे, उस वक्त एक गांव जो बहुत ही गरीब गांव था वह लगान (टैक्स) देने में असमर्थ रहा करता था, उसी लगान को माफ कराने के लिए ये जंग हुई थी, ब्रिटेन का कहना था, कि हम एक ही शर्त पर लगान माफ करेंगे, तुम्हें क्रिकेट मैच में हमारी टीम को हराना होगा, तभी आपका लगाना माफ होगा,
ऐसी कहानी और लगान मूवी जैसी बहुत ही Interesting होती हैं, कि आप भी देखेंगे तो आप भी कहेंगे क्या जिंदगी बदल देने वाली मूवी है, और ऐसी मूवी अब बहुत ही कम बनती हैं,
3 Idiots – 2009
यह मूवी 3 Idiots है इस मूवी को आपने जरूरी देखी होगी, यह बहुत ही फेमस मूवी है, जोकि आमिर खान द्वारा बनाई गई हैं, इस मूवी में खूब मनोरंजन है, यही मनोरंजन लोगों को बहुत पसंद आता है, इस मूवी में कॉमेडी भी बहुत है,
इस मूवी को बनाने का कारण यह है कि इस मूवी में एसी बातें कही गई है, जो आपको जाननी बहुत जरूरी है, और यह सब जानने के लिए आपको इस मूवी को जरूर देखनी होगी, इस मूवी में, राजकुमार हिरानी जी ने कुछ ऐसी खास बातें कही है, जिन्हें लोग अगर समझ भी ना पाए तो उनका मनोरंजन से मन भर जाता है, और इसी से लोग उन्हें पसंद करते हैं, इस मूवी में ऐसी ढेर सारी बातें कही गई है जिससे हमारी जिंदगी पर प्रभाव पड़ता है, और यह मूवी आपकी जिंदगी को कुछ हद तक तो बदल ही डालेगी इसलिए आप इस मूवी को जरूर देखें,
Related Post:
- Success Tips In Hindi
- Value of Time in Hindi
- Save us to Business Failure in Hindi
- More Life Changing Hindi Movies
Note: आपको हमारी 5 Life Changing Movies कैसी लगीं ये Comment Box में जरूर लिखें।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..