Personality Growth

5 अनोखी बातें जो सफलता मैं आपको मदद करेंगी – 5 Unique Things for Success.

5 Unique Things for Success

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग saphalzindagi.com में, लोग मेहनत करते है और हद से ज्यादा कर लेते है सिर्फ और सिर्फ एक सफलता के लिए पर क्या सफल होना इतना आसान है जी नहीं, हजारों चीजों को सीखना पड़ता है पररखना पड़ता है तब जा करके हम सफलता का एक पड़ाव पार करते है,

अब क्या सफलता इतने से मिल जाती है तो फिर से मेरा जबाब है जी नहीं, तो सफलता मिलती कैसे है? सफलता का मूल आधार ही बदलाब है, खुद में बदलाव, खुद के पर्यावरण में बदलाव, वह बदलाव सिर्फ नई नई चीजों को सीख कर नहीं आता है बहुत सी चीजे आदतें (Habits) को अपना कर आती है। 

उन्ही आदतों से जुड़ा ये लेख हम आपके लिए लाये है तो दोस्तों देर मत करिये इस लेख को पूरा पढ़ें पूरी जानकारी लें क्युकी जिंदगी किसी के लिए आसान नहीं है वह कोई भी हो अगर आज मेहनत नहीं की तो ये पत्थर जैसी जिंदगी आपको ही काटेगी, इसलिए मेहनत करिये।  

5 अनोखी बातें जो सफलता मैं आपको मदद करेंगी – 5 unique things that will help you in success.

एक अनोखी खासियत – A unique feature.

आपने कई लोगों को कहते सुना होगा की हर एक व्यक्ति में कुछ ना कुछ खास जरूर होता है और सबसे जरूरी होता है कि हम अपनी खासियत को कैसे पहचानते है, आप जिस भी क्षेत्र में अच्छे हो जिस काम को आप को करने में मजा आ रहा हो या जिस काम को सीखने में आपको मजा आ रहा हो वह काम आपके लिए ही बना है आप उस काम में महारत हासिल कर सकते हो सिर्फ आप अपनी खासियत को पहचान लो। 

अगर आपने अभी तक अपनी खासियत को नहीं पहचाना तो अपनी खासियत को पहचानो क्योंकि हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ खास होता है यह आपको जानना होगा कोई और आपको बताने नहीं आएगा कि आपके अंदर क्या खास है। 

ये खासियत आपको ही ढूंढना पड़ेगा, आप स्कूल में पढ़ते हो टॉपर हो तो क्या टॉप ही करते रहोगे हर बार कुछ ना कुछ काम या किसी ना किसी क्षेत्र में तो आप जाओगे ही पर जो लोग अपनी खासियत नहीं समझते ना ही पहचान पाते हैं,

वह लोग एक छोटी-मोटी नौकरी कर पाते हैं और नौकर ही बने रहते हैं आपको पता है नौकरी शब्द नौकर से ही बना है इसलिए नौकरी और नौकर शब्द में ज्यादा कुछ फर्क नहीं रहता है, इसलिए नौकर नहीं आपको मालिक बनना है यह बात याद रखना और अपनी खासियत को जितनी जल्दी हो सके पहचानो, मैं इस काव्य में अपने अंदर झांकने के लिए बोल रहा हूं।

अकेला रहना पसंद करो – Like to be alone

हम अगर अकेले रहते हैं तो हम सबसे ज्यादा Time खुद के साथ बिताते हैं, जिससे हम खुद को अच्छे से जान लेते हैं हमें जीवन में क्या करना है? क्या कर रहे हैं? यह सब हम अकेले रहकर ही अकेले सोच कर ही पहचान पाते हैं इसलिए जितना हो सके उतना खुद के साथ समय निकालो,

दूसरों के साथ समय बिताने से आप अपना समय बर्बाद ही करोगे पर खुद के लिए काम अकेले में ही होते हैं क्योंकि जब आप दूसरों को अपने सपने बताते हैं तो वह हंसने के अलावा और कुछ नहीं करते हैं, जिससे हमारे सफल होने का हौसला टूटने लगता है। 

हम अपने सपनों को भुलाने का भी सोच लेते हैं, पर ये याद रखना कि दुनिया जो भी कहे इससे हमें कोई मतलब नहीं, इसलिए मेरा तो कहना ही है, जितना भी हो सके उतना समय खुद के साथ बिताओ खुद से सवाल करो कि आज में क्या नया करूं? क्या नया सीखूं?और मुझे क्या करना है? क्या मैं कर सकता हूं? ये सारे सबाल आपको अपना Purpose दे देंगे जिसके लिए आप मेहनत कर सकते हो। 

अपने सपनों की तैयारी सपनों की योजना बनाओ, यह हमें कोई और करके नहीं देगा हमे खुद ही करना होगा इसलिए जितना समय दूसरों को देते हो, आप वो समय आप खुद को देने लगे तभी आप सफलता की तरफ एक कदम बड़ा पाओगे, और Unique Things for Success में से एक ये भी है इसे जरूरअपनाये। 

सकारात्मक माहौल – Positive Atmosphere

आप अगर सकारात्मक माहौल में रहना शुरू कर देंगे तो आपकी सोच विचार सब अच्छे और सकारात्मक हो जाएंगे आप जो भी सोचोगे सकारात्मक सोचोगे इसलिए अपने माहौल को ऎसे सकारात्मक बनाइए की आपको कभी गुस्सा ना आए क्योंकि सकारात्मकता ही जीवन का परिवर्तन करती है। 

हालांकि कई लोगो के घरों में सकारात्मक माहौल नहीं रह पाता तो कोई बात नहीं आप खुद सकारात्मक रहना शुरू कर दीजिए, आप सकारात्मक रहेंगे तो आपको ही लाभ होगा ना कि किसी और को और आपके घर का माहौल सकारात्मक नहीं है तो आप अकेले रहने की आदत जरूर डालें इससे आप अकेले रहेंगे,

तो आपको सकारात्मक विचार ही आएंगे इसलिए पहले अपनी सोच को सकारात्मक बनाइए और अपनी सोच को सकारात्मक बना लोगे तो सब अपने आप सकारात्मक हो जाएगा आप इस बात को भी जरूर अपना कर देखना।

सकारात्मकता ही जीवन की नीव है ये आपको मानना होगा आपके कई बार देखा भी होगा की आप जब अच्छे मूड में होते है तो सब काम अच्छा होता उसकी बजह है Positivity अगर आप Positive रहते है तो आपके सफल होने के Chances कई गुना बढ़ जाते है। 

आत्मनिर्भरता – Self Dependent.

दोस्तों अब दूसरों के भरोसे रहना बंद करो खुद मेहनत करो खुद को हर काम करने के लायक बनाओ आपको ही आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा क्योंकि आत्मनिर्भर ही हर काम करने में सफल होता है हमें किसी के एहसानों तले दबना नहीं है हमें खुद से ही मेहनत करनी है, क्योंकि पहचान से मिला हुआ काम ज्यादा देर तक नहीं टिकता और काम से मिली हुई पहचान सदा के लिए रहती है। 

आप खुद को इस लायक बनाइए कि आप हर एक काम कर पाए, जो दूसरा कर सकता है और किसी के भरोसे मत रहिए कि वह काम कर देगा खुद ही अपने काम करो दूसरों से आज ही करवाना छोड़ दो, अगर आप कोई काम या कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और वह भी दूसरों के साथ मिलकर Partner के रूप में करना है तो आज ही इस सोच को खत्म कर दो। 

दूसरा बंदा आपके सपनों को नहीं जानता और ना ही आप उसको अपने सपने बता सकते हो, क्योंकि अपने सपने किसी को बताए नहीं जाते और वह आपके सपने समझ भी रहा है की नहीं ये भी आपको पता नहीं चलता।

दूसरा पार्टनर आपका उतना काम भी नहीं करेगा जितने कि आप उम्मीद रखते हो वह काम भी आप ही को निपटाने पड़ेंगे और पैसों की बात आती है तो आधे आधे ही करने पड़ते हैं, और आपने अगर नहीं निपटाया तो वह पार्टनरशिप ज्यादा देर तक टिकती नहीं है,

आप पार्टनरशिप से काम कभी नहीं करना पर अगर आपको अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा है तो आप जरूर कर सकते हैं,

सफल व्यक्ति कभी किसी पर निर्भर नहीं रहते वह अपने काम बखूबी से खुद से ही करना जानते हैं और उन्हें खुद से अपने कामों को करना पसंद होता है और Unique Things for Success में से एक ये भी है, इसलिए आप खुद के ऊपर ही हमेशा निर्भर रहना न कि दूसरों पर निर्भर रहना। 

मानसिकता से मजबूत बनना – Be strong in mind

आपको सफलता आपका दिमाग ही दिलाता है आप अपने दिमाग पर जितना हो सके उतना जोर डालकर उसे मजबूत बनाइए सफल लोगों के दिमाग हमेशा चलता रहता है, चाहे वह कोई भी काम में कितने भी गहरे डूबे क्यों ना हो, पर एक नई सोच के लिए उनका दिमाग हमेशा चालू रहता है। 

ऐसे ही आप अपने दिमाग को मजबूत बनाए किसी भी परिस्थिति में आपका दिमाग अच्छे से काम करें ना ही ज्यादा भावुक हो और ना ही अपने दिमाग के साथ समझोता करे क्योंकि यही है, हमारे शरीर का जीवन दाता यही हमें सफल बनाने में मदद करता है, यह हमें एक दिन सफल बना सकता है, दिमाग का इस्तेमाल करके हम एक पल में अमीर तो नहीं बन जाएंगे पर एक पल में दिमाग का लिया हुआ फैसला जिंदगी जरूर बदलेगा, विश्वास खुद से ज्यादा अपने दिमाग पर रखिए यही आपको सफल बनाएगा।

Read More Posts:-

Note: आपको Unique Things for Success को पढ़कर कैसा लगा है, ये हमे Comment Box में जरूर बताना चलिए तो जय हिन्द वन्दे मातरम्।