Business Ideas

मार्केटिंग के 7 सिद्धांत कौन से है ? – 7 Principles of Marketing in Hindi जानिए –

7 Principles of Marketing.

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक saphalzindagi.com में, आप हमारे लेख को बड़े ही प्रेम भाव से पढ़ते हैं, इसके लिए आपका धन्यवाद… आज का लेख हम आपके लिए लाए हैं, वो भी मार्केटिंग (Marketing) से संबंधित आपके मार्केट में व्यापार का प्रोडक्ट किस तरीके से काम करता है, उसके बारे में बताएंगे…

लाखों लोग इस दुनिया में व्यापार करते हैं, कुछ छोटे व्यापारी रहते हैं, तो कुछ बड़े व्यापारी होते हैं, कुछ बड़े से ही शुरू करते हैं, तो कुछ छोटा शुरू करके उसे बड़े तक ले जाकर एक सफल व्यापार बना देते हैं, और उन्हीं छोटे व्यापारियों के लिए हम आज का लेख लाए हैं, इस लेख में बताया गया है कि एक व्यापार को कैसे अपने ग्राहक तक ले जाया जाता है?

आज के लेख में आप जानेंगे वह 7 principle of Marketing जो एक व्यापार को करने में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं, और इन प्रिंसिपल के बिना व्यापार संभव ही नहीं है, और वह कौन से प्रिंसिपल हैं, आपको पता होना चाहिए… इसके लिए आप हमारे लेख को पूरा पढ़िए और समझिए क्योंकि मेरा एक एक शब्द आपको कुछ नया बताता हैं…।

मार्केटिंग के 7 सिद्धांत कौन से है ? – 7 Principles of Marketing in Hindi जानिए –

Product (or Service) – प्रोडक्ट (और सर्विस)

एक ग्राहक आप से चाहता है कि आपका प्रोडक्ट उनके लिए क्या कर सकता है.. उनके लाइफ में क्या भूमिका निभाता है, एक ग्राहक आपसे और आपके प्रोडक्ट से अपना सेटिस्फेक्शन (Satisfaction) चाहता है, कि उन्हें आपके प्रोडक्ट से हंड्रेड परसेंट रिजल्ट मिले और वही आपका मेन मो टो भी होना चाहिए… कि आप अपने ग्राहकों को एक अच्छी डिजाइन, एक अच्छी क्वालिटी का सामान भेजें.. और सबसे पहले अपने ग्राहकों के बारे में सोचे उसके बाद अपने फायदे की सोचें,

आपका प्रोडक्ट और आपकी सर्विस ही आपकी पहचान होती है… भाई आपका सब कुछ होता है, और आप अगर अपने ग्राहकों को अच्छे रिजल्ट देंगे, तो वह आपकी सेल को और भी ज्यादा बढ़ाएंगे वह आपके पास द्वारा आएंगे…

वे आपके प्रोडक्ट को पहले देखेंगे कि उससे उन्हें वह सारे लाभ मिल रहे हैं, जो वे चाहते हैं तभी आपका प्रोडक्ट मार्केट में बिकेगा अन्यथा नहीं बिकेगा अगर आपके प्रोडक्ट में क्वालिटी नहीं होगी जो कस्टमर चाहता है तो आपका कस्टमर कुछ भी कर लें… आपके पास ग्राहक ठहरेगा ही नहीं वह चला ही जाएगा इसलिए आप पहले अपने प्रोडक्ट को इतना मजबूत बनाएं ताकि कस्टमर उसे ना सिर्फ खरीदें बल्कि उसे यूज भी करें और आपको अच्छे फीडबैक भी दे।

Price – प्राइस

एक रिसर्च से यह पता चला है… कि कस्टमर हमेशा चाहता है कि उसे हर एक चीज बहुत ही कम दाम में मिले और अगर ग्राहक को अच्छा सामान और किफायती रेट पर मिले तो वह बहुत ही ज्यादा खुश होता है, जितना तो वह उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके नहीं होगा उससे ज्यादा तो वह अपने पैसे बचाने में खुश होगा इसलिए आप अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करने के बाद उसकी प्राइजिंग पर ज्यादा ध्यान दें,

Read More :

आपका प्रोडक्ट दूसरे और प्रोडक्ट से और आपके कॉन्पिटिटिव के प्रोडक्ट से ज्यादा दाम पर तो नहीं है, पर अगर हैं तो उस दाम को आप कैसे भी कम करना पड़ेगा, वह भी आपको पता होना चाहिए आप अपने प्रोडक्ट को एक किफायती दाम पर अपने ग्राहकों को बेचे इससे ग्राहकों का फायदा होगा और आपका भी फायदा होगा… क्योंकि जितने ज्यादा ग्राहक आपके पास आएंगे उतना ही मुनाफा आपका होगा और आपकी एक अच्छी पहचान भी बनेगी… जिस पहचान से आप अपने व्यापार को और भी ज्यादा बढ़ा पाएंगे।

Promotion – प्रमोशन

प्रोडक्ट का विज्ञापन बहुत ही जरूरी होता है, एक व्यापार को चलाने में अगर आप विज्ञापन नहीं करेंगे.. तो लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में नहीं जान पाएंगे,

 वह ना ही आपके पास पहुंच पाएंगे इसलिए आप विज्ञापन भी बहुत ही अच्छे से सोच समझ कर करें, कि आपके कस्टमर आप तक कैसे आ पाएंगे? आज का दौर डिजिटल मार्केटिंग (Marketing) का चल रहा है.. और इस दौर में सब कुछ टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर हो गया है,

आप एक कैंपेन रन कर सकते हैं, जिससे आपको बहुत ही अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे क्योंकि इसमें आपको ना ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं… बल्कि आप ही के दामों पर आपके व्यापार का विज्ञापन हो जाता है,

आप इससे भी बिल्कुल निश्चिंत रहते हैं कि आपके ज्यादा पैसे लग रहे है आप बहुत ही कम दाम पर ईमेल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, इंस्टाग्राम मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग (Marketing), गूगल एप्स, फेसबुक एप्स और चाहे तो आप न्यूज़ पेपर और दूसरे वेबसाइट्स के साथ, दूसरे ब्रांड के साथ आप कोलबोरेट (Collaborate) कर सकते हैं… काफी लोगों को आप इनफ्लुएंसर भी बना सकते हैं जो अपनी ऑडियंस को आपके प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे,

Place – प्लेस (जगह)

एक व्यापार को चलाने में जगह की कितनी अहमियत होती है, इस बात को आप बहुत ही अच्छे से जानते होंगे, आप कोई दुकान अगर शुरू करें और आप की जगह सही ना हो तो आपके पास कोई भी ग्राहक नहीं आएंगे ,

दुकान को हमेशा मार्केट में चलाया जाता है, ना कि आप अपने घर में कोई दुकान डालने लग जाएँ, तो वह नहीं चलेंगी इसलिए व्यापार में जगह की बहुत ही अहम भूमिका होती है, और आप अगर व्यापार कर रहे हैं… तो आप पहले तो किसी ऐसी जगह को देखें जहां पर आपका व्यापार चल सके वहां की नीड्स और डिमांड को समझे उसके बाद आप वहां अपना व्यापार शुरू करें वरना अगर आप की जगह सही नहीं होगी तो आप को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा पर अगर आप की जगह सही होगी तो आपको न सिर्फ फायदा होगा बल्कि आप अपने व्यापार में और भी ज्यादा उन्नति करेंगे इसलिए आप अपनी जगह को खोजें और सही जगह पर व्यापार करें।

People – पीपल (लोग)

व्यापार मैं लोगों की क्या अहमियत होती है, यह बात आपको पता है होगी आपके पास जो ग्राहक आते है, वह वह दूसरे लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं, आप की Marketing करते हैं इसके लिए आपको लोगों की भी बहुत जरूरत होती है इसलिए आप अपने ग्राहकों को कुछ अलग ही तरीके से मानकर उन्हें अच्छी रिस्पेक्ट से उन्हें अपने सामान दे और अपने व्यापार का परिचय कराएं,

Read More :

व्यापार में ग्राहकों को अगर अच्छा सामान मिलता है, तो वह लोगों को बताते हैं जिससे कि उनके और ग्राहक बढ़ते हैं इसलिए आप व्यापार में लोगों को इतनी अहमियत दो जितनी आप दे सको क्योंकि ग्राहक ही हमेशा भगवान के रूप में माना जाता है इसलिए अपने ग्राहकों को अच्छे व्यवहार से रखें उनसे एक अच्छा संबंध बनाए रखें।

Packaging – पैकेजिंग

व्यापार में सामान को पैक करना भी एक व्यापार का भाग होता है, आप अपने प्रोडक्ट को कितनी अच्छी तरीके से पैक कर के कस्टमर तक पहुंचाते हैं यह बहुत ही जरूरी होता है आप जब भी व्यापार करें तो अपने प्रोडक्ट को अनोखे अंदाज में पैक करके कस्टमर तक पहुंचाएं ताकि कस्टमर ऊपर से ही आप के प्रोडक्ट का दीवाना हो जाए… आप की पैकिंग इतनी अच्छी होनी चाहिए कि ग्राहक आप की पैकिंग को ही देखकर आपके प्रोडक्ट का अनुमान लगा ले इसलिए आप अपने व्यापार में प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर ज्यादा ध्यान दें ताकि आपको और भी ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सके।

Process – प्रोसेस

ये सब को पता है की पूरा व्यापार एक प्रोसेस पर चलता है, आपका एक प्रोडक्ट को बनाना और उसको प्रोडक्ट को मार्केट में उतारना और लोगों का आप के प्रोडक्ट के प्रति अच्छा रिस्पांस देना।

ये सब एक प्रोसेस है और इस प्रोसेस को एक व्यापारी ही बनाता है और व्यापारी ही इस प्रोसेस को चलाता है ये प्रोसेस बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है, क्योंकि इस प्रोसेस के बिना ना तो आपका प्रोडक्ट कोई खरीदेगा और ना ही कोई देखेगा,

लोगों को आज के समय में सही प्रोडक्ट की जरूरत है सही सर्विसेस की जरूरत है और उसकी जरूरत के लिए काफी सारे लोग हैं, जो उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं जो आपके कॉम्पिटिटर हैं, आपका प्रोडक्ट मार्केट में रहेगा तो वह धरा का धरा रह जाएगा कोई भी उसे नहीं खरीदेगा।

जब तक एक प्रोसेस के जरिए अपने कस्टमर को पहचाना जा सके इसलिए आप एक प्रोडक्ट को बनाएं और उसे कस्टमर तक पहुंचाएं की प्रोसेस आप पहले से ही कर ले कि कैसे सब कुछ होगा कैसे सब कुछ करना होगा इस सबके लिए एक पूरी प्रोसेस काम करती है और आप इसे पहले से ही व्यापार में उतरने से पहले बना लें।

Conclusion – उपसंहार

व्यापार करना आसान नहीं होता छोटा-मोटा व्यापार तो हर कोई कर लेता है पर आपको अगर बड़ा व्यापार करना है, तो आपको इसके लिए काफी कुछ सीखना पड़ेगा इसके लिए आपको काफी सारी बुक्स पढ़नी पड़ेगी काफी सारे स्किल सीखनी पड़ेगी,

आप जब सब कुछ सीख जाएंगे तब आप सारी कुछ चीजों को अच्छे से समझ पाएंगे…  और उनको एक्शन में भी उतार पाएंगे इसलिए आप इस सारी हमारे द्वारा दी गई लर्निंग को एकत्र करिए, आप हिम्मत जानिए कि मुझे थोड़ा सा ही सीखने को मिलता है क्योंकि बूंद बूंद से सागर भरता है,

आपके ज्ञान की एक नदी उनसे ही बढ़ेगी और जब तक वह सागर में तब्दील नहीं हो जाएगी तब तक आप को रुकना नहीं है इसलिए हमेशा खुश रहिए और व्यापार में कुछ ना कुछ सीखना बहुत जरूरी होता है साथ में व्यापार करने में प्रिंसिपल आपको बहुत ज्यादा काम आएंगे।

Related Posts :-

Note :- आपको हमारा ये 7 Principles of Marketing in Hindi का लेख कैसा लगा ये हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।