Categories: Career

12वीं के बाद क्या करें? 12th के बाद करियर कैसे बनाएं? – After 12th what to do?

12वीं के बाद क्या करें?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज हम लाखों-करोड़ों लोगों के मन में जो 12वीं के बाद क्या करें? ऐसा खयाल आता है, हम उसका समाधान लेकर आएं हैं,

What to do After 12th के अनुसार इसमें हम आपको कॉमर्स, आर्ट्स,  मैथमेटिक्स, साइंस, एग्रीकल्चर इत्यादि इन सभी विषय में से 12th पास करने के बाद क्या करें? ये हम आपको बताएंगे, 12th के बाद करियर के लिए क्या क्या करें? ये भी आपको इस आर्टिकल से पता चलेगा, हम आपके लिए सही जानकारी लाते रहेगें। 

12वीं के बाद क्या करें? – After 12th what to do?

बच्चों को अपने करियर की चिंता हमेशा से ही रहती है किसी किसी को छोटी क्लास से ही करके चिंता हो जाती है तो किसी किसी को 12th के बाद करियर की चिंता रहती है,

काफी सारे स्टूडेंट विद्यार्थी इन विषयों से 12वीं पास करते हैं जोकि Maths – PCM, Science – PCB, Arts, Agriculture, Commerce है इन Subjects से ही पास होकर बच्चे अलग अलग क्षेत्र में जाते हैं,

12वीं के बाद क्या करें मैथ्स स्टुडेंट ?

12th के बाद Math Student आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए एक अच्छे इंजीनियर के तौर पर अच्छा करियर बना सकते हैं, इसके लिए आपको अगर प्रोफेशनल इंजीनियर बनना है, तो आप JEE Main +Advanced को क्लियर करके, आप IIT, NIT, IIIT से पढ़ाई करके एक अच्छे इंजीनियर के रूप में Successful बन सकते हैं,

Best Courses After 12th Maths Student

  • B.Tech (Bachelor of Technology)
  • Ethical Hacking
  • Software Engineer
  • Civil Engineer
  • Electrical Engineer
  • Forensic science
  • Computer Application (IT)

12th के बाद क्या करें साइंस स्टूडेंट ?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट के लिए बहुत ही अच्छा करियर है, वह Medical Field में जा सकते हैं, Medical Field में जाकर एक अच्छे डॉक्टर के तौर पर काम कर सकते हैं, इसके लिए आप पहले NEET का Exam Clear कर लीजिए, उसके बाद आप अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर आगे की पढ़ाई कर सकेंगे,

Best Courses After Science

  • MBBS
  • Biotechnology
  • B.D.S
  • B.Pharma
  • B.Sc

Career After Science for Girls

Girls के लिए साइंस स्ट्रीम से पास होने के बाद कई सारे करियर ऑप्शन है,

  • B.Sc Nursing
  • Health Taker
  • Medical Chemist
  • Doctors’s Helper

12वीं के बाद क्या करें आर्ट्स स्टूडेंट ?

आर्ट्स स्टूडेंट के लिए 12th के बाद एक ऐसा करियर ऑप्शन है जिसे आप चाहे तो कर भी सकते हैं, इस स्ट्रीम से Students पॉलीटिकल फील्ड में जाकर UPSC exam के लिए भी eligible हो जाते हैं,

  • Teacher
  • B.A. (Bachelor of Arts)
  • B.H.M (Bachelor of Hotel Management)
  • LLB (Bachelor of Law)
  • BFD (Bidirectional Forwarding Detection)

12वीं के बाद क्या करें Agriculture Students ?

Agriculture Student के लिए 12th के बाद कई ऑप्शन है, वह कृषि इंजीनियर बनकर अपना करियर बना सकते हैं, Agriculture से पास होने वाले students खेती फसल की जानकारी लेकर ढेरों जॉब कर सकते हैं,

12वीं के बाद क्या करें कॉमर्स स्टूडेंट ?

Commerce student के लिए After 12th करियर बनाने की काफी सारे Options मौजूद है, जिनमें से आप एक चुन सकते हैं, Commerce को करके आप इनकम टैक्स ऑफिसर या बैंक में जॉब कर सकते हैं, या चाहे तो बिजनेसमैन भी बन सकते हैं, इसमें आपको Account, Finance, Business Studies और Economic की पूरी जानकारी दी जाती है,

Best Courses After Commerce Students

12वीं में फेल होने के बाद क्या करें?

12th में फेल होना बहुत शर्म की बात कहलाती है, जैसा कि आपको पता है कि 10th और 12th यह दोनों कक्षा की परीक्षा भारत सरकार द्वारा जारी की जाती हैं, जो कि बोर्ड की परीक्षाएं होती है

इन बोर्ड की परीक्षा में अगर कोई बंदा फेल होता है, तो वह फेल की श्रेणी में ही आता है अगर 12th में 1-2 विषय में फेल होता है, तो वह सप्लीमेंट्री Exam देकर पास हो सकता है, अगर वह फेल हुआ है, तो उसको वह कक्षा फिर से पढ़नी पड़ेगी, यह हमारे भारत सरकार द्वारा कहा गया है,

Related Post:

Note: आपने हमारा लेख 12th के बाद क्या करें? इसको पढ़ने के लिए धन्यवाद… आपको हमारी जानकारी कैसी लगी ये Comment Box में बताएं।