MORE

Life me Self Discipline kaise Banaye?? – जिंदगी में खुद में अनुशासन कैसे लाये??

Life me Self Discipline kaise Banaye??

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज के लेख में बहुत खास चीज है जो हर किसी की लाइफ में होनी चाहिए वह है अनुशासन (Self Discipline) ये आपको जिंदगी में सफलता के करीब ले जायेगा, लोग मेहनत (Hard Work) तो करते है पर क्या मेहनत से ही सब कुछ हासिल हो जाता है जी नहीं, सफलता अपनी आदतें सुधार कर भी मिलती है,

जिंदगी का सफर हमेशा चालू रहता है उसमे अनुशासन (Self Discipline) को अपना कर उसे और भी बेहतर बना सकते हो, अनुशासन (Self Discipline) हमे जिंदगी में किसी स्थान पर बने रहने में भी मदद करता है,

आपको नहीं पता अनुशासन (Self Discipline) क्या होता है? इसे कैसे अपनाये? तो दोस्तों मैं किस लिए हूँ, आज में बताऊगाँ आपको की अनुशासन (Self Discipline) लाते कैसे है इसलिए आप हमारे आर्टिकल या लेख को पूरा पढ़ें।।

Life me Self Discipline kaise Banaye?? – जिंदगी में खुद में अनुशासन कैसे लाये??

Do Commitment – खुद से वादा करो।

आप अगर खुद को रोज एक चैलेंज (Challenge) दोगे तो आप अपनी जिंदगी में बहुत जल्द ही आगे बढ़ पाओगे आप खुद से वादा करो की आज मुझे इतना काम ख़तम करना है तो करना है चाहे कुछ भी हो जाये,

इससे आपके अंदर काम के प्रति लगाब पैदा होगा और वही लगाब आपको जिंदगी में चाहिए है, क्युकी आपमें अगर अपने काम के प्रति प्यार रहेगा तो आप जिंदगी में हर वो काम कर पाएंगे जिससे आपको सफलता मिले,

वो आपको सिर्फ खुद से वादा करने पर ही मिलेगी, काम के प्रति जिद करके तो देखो सफलता झक मार के आपके पास आएगी।

Take Right Decision – सही फैसले लो।

आप अगर अपनी जिंदगी के प्रति सीरियस (Serious) रहोगे तो आप सही फैसले ले पाओगे क्युकी एक सही वक्त पर सही फैसला ही काफी है जिंदगी में सफलता पाने के लिए इसलिए आप छोटे-छोटे फैसले लो,

फिर उन्हें सही साबित करो इससे आपके अंदर आत्म विश्वास (Confidence) आएगा, और आपका अनुशासन (Self Discipline) भी सुधार (improve) होगा, जब आप छोटे फैसलों को सही साबित करने में सक्षम हो जाओ तब फिर आप बड़े फैसले लेने लगना,

आप धीरे-धीरे देखना आपमें changes आने लगेंगे हालांकि एक आदत को सुधारने से कुछ नहीं होता है उसके लिए पूरा बदलना पड़ता है,

लेकिन हर चीज की शुरुआत एक एक चीज से ही छोटी है, आप जैसे ही जिंदगी में नया सीखते जाओगे वैसे ही आपका दिमाग और आपके सोचने और फैसला (Decision) लेने की की क्षमता को बढ़ाता है इससे आपमें खुद के प्रति अनुशासन भी आता है…

Face our Normal Life Problem – जिंदगी की मुश्किलों को झेलना आना चाहिए।

आपको अपने जिंदगी की समस्याओं को झेलना आना हर छोटी-छोटी मुश्किलों को दूर करना आना चाहिए क्युकी आपको अगर अपनी मुश्किलों से लड़ना आ गया न तो आपको कोई और मुश्किल हरा नहीं सकती है,

आपको ये पता होगा की जिंदगी का सबसे बड़ा पाठ हमारी जिंदगी ही सीखती है और आपको अपनी जिंदगी से लड़ना आ गया न तो आपको कोई नहीं हरा सकता है,

एक अनुशासन पूर्ण व्यक्ति की यही निशानी की वह अपनी जिंदगी की problems को बड़ी ही सहजता से Face करता है उन्हें खत्म करता है… 

Leave Out Comfort Zone – अपने आराम के दायरे से बाहर निकलना।

अपनी जिंदगी का Comfort Zone हमे कुछ करने नहीं देता है चाहे जितने प्लान (Plans) बना लो चाहे कुछ भी करलो पर वो हमे अपने काम के प्रति ही आलसी बना देता है,

वो आलसी पन हमे दिन प्रति दिन अंदर से खोखला करता है जो बिलकुल से गलत है, इसलिए आपको अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना है अपने सपनो को पूरा करना है, 

तो आपको अपने Comfort Zone से बाहर निकल कर देखना होगा, एक अनुशासन पूर्ण व्यक्ति में ये खास  होता है की वो अपने Comfort Zone से ज्यादा अपने काम को ज्यादा Importance देता है,

Take Baby Steps – रोज छोटे छोटे कदम बढ़ाओ।

आपको ये पता होगा की एक दिन के काम से कभी सफलता नहीं मिलती उसके लिए रोज काम करना पड़ता है रोज छोटे-छोटे Steps के साथ आगे बढ़ना पड़ता है,

एक अनुशासन पूर्ण व्यक्ति ये अच्छे से जानता है की वो एक दिन में तो सफल नहीं हो पायेगा उसे दिन प्रति दिन कुछ न कुछ काम करके आगे बढ़ना पड़ेगा, इसलिए अनुशासन सफलता की निशानी मानी जाती है,

आप भी रोज कुछ न कुछ काम करो और दिन प्रति दिन आगे बड़ो.. Trust me एक दिन फिर ऐसा जब आप अपने कामके प्रति Self-Disciplined रहोगे, और आपके पास वो मुकाम भी रहेगा जिसकी आप चाहत रखते हो,

Focus – फोकस।

आपका अपने काम में Focus (फोकस) होना अति आवश्यक है, क्युकी  जब काम में Focus (फोकस) होता है  के पूरा होने की सम्भावना 70% तक बाद जाती है, आपको 7 billion से भी ज्यादा लोग है इस दुनिया में और Almost 1 billion से भी ज्यादा जोग अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रहे है.. 

उन में से 80% लोग तो किसी चीज पर अपना फोकस टिका ही नहीं पते है उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा कारन यही है की उनका फोकस एक चीज पर नहीं है,

ऐसे लोग जिनमे Focus (फोकस) नहीं होता है वो अपनी जिंदगी की Problem से बाहर ही नहीं निकल पाते है, अनुशासन हमे अपनी जिंदगी में Focus (फोकस) बहुत बड़ा Lesson देता है.. 

Keep Leaning Something – ज्ञान का लेते रहना।

जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए हमेशा सीखते रहना बहुत जरुरी होता है, आपका ज्ञान ही है जो आपको हर एक क्षेत्र में तरक्की ला कर देगा,

हमारा ज्ञान ही है जो हमे लोगो से भिन्न बनता जिंदगी में अनुशासन हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहने से ही आता है, हम जितना ज्यादा ज्ञान लेंगे हम उतने ही कामयाब बनेगें। 

Related Post :

Note: आपको अनुशासन (Self Discipline) कैसे अपनाएं ?? ये लेख पसंद आया हो तो आप हमारे और लेख भी पढ़िए और हमारे लेख कैसे लगते है ये Comment Box में जरूर बताएं। 

View Comments