Categories: Career

MBA Course क्या है, और कैसे करते हैं? MBA Course Full Information in Hindi.

MBA Course Kya Hai. 

हेलो दोस्तों मेरी ब्लॉग Saphalzindagi.com में आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे MBA Course के बारे में कि आखिर MBA Course क्या है,

इसको कैसे करते हैं, इसके क्या फायदे हैं, इस कोर्स को करने में कितना खर्च आएगा, इसके Admission का Progress क्या है, और इसके कुछ College के बारे में भी बात करेंगे।

इस course को करके हम अपने आगे के Future को किस तरह Secure कर सकते हैं, MBA का मतलब क्या है यह सारी बातें हम आज के लेख में Cover करेंगे चलिए तो…

MBA Course

MBA Course क्या है ? – MBA Course कैसे करते है ? Full Detailed.

एमबीए (MBA) Course एक बिज़नेस मास्टरी कोर्स है जो की एक अद्भुत कोर्स है इस कोर्स के बारे में पड़ने में आपको बहुत मजा आएगा और आपको हमारी जानकारी कैसे लगी ये भी आप हमारे कमेंट में बताएं।

MBA Course क्या है – What is MBA Course?

MBA एक Business Professional Degree है, जो कि 2 साल का Business Mastery Course है, ये Course आपको बिजनेस की बारे में ढेर सारी Knowledge देती है, और जो लोग अपने Business Life में Settle होना चाहते हैं, वही इस कोर्स को अधिकतर करते हैं,

कुछ सालों से ऐसा भी माना गया है, की MBA को नई पीढ़ी के युवा ज्यादा कर रहे हैं, इस Course को करके वह किसी भी कंपनी में Manager या उससे भी बड़ी Post आसानी से पा सकते हैं, यह निर्भर करता है, आपके Creative Mind पर आपके सीखने के अंदाज पर इस Course में आपको Business करने के कई तौर-तरीके सिखाए जाते हैं, इस Course को करके आप खुद का भी व्यापार संभाल सकते हैं,

दूसरों का भी इस Course को करने में आपको दृढ़ संकल्प (Determination) और कठिन परिश्रम (Hard Work) के लक्षण होना जरूरी है, जिससे आप बिजनेस Field में अपना नाम रोशन कर सकें, इसलिए ही MBA का Full Form “Master of Business Administration” इस कोर्स को आप तभी कर सकते हैं जब आप एक Graduate Student हो।

MBA Course का Full Form क्या होता है।

एमबीए MBA का Full Form “Master of Business Administration” होता है

MBA Course Duration क्या है ?

MBA Course का समय काल पूरे 2 साल का Professtional Degree कोर्स है इसमें बेहतरीन ज्ञान मिलता है ये पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है इसके लिए आपको अंडर ग्रेजुएशन पूरी करनी जरुरी है।

एमबीए (MBA) Eligibility योग्यताएं कौन-कौन-सी होती है?

  • MBA Course को करने के लिए आपको 12th पास करना जरूरी है, और अगर आपको MBA करना है और आप 11th में Subject Choose कर रहें है तो हो सके तो आप Commerce से ही करें,
  • अगर अपने Computer Science, Art जैसे Subject से 12th कर रखी है तो आपके लिए खुशखबरी है आप MBA कर सकते हैं, तो भी आप MBA में Admission लेने योग्य है,
  • इस Course को करने के लिए आपके पास Creative Mind और Good Skills का होना जरूरी है, आप इसके बिना MBA जैसी Business College में Admission नहीं ले सकते,
  • MBA को करने के लिए आपने Graduation कर रखे हैं, या करने वाले हैं तो आपको Bs.c या B.Com से करना जरूरी है।

MBBS Course की Basic Information

MBA एक Graduation के बात करने वाला कोर्स है इस कोर्स को आप अगर अपनी Graduation के बाद करते हैं, तो आपको 2 साल का समय लगता है और अगर आप 12th के बाद ही इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको 5 साल का समय देना आवश्यक है,

MBA Course Fees कितनी होती है?

एमबीए कोर्स को करने में खर्चे की बात करें तो 10 से 12 लाख तक आ सकता है या इससे भी ज्यादा आ सकता है यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितने हाई कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं और यह आपके नॉलेज इस कविता पर भी डिपेंड करता है अगर आप वहां पर अपनी परसेंटेज स्कॉलरशिप के जरिए जा रहे हैं तो आपके पास एक अच्छी ग्रेजुएशन में अच्छी परसेंटेज होना भी जरूरी है,

MBA Admission Process क्या है ?

आपको MBA Colleges में Admission लेने के लिए पहले Entrance Exam को Crack करना जरूरी है, जिनमें से CAT, MAT, GMAT, CMAT जैसे Exam को Crack करना जरूरी है, (इन Exam के बारे में हमारा Article जल्द ही आने बाला है) लेकिन भारत देश में कई College ऐसे भी हैं,

जो बिना इन Examination को Crack किए Admission दे देते हैं और वह भी सिर्फ और सिर्फ हमारे Certificate को देखकर लेकिन आपके पास Creativity, Bussiness Skills, Business Management, Communication Skill जैसी Skills होनी भी जरूरी है, तभी आप बिना इस Exam को Crack किए Admission ले पाएंगे लेकिन आप Top IIM College में जाओगे तो आपको Exam Crack करना जरूरी है,

MBA Course का Future क्या होगा ?

ये एक Business Course है, अगर आपको Business में थोड़ी सी भी रूचि है या आप Business करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए ही है इसका Future एक Bright Futures में से एक है,

आप इसकी मदद से कई Startup खड़े कर सकते हैं, अपने Business को आगे बढ़ा सकते हैं, आप किसी भी कंपनी में एक अच्छी Post ले सकते हैं, MBA को करने के कई फायदे हैं,

MBA का Future एक Secure Future है, लेकिन ये आप पर ही Depend करता है, क्योंकि मैं यह नहीं जानता कि आप कितने Creative Person है लेकिन अगर आप कुछ सोच रखे हैं कि मैं ये काम करूंगा यह बिजनेस करूंगा कोई अच्छा Startup खड़ा करूंगा, तो आप इस Course को जरूर करिए और इस Course को करके आपका किसी भी कंपनी में Manager या उससे भी ऊपर कि post मिल सकती है,

व्यापार को बढ़ाने के Skills सीख करके अपने स्टार्टअप मैं जी जान लगाकर उसे एक Successful Startup बना सकते हैं, सिर्फ MBA ही है, आपके सफलता की चाबी अगर आप इस चाबी को अच्छे से प्रयोग करते हैं, तो आप का ताला खुल जाएगा और अगर आप इसके साथ कोई जोर जबरदस्ती करते हैं तो वही चाबी उसी ताले में टूट जाएगी और वह ताला फिर नहीं खुलेगा ऐसा ही MBA में है,

अगर आप इसे अच्छे से समझ लेते हैं, तो आप इसमें महारत हासिल कर सकते हैं, और अगर आप ये Course बिना किसी Goal के कर रहे हैं तो आप पहले अपना लाइफ का Goal सेट कर लें…

Best IIM Colleges For MBA in India

  • Indian Institute of Management (IIM), Ahmedabad Gujarat
  • Indian Institute of Management (IIM), Bangalore Karnataka
  • IIM Indian Institute of Management (IIM), Kozhikode Kerala
  • Indian Institute of Management (IIM), Indore Madhya Pradesh
  • Indian Institute of Management (IIM), Udaipur Rajasthan

Conclusion

ये सपनों की दुनिया है यहां हर किसी का कोई ना कोई सपने जरूर होते हैं, और उन्हीं सपनों में से एक सपना है Business का करने का अपना खुद का Business क्योंकि एक यही है जो हर खुशियों को खरीद सकता है,

वैसे आज के समय में पैसे से बढ़कर कुछ नहीं होता है, पैसे से ही हर काम होता है, और उसी से बात आती है Business की क्योंकि Business करने की सलाह हर कोई देता है, और नौकरी हमें एक Fix Salary ही दे सकती है, और Business हमें सारी खुशियां देती है इसमें हालांकि टेंशन रहता है माना नौकरी में यह सब नहीं रहता है नौकरी में 10 से 5 तक काम किया Salary ली और ऐसी लाइफ निकालती है पर Business में रोज नया सीखते हैं, इसलिए

मैं तो आप लोगों से जरूर कहूंगा, कि आप Business कीजिए एक यही जो आपके जीवन में खुशियां भरेगा और उसमें महारत हासिल करिए और आप तब तक हार मत मानिए जब तक आपकी अंदर से आवाज आना बंद नहीं हो जाए, हमारा मन भी विचित्र चीजें तब तक Force करते रहता है जब तक हम हार नहीं मान लेते है। 

Read More Posts:

Note: आपको “MBA Course” के बारे में अध्भुत जानकारी कैसी लगी ये Comment Box में जरूर बताएं।