5 Study Tips for Student.
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Saphalzindagi.com में, आज हम आपको बताएंगे, कि आप अपनी Class में Top कैसे कर सकते हैं? आप अपनी पढ़ाई को और भी शक्तिशाली कैसे बना सकतें हैं?
मैं आपको कुछ ऐसी Study Tips बताऊंगा, जिसको आप अपना कर, अपनी Class में Topper Students की List में आ सकते हैं, इन Study Tips को कैसे अपनाना है? ये आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप इन Study Tips किस तरह से अपनाआते हैं,
मेरा तो मानना यह है कि आप इन Study Tips को पूरी दिल और जान से अपनाये ताकि आपको पूरा फायदा मिल सके, और ये फ़ायदा आपको भी हो इसलिए ये Study Tips को जानने के लिए आपको हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा।
आप जो कुछ भी पढ़ते हैं, पहले उसको एक बार देखकर उसे Analysis कीजिए, कि क्या क्या इसमें पढ़ने लायक है, उसे देखिए समझिए क्या-क्या चीजें आपको आगे काम आएगी, उन चीजों को सीखिए,
आप पहले नंबर उसको Analysis करिए, Analysis करने के बाद आप उसे पढ़ना शुरू करिए और उन्हीं चीजों को पढ़ना, जो जरूरी है, जो आपको आगे काम आएगी और फालतू की चीजों को अनदेखा करना है, क्योंकि जो चीजें आपको आगे और आपकी पढ़ाई में काम आएंगे वही चीजें महत्वपूर्ण है, और उन्हीं चीजों को आपका पढ़ना जरूरी है इसलिए Analysis से ही आपको चीजें समझ में आएगी, कि हमें इसमें क्या पढ़ने लायक है
आपने जो कुछ भी Analysis किया है, उसे एक Categorise से एक पेपर पर लिख लीजिए, कि इसमें क्या क्या पढ़ने लायक है, उसे अच्छे से बराबर से Categorise में बांट कर उसे अच्छे से Categorise करिए, ताकि आप बारी-बारी करके चीजों को पढ़ सके।
Read More :-
वरना अगर आप एक साथ ही तरह-तरह के अलग-अलग चीजों को पड़ेंगे, तो आपका वह सब कुछ मिक्स हो जाएगा, जो आपके Mind को पेपर के वक्त समझ नहीं पाएगा, इसलिए उसको अलग करके पढ़िए ताकि आपको ज्यादा देर तक और ज्यादा कुछ याद रहेगा।
आप अगर किसी Competition Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो आप उसके 10 साल पहले के पेपर को Solve कीजिए, उन पेपर के सवालों के Concept को उठाइए, उनके सवालों को उठाइए और हर एक प्रश्न से संबंधित 15 से 20 सवाल करिए, फिर दूसरे प्रश्न पर आइए, उस प्रश्न के Concept उठाकर उस सवाल के संबंधित सवालों को करिए,
ऐसे ही आपको बारी-बारी करके सारे पेपर को Solve करना है, इससे आपको पेपर के अलावा कुछ और पढ़ने की जरूरत भी नहीं रहेगी, उसी से संबंधित आपके पेपर में आएगा और आप आसानी से उस पेपर में अच्छे से उत्तीर्ण हो जाएंगे।
आपको पढ़ाई के बाद तो सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है, वह है अपने Time को Manage करना, किस चीज को पढ़ने में कितना समय देना है, वरना कई बार ऐसा हो जाता है, कि हम फालतू की चीजों को दो-तीन दिन घंटा दे देते हैं, और जो चीज जरूरी होती है।
जो उस पेपर में आने होती है, उस चीज को केवल हम 10-15 मिनट में ही पढ़ कर निकल जाते हैं, ऐसा हमें नहीं करना है, आप अपने Time को Systematically Manage करना है, ताकि हम उस चीज को अच्छे से Time दें सके जो बहुत जरूरी होता हैं।
अपनी Study की चीजों के लिए Information Rearrange करके Notes बनाओ, उस चीज को समझो उसे Arrange करो आपको clear करो, और आप अपनी Notes से पड़ेंगे तो आपको और कुछ पढ़ने की जरूरत ही नहीं रहेगी,
Read More :-
उस Notes को देखकर आप एक बार पढ़कर पूरा सब कुछ समझ जाओगे, आपको तरह-तरह की Books पढ़ने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, इसलिए लोग Notes बनातें हैं और आपको भी बनानी चाहिए, उसमें भी Arrange करके पूरी Information लिखिए ताकि आपको जब जरूरत हो, जब आपके Exam आने वाले हो तो आपसे Notes को देखकर एक बार पढ़कर सारे प्रश्न को Clear कर सकेंगें इसलिए आप Notes को जरूर बनाएं, यह आपके जीवन में बहुत ही काम आएगा।
पढ़ाई करने के काफी सारे तरीके होते हैं, और सभी अपने अपने तरीके को अपनाते हैं, क्योंकि कोई किसी के तरीके से नहीं पढ़ सकता, कोई अपने जीवन में सुबह उठकर पड़ता है, तब उसे याद रख रख पाता है, तो कोई रात को देर तक जाकर पढ़ाई करता है, तब जाकर उस चीज को याद रख पाता है,
सभी के पढ़ने के अलग-अलग तरीके होते हैं, कोई लगातार 6 से 7 घंटे पढ़ लेता है, तो कोई एक घंटा भी ठीक से नहीं पढ़ पाता है, पर जो व्यक्ति 6 से 7 घंटे लगातार पढ़ते रहता है, उसे वह चीज याद नहीं होती है, जो 1 घंटे पढ़कर व्यक्ति याद कर लेता है,
काफी सारे अलग-अलग तरीके होते हैं, कोई अपनी पढ़ाई को ज्यादा वक्त देता है, तो कोई थोड़े में ही महारत हासिल कर लेता है, सब के अलग-अलग तरीके हैं, और आपकी क्या तरीके हैं, पढ़ने के बाद आप अपनी पढ़ाई से अपनी पहचान करिए, तभी आप को पढ़ाई में उन्नति मिलेगी, आपने हमारे आर्टिकल को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए शुक्रिया।
Related Post:-
Note: आपको Study Tips for Student in Hindi को पढ़कर कैसे लगा ये Comment Box में Share जरूर करें।
Dear Friends,
I’m a Blogging Expert and Founder of Saphalzindagi.com which are based on Motivation, Marketing, Education, Success Story etc.. Our Blog help us to give direction to the people and his ways to done in career and increase will power and Promoting to more Awaring for Success..