Personality Growth

समय की कीमत को समझिए सब अपने आप बदलेगा – Value of Time in Hindi…

Value of Time in Hindi.

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी ब्लॉग SaphalZindagi.com में, आपकी आदते आपके आने वाले कल को बताती हैं अगर आप अपना  Time Waste करते रहेंगे अपनी आदतें नहीं सुधरोगे तो आप भीड़ का हिस्सा ही बने रह जाओगे, पर इस लेख में हमसे जितना हो सके उतना हम आपको Time की Value बताएँगे ,

देश के युवाओं को अपने अंदर कितने सुधार करने चाहिए, अपनी लाइफ में एक नई सफलता और एक नई ऊर्जा को बढ़ाने के लिए हम इस लेख के जरिए बताएंगे और आप समय बर्बाद तो करते ही हैं इस बात मैं कोई शक नहीं है, इसलिए आप कैसे अपने समय को बर्बाद करने से, लोगों उसे कैसे मैनेज करें, यह जरूरी है इसलिए आप हमारे द्वारा लिखे लेख को पढ़िए समझिए सीखिए और उसे अपनी जिंदगी में अपनाई है ताकि आप अपने जीवन में तरक्की हासिल कर सके अपने सपने पूरे कर सकें।

Time की Value हर कोई नहीं कर पाता तो ये भी बात सच है की हर कोई सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ पाता, पर आपको Life में कुछ बड़ा करना है अपने परिबार का नाम रोशन करना है तो आपको Time की Value करना जरुर आना चाहिए। 

Value of Time in Hindi – समय की कीमत समझये ।

समय की वैल्यू क्या है?

समय की वैल्यू क्या है? ये आप जानते ही होंगे ये समय एक सीमित है, अगर जो समय एक बार निकल गया, वह कभी लौटकर नहीं आता है, इसलिए हमें इसको कैसे यूटिलाइज करना है, इस समय को हमें कैसे अपने लिए उपयोगी बनाना है, यह हमें समय की वैल्यू करके ही पता लगती है, जब तक समय की वैल्यू नहीं होती है हम अपनी लाइफ में कभी समय को नहीं समझ सकते हैं,

समय निकलता जाएगा दिन ढलते जाएंगे जिंदगी  ख़तम हो जाएगी और बचेगा सिर्फ और सिर्फ आपको इसलिए इसे आज सुधारो कल एक बैटर रिजल्ट देगा ही देगा।

#First Reason:- 1-1 मिनट की कीमत समझो।

आज हम दुनिया की ऐसी शक्तिशाली चीज के बारे में  बात करने जा रहे हैं जो है Time अगर आपने इसे इस्तमाल करना सीख लिया तो समझ लेना कि सफलता आपके कदम चूमेगी, समय का 1-1 मिनट कीमती होता है, ये आपको भी पता होना चाहिए

दुनिया का सबसे अमीर आदमी क्यू ना हो पर वो समय का 1 सेकंड भी खरीद नहीं सकता और जब वो 1-1 मिनट की Value समझता है, तब जाके वो Jeff Bezos, Bill Gate, Mukesh Ambani जैसे अमीर व्यक्ती बन पाते है। इसलिए Time की Value को समझना शुरू करो,

आपको एक आदत अमीर आदमी नहीं बनती है, पर Time Mangement को सीखकर आप हो न हो सफलता के एक कदम आगे तक तो जरूर पहुंच जायेंगे, इसलिए आप सफलता के लिए Time की Value समझो  कल Time आपकी Value समझेगा।

Time is most valuable thing in the world.

व्यक्ति अगर 1 मिनट की कीमत नहीं समझ सकता तो वह 1 घंटे की तो और भी नहीं समझ पाएगा, क्योंकि 1 मिनट और 1 घंटे की कीमत बहुत ही अलग और बहुत ही सुलझी हुई है, जहां 1 मिनट आपको कोई रिजल्ट नहीं देता वहीं एक घंटा आपको रिजल्ट देता है, पर एक-एक मिनट की काम से जो ऐसा जो एक्सपीरियंस मिलता है, वह एक घंटा आपको नहीं दे पाएगा,

इसको आप एक सिंपल वर्ड्स में समझिए 1 मिनट कि आप 10 लेते हैं यानी कि आपके पास होगा 10 मिनट्स, आप एक फाइल बना रहे हैं उसमें आपको कुछ नॉलेज सर्च करके लिखनी है हिंदी 200 वर्ड्स में, आप पहले नंबर क्या करेंगे उस टॉपिक को सर्च करेंगे जिसमें आपके 2 मिनट खर्च होंगे और लिखने में 8 मिनट, अगर आप उसे बोल कर लिख रहे हैं, तो 5 मिनट में आपके बहुत वर्ड्स लिख जाएंगे। 

Read More :-

वही आप 1 घंटे की कीमत लेकर चल रहे हैं, तो आपको बता दें कि आप 1 घंटे में 20 मिनट तो रेस्ट के निकाल दोगे, 40 मिनट्स आप थोड़ी आलस फील करने में निकाल दोगे, आपने एक घंटा काम कर लिया आपको एक एटीट्यूड आ जाएगा, जिसके चलते आप सब कुछ खत्म कर दोगे, जो आपने किया है,

उसको भी ना के बराबर कर दोगे, आपको एक टॉपिक के बारे में लिखना है वह भी बर्ड्स 500 में, आप उसके बारे में डीप खोज तो कर लोगे, पर आप लिखोगे सिर्फ उतना ही जितना आप 8 मिनट में लिख रहे हो, क्योंकि आपके पास अगर ज्यादा समय मिलेगा तो आप उसे बर्बाद भी उतना ही करोगे इसलिए पहले आप 1 मिनट की कीमत समझना सीखिए उसके बाद 1 घंटे की समझना,

उसके बाद 1 दिन की और उसके बाद 1 साल की कीमत समझना, आप 1 साल के अंदर अपने समय को इस तरह मैनेज करना सीख जाएंगे, जिस तरह से एक प्रोफेशनल अपने समय को मैनेज करता है, आपको इस चीज की ऐसी आदत लग जाएगी जो कभी न टूटने वाली होगी और आपको यह 100% रिजल्ट देगी ।

#Second Reason :- अपने बक्त का हिसाब रखो ।

आप भूल जाते हो की आपके पास जीवन की कुछ बड़ा करने के लिए सीमित समय हैं और आप उसे बर्बाद करते ही रहते हो, अगर आपने दिन में 5 घंटे का भी हिसाब रखा और आपने दिन में 5 घंटे भी अपने सपनों के लिए Invest किए तो वो एक बड़ी सफलता दिलाने में मदद करेगी इतना याद रखना,

ये सफलता आपकी मेहनत का एक कतरा भी जाया नहीं होने देगी , सिर्फ आप लगातार काम करते रहो, लेकिन लोगों को आज के समय में दोस्तो के साथ Enjoy करने में, और मोबाइल में फालतू का Time Waste करने में काफी मज़ा आता है, तो इससे वह अपने काम को टालते भी रहते है, अरे सुबह उठ के कर लेगें, सुबह अरे दो घंटे बाद कर लूंगा, अरे दोपहर में कर लूंगा, और दोपहर में अरे शाम को जरूर कर लूंगा और पूरा दिन निकाल दिया फिर रात को अफसोस करने में निकाल देते हैं,

फिर दूसरों पर गुस्सा करते हैं, ये नहीं होता कि जब हम बहाने बना रहे थे तभी शुरू कर दे पर नहीं अफसोस करने के लिए Time मिल गया, मोबाइल चलने के लिए Time मिल गया पर, वो काम करने के लिए Time नहीं मिला। 

Read More :-

ऐसा करने से आप खुद से झूठ बोल सकते हो, पर आप अपने सपने अपने  Dream के लिए मेहनत नहीं कर सकते दिल टूटे तो वो शायद जुड़ भी जाए, पर सपने टूट जाए तो उन्हें जोड़ना उतना ही मुश्किल है जितना गर्म तेल में से हाथ सुरक्षित बाहर निकालना क्युकी एक Time के बाद कई सपने हमें छोड़ने ही पड़ते है, एक रिपोर्ट हमारे बताती है कि 80% लोगो के सपने 15-25 साल की उम्र में ही ख़तम हो जाते है और वो एक जगह रुक जाते है। 

तो यकीन मानिए कि आप शायद ही सफलता पा सकोगे इसलिए आप Time की Value कीजिए तो ही Time आपकी Value करेगा।

लाइफ में समय का एहमियत उतना ही जरूरी होता है, जितना कि हम एनर्जी के लिए खाना खाते हैं एनर्जी के लिए खाना हम Time पर खाएं या ना खाएं जरूरी नहीं है अगर खाएंगे तो एनर्जी तो आएगी ही आएगी पर लाइफ में अगर हम टाइम का हिसाब नहीं रखेंगे, तो वह जरूर हमारी लाइफ से चला जाएगा,

ये समय है जो बीत रहा है और बीता ही चला जाएगा ना कभी रुकेगा और ना ही कभी रुका है, इसलिए इसका एक-एक पल आपके लिए कीमती है, आपके सपनों के लिए देख ले, इसका हिसाब रखो कि मैं क्या कर रहा हूं किस चीज में मेरा समय जा रहा है आपको 80% रिजल्ट, आपके कुछ समय में ही दिख जाएगा कि आप कितने प्रोडक्टिव हो गए अपने काम को कितने विनम्रता के साथ करने लगे हैं,

#Third Reason समय की बर्बादी – Waste of time.

अगर आपको कोई काम करते समय कोई और काम बता दे तो आपको गुस्सा आएगा की में ये जरुरी काम कर रहा था, उसी बक्त ये काम बताना था तो आप दोस्त को फोन करोगे वो साथ में आएगा तो आपका गुस्सा शांत तो हो जाएगा,

उस दोस्त को जो भी काम था, उसके काम करने का जिम्मा भी आप ही ले लोगे, पर उसके घर उसको लेने जाना उसको घर छोड़ने जाने जंहा आपको आधे घंटे में काम करके आ जाना था, तो आप ने बही 2 घंटे लगा दिया उसके साथ घूमते-घूमते और वो काम जो तुम कर रहे थे उसको करना तो छोड़ो उसको कल के लिए टाल दिया, ये आपने भी कई बार किया होगा।

अगर आप Time को ऐसे ही Waste करेंगे, तो वो दिन दूर नहीं जब लोग आपको तने मार कर निकम्मा बोलेगे की ये किसी काम का नहीं है, इसलिए मेहनत कर तू,

आज की मेहनत तुझे कल ईनाम देगी आज जो रात तुम मेहनत करके बिताओगे तो कल ऐसा दिन आएगा जब तुम चेंन की नीद सोगे और किसी चीज की Problem भी नहीं होगी,

बेफिर्क परिवार के साथ Time बिता पाओगे  इसलिए आज करलो मेहनत अपने भविष्य को बदलो, पर ये याद रखने की आपके भविष्य को बदलने से पहले अगर भविष्य ने आपको बदल दिया तो बहुत तकलीफ़ होगी और अफसोस होगा और उस अफसोस के अलावा आप कुछ कर भी नहीं पाओगे,

इसलिए सपने तुम्हारे हैं और मेहनत भी तुम्हीं को करनी पड़ेगी, हम कहते हैं के हमारे पास तो Time ही नहीं है,

ये कहना छोडो और अपने आप से ये कहो की में कुछ भी कर सकता हूं मेरे पास Time ही Time हैं आप अपने समय को अच्छी तरह उपयोग करो,

You Can Do It

आप खुद ही अपने समय के मालिक बन जाओ  किसी काम को करने में चाहे जितना Time लग जाए, लेकिन आप खुद से बादा करोगे कि जब तक वो काम ना हो जाए तब तक आप शांति से नहीं बैठोगे क्युकी आपकी जीवन कि डोर आप ही के पास में है अब आपको उस डोर का क्या करना हैं, ये आप ही को सोचना होगा,

दुनिया में सब के पास 24 घंटे ही होते हैं उससे 1 मिनट भी ज्यादा किसी के पास नहीं होता है जब वो लोग इन्हीं 24 घंटे में सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते है तो आप क्यों नहीं, खुद को बहाने देना बंद करो और आज से ही मेहनत करना शुरू करो और Time की कीमत्त को समझो,

Time is So Precious ये आपको भी पता होना चाहिए   

लोगों को समय की कीमत को लेकर सारे जवाब ….

हम एक भारत देश में रहते हैं यहां पर समय की वैल्यू उतनी नहीं है जितनी अपने देश के बाहर हैं, पर जिस तरीके से मॉडर्न इंडिया बन रहा है उस तरीके से टाइम की पहली भी बढ़ते जा रहे है, हम किस काम को कितने समय में करते हैं यह बहुत जरूरी हो गया है,

इस समय की कीमत अब बढ़ती जा रही है, हर कोई अपने समय का इतना प्रति बंद हो गया है, कि उसके पास अपने काम से फुर्सत ही नहीं बची है और यह बात हमारी दुनिया की और देश की असल बात है,

अभी ऐसे कई व्यक्ति हैं जिनको अपने समय की कीमत नहीं है और उनके समय की कीमत कैसे यूटिलाइज की जाए, यह हमारे लेकर द्वारा हम आपको बता रहे हैं पर इसमें नहीं इसमें हम आपको समय की कीमत बताएंगे उटिलाइज कैसे करें ये किसी और में बताएंगे।

Read More :-

समय को मैनेज करना बहुत अहम रोल होता है, आपकी लाइफ में अगर आप अपने समय को मैनेज नहीं कर पाते हैं, उसे बचा नहीं पाते हैं तो आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे आपको अपने समय की कीमत को समझना ही पड़ेगा, अब भी 90% ऐसे लोग हैं, जो अपने समय को यूटिलाइज नहीं कर पाते हैं, वह दुनिया के समय के हिसाब से चलते हैं इसीलिए वह पीछे रहते हैं और अच्छी पढ़ाई करने के बावजूद भी  वह रोजगार नहीं हासिल कर पाते है,

इसका शुद्ध मतलब है कि आप समय के हिसाब से नहीं चल पा रहे हैं, समय आप को कंट्रोल कर रहा है आप समय को पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए आप अपने काम में फेल हैं, आप अगर अपने समय को मैनेज करना सीख जाएंगे तो आप अपने काम का एक चौथाई हिस्सा यानी कि आप अपनी लाइफ में 25-40% ग्रोथ करेंगे।

आपका 40% ग्रोथ यानी कि आपकी हाफ सक्सेस तो यही हो गई बाकी 60% आप अपने आप अपनी मेहनत से करना पड़ेगा, इसमें आपका क्या लगा सिर्फ थोड़ी सी मेहनत वह आपको अपने आलस को दूर करके अपने समय को अपने नियंत्रण में लाने से ही होगा,

सफलता ऐसे ही नहीं मिल जाती कई सारी आदतों को अपनाना पड़ता है, कई सारे त्याग- बलिदान करने पड़ते हैं, तब जाके एक दिन सक्सेस मिलती है और उसे बनाए रखने में और पाने में बहुत अंतर होता है, सफलता आपको मिल जाएगी पर उसे बनाए रखना बहुत जरूरी होता है, और काफी लोग इसी में फेल हो जाते हैं, और बहुत सारा पैसा कमाने के बाद भी वे कंगाल हो जाते हैं, और वे रोड पर आ जाते हैं,

लोग मोटिवेशन चाहते हैं कुछ करने के लिए पर मोटिवेशन कहता है, तू कुछ कर तब मैं आऊं जब तक तू कुछ करेगा नहीं तेरे को प्रॉब्लम कुछ भी नहीं, तू कैसे सफर करेगा स्ट्रगल करेगा, कैसे तेरे को मोटिवेशन की जरूरत पड़ेगी,

मोटिवेशन इस बात से तो नहीं आता कि तूने एक वीडियो देखी एक लेख पढ़ा और मोटिवेशन आपके अंदर नहीं मोटिवेशन आता है कुछ करने से उसमें प्रॉब्लम स्ट्रगल करने के बाद, आप उनसे बचने के लिए एक मोटिवेशन चाहिए पड़ता है, जिसको आप प्रॉब्लम कोई मोटिवेशन मानकर उसे सॉल्व करते हैं, इस लेख में मोटिवेशन का लेवल 10% है तो 90% इसमें एक रियल नॉलेज है जो आपको एक सफल समय की कीमत करने वाला व्यक्ति बनाएगा।

समय की वैल्यू क्यों जरूरी है?

समय की वैल्यू क्यों जरूरी है? यह सब जानते ही हैं कि समय एक सीमित है समय को लोग ज्यादा फायदा कमाने के लिए ज्यादा पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लोग इन्वेस्ट करते हैं, अपने समय को और उससे अपेक्षा करते हैं  कि वह एक बेटर रिजल्ट दे, समय का उपयोग लाइफ को करियर को इजी बनाने में होता है, तरक्की हासिल करने में होती है, कुछ काम करने में समय की बहुत अहम भूमिका होती है, और समय को समझना जरूरी होता है, आप भी समझिए।

समय की कीमत कैसे पैसों से ज्यादा हैं?

समय की कीमत कैसे पैसों से ज्यादा हैं? यह जो समय है, वह कभी लौटकर नहीं आता है, एक बार निकल जाता है, तो निकल जाता है, इस देश का दुनिया का सबसे अमीर आदमी राजा इत्यादि कोई भी समय काल का एक सेकेंड कोई नहीं खरीद सकता, आप हम तो बात ही छोड़ो तो आप ही बताइए पैसों की कीमत ज्यादा हुई कि समय की,

समय अनमोल है, उसको आप कैसे भी कितने भी पैसे देकर नहीं खरीद सकते हैं, पर आप पैसे मेहनत करके कमा सकते हैं, पैसा हाथ का मिले वह आता जाता रहता है इसलिए समय और पैसे में समय का बहुत बड़ा रोल होता है और समय की कीमत ही जरूरी है, समय जरूरी है,

Read More Post:-

View Comments